उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा कटनी के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के विरुद्ध की गई शिकायत पर संघ लोक सेवा आयोग ने लिया संज्ञान गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा कटनी के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के विरुद्ध की गई शिकायत पर संघ लोक सेवा आयोग ने लिया संज्ञान गृह मंत्रालय को भेजा पत्र ढीमरखेड़ा | लोकतंत्र में प्रशासनिक एवं न्यायिक प्रणाली का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक होता है। आमजन, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता या कोई भी नागरिक जब किसी प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध गंभीर आरोपों के साथ शिकायत करता है, तो उसका निष्पक्ष परीक्षण और उस पर कार्रवाई करना शासन की जवाबदेही को दर्शाता है। ऐसा ही एक मामला उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कटनी के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर गंभीर आरोप लगाए और संबंधित दस्तावेजों के साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को शिकायत प्रस्तुत की। इस शिकायत पर UPSC ने संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। *शिकायत का मूल आधार* अभिजीत कुमार रंजन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने कटनी में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए अपने अधिकारों का अनुचित प्रयोग...