सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में हुआ हत्याकाण्ड का खुलासा ,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा पहाड़ पर पत्थर पटक कर कर दी हत्या महज 24 घंटे में पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश

 ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में हुआ हत्याकाण्ड का खुलासा ,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा पहाड़ पर पत्थर पटक कर कर दी हत्या महज 24 घंटे में पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश ढीमरखेड़ा | ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस नें इस मामले का पर्दाफास करते हुए हत्या करने वाले प्रेमी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर कों जंगल के नाले में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। युवती की शिनाख्त की गई। प्रथम दृष्टया जाँच पड़ताल करने पर यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ जिसकी बारीकी से जाँच कर परिस्थिति जन्य साक्ष्य कों एकत्रित कर हत्या के आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है आरोपी मृतिका का प्रेमी ही है । पुलिस नें बताया कि ग्राम रामपुर परासी हार के सामने जंगल पहाडी में युवती का शव मृतिका काजल कोल पिता लखन कोल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रामपुर के पहचान के रूप में की गई जिसका ग्राम रामपुर के ही सुमित उर्फ संजू कोल के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतिका काजल के

यह जनाब शराब की दुकान में क्या कर रहे हैं जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष पति द्वारा शासकीय वाहन का किया जा रहा दुरुपयोग

  यह जनाब शराब की दुकान में क्या कर रहे हैं   जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष पति द्वारा शासकीय वाहन का किया जा रहा दुरुपयोग बहोरीबंद । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष को शासकीय कार्यों में देखरेख एवं निरीक्षण के लिए शासकीय वाहन दिया गया है जिसका उपयोग जिला पंचायत अध्यक्ष को करना है एवं नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किए गए हैं किंतु यहां कटनी जिले की स्थिति कुछ भिन्न है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा के पति रमेश मेहरा शराब दुकान मे अपने करीबियों के साथ जाम छलकते नजर आ रहे हैं भला जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय वाहन का शराब की दुकान में क्या कार्य है रमेश मेहरा को शासन की गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं है इनके द्वारा जगह-जगह दबाव बनाकर अपना शौक पूरा किया जाता है वह भी शासकीय वाहन का दुरुपयोग  किया जा रहा है पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत सरपंचों के द्वारा दबी आवाज में उनके विषय में दबाव बनाकर किए जा रहे कार्यों का बखान किया जाता है किंतु रुतबा होने के कारण कोई भी सामने आने को तैयार नहीं है रमेश मेहरा शराब की दुकान से 

29 सितंबर को सांसद व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ ड्रोन तकनीक सीख कर जिले के युवा भरेंगे सपनों की उड़ान जिले को ड्रोन हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा प्रोजेक्ट पंख

 29 सितंबर को सांसद व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ ड्रोन तकनीक सीख कर जिले के युवा भरेंगे सपनों की उड़ान जिले को ड्रोन हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा प्रोजेक्ट पंख कटनी  |   जिले के युवाओं को तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिला प्रशासन एवं जिला ई-गवर्नेस सोसायटी द्वारा प्रोजेक्ट पंख का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके तहत जिले के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस लैब का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है एवं शुक्रवार 29 सितंबर को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद व्ही डी शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ कर जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक के निःशुल्क प्रशिक्षण की सौगात दी जाएगी । गौरतलब है कि विगत 04 सितंबर को प्रोजेक्ट पंख के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई थी जिसके उपरांत कलेक्टर अवि प्रसाद ने समस्त आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर प्रशिक्षण प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अमले द्वारा रिकॉर्ड समय में अत्याधुनिक ड्रोन लैब व क्लासरूम

मनरेगा अब नई उड़ान पर जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 99 प्रतिशत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज

 मनरेगा अब नई उड़ान पर जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 99 प्रतिशत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज ढीमरखेड़ा  |  नित नए प्रयोग पूरी पारदर्शिता एवं समय पर मजदूरी का हो भुगतान अधिक से अधिक श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही मिले रोजगार। इस बहु आयामी उद्देश्य की पूर्ति हेतु मनरेगा योजना अपने नवीन स्वरूप में गतिमान है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जहां वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अब तक सबसे अधिक मानवदिवस सृजन करने वाली जनपद है। इसी प्रकार एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति 99 प्रतिशत दर्ज की गई है जो अब तक जिला कटनी में सबसे अधिक है। जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य वर्तमान में मनरेगा योजनांतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सबसे अधिक हो रहे हैं। आज एन.आर.एम कार्याे में ढीमरखेड़ा 58 प्रतिशत खर्च कर प्रथम स्था न पर है। पूर्ण कार्याे के जियो टैग, विगत वर्षाे के अपूर्ण कार्याे को पूर्ण करने आदि में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में अग्रणी पंक्ति में है।आधार आधारित भुगतान (एबीपीएस) 54 हजार 200 सक्रिय श्रमिको को आधार आधारित भुगतान करते हुये जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में अव्वल स्थान पर है। निश्चित रूप से संसाधनों की न्

प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही पडी भारी चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

 प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही पडी भारी चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ढीमरखेड़ा | कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा के बाद दो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठया को संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करनें के निेर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अठया नें पी.एच.सी कन्हवारा के चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग आफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ अठया द्वारा जारी नोटिस में पी.एच.सी कन्हवारा ब्लॉक कन्हवारा मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र पटैल एवं नर्सिंग आफिसर मनीषा बर्मन द्वारा जोबीकला निवासी गर्भवती महिलाओं के हाईरिस्क में नहीं होनें के बाद भी पीएनसी के दौरान अनावश्यक रूप से जिला चिकित्सालय प्रसव हेतु रेफर किये जाना सही नहीं मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत कर

संजय सत्येंद्र पाठक के जतन के कारण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के नवीन भवन की फाइल पहुंची कलेक्ट्रेट

 संजय सत्येंद्र पाठक के जतन के कारण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के नवीन भवन की फाइल पहुंची कलेक्ट्रेट                                             ढीमरखेड़ा   |  ढीमरखेड़ा जनपद ढीमरखेड़ा भवन की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने विगत दिवस पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का ध्यान आकर्षित कराया था तो तत्काल विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पत्राचार करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद का ध्यान आकर्षित कराया बहरहाल जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के खस्ताहाल भवन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा के द्वारा फाइल जिला पंचायत कटनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास भेजा गया जिसको जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए फाइल को कलेक्टर के पास पहुंचा दिया है। वही जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे एवं जनपद सदस्यो ने पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को धन्यवाद दिया है। बहुत जल्द ही जनपद पंचायत भवन की स्वीकृति प्राप्त हों जायेगी ।

अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन

 अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन ढीमरखेड़ा | जिले मे अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किये जाने एवं उनके वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जिले स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार समिति में एस.एम.मरावी  प्रभारी सहायक संचालक, कल्पना मिश्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीहटाई, वी.एल. रोहित प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं रेखा तिवारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल जिहुली  को रखा जाकर सप्ताह में मंगलवार एवं बुधवार को कार्यालयीन समय मे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कटनी में उपस्थित रह कर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।

जिले में 1 जून से 1032.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई 152.5 मिलीमीटर अधिक बारिश

 जिले में 1 जून से 1032.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई 152.5 मिलीमीटर अधिक बारिश कटनी - कटनी जिले में इस वर्ष 1 जून से 24 सितंबर की प्रातः तक की अवधि तक कुल 1032.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान 879.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 152.5 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू.अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अलोच्य अवधि तक वर्षा मापी केंद्र कटनी में 1086.4 मिलीमीटर, रीठी में 1057.4 मिलीमीटर, बड़वारा में 1054.0 मिलीमीटर, बरही में 975.0 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 881.1 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 795.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार स्लीमनाबाद में 1251.2 मिलीमीटर एवं ढ़ीमरखेड़ा में 1156.7 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई।

*सड़कों पर गढ्ढे होने से आये दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार अंजान*

 *सड़कों पर गढ्ढे होने से आये दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार अंजान* ढीमरखेड़ा  - उमरियापान की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हें। यहाँ तीनों दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर कही न कही गड्ढे हैं।कहीं सीवरेज के गड्ढे ऊपर तो कहीं सड़कों से नीचे दिखाई देते हैं।जिससे कभी भी हादसे होते हैं।उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग पर नीचे तरफ तीन बड़े और गहरे गढ्ढे हैं। यहाँ से 24 घंटों आवागमन जारी रहता। बड़े वाहन आने पर दो -चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती हैं। गढ्ढे में पानी भरा होने से कई बार दो पहिया वाहन चालक गढ्ढे में घुसकर चोटिल हो जाते है। लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और एमपीआरडीसी के अधिकारियों को इस ओर अवगत कराया। लेकिन सड़क पर गढ्ढे बढ़ते जा रहे हैं। जिससे यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा नहीं कि इस मार्ग से अधिकारियों का आवागमन नही होता हो,फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है।  *उमरियापान से कटनी मार्ग की स्थिति खराब* इसी प्रकार उमरियापान से कटनी मार्ग पर भी कई जगह गढ्ढे हैं। सिहोरा मार्ग की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है। इस मार्ग पर

नाबालिक बालक की अहमदाबाद गुजरात से की गई दस्तयाबी।

 नाबालिक बालक की अहमदाबाद गुजरात से की गई दस्तयाबी। ढीमरखेड़ा ।  पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की पतासाजी कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने आदेशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया  एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर नाबालिक बालक की दस्तयाबी हेतु अहमदाबाद गुजरात भेज कर नाबालिक बालक अभिषेक कुमार पनिका को दस्तयाब कराया गया । थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि दिनांक 07.07.23 को प्रार्थी शंकर लाल पनिका पिता वृन्दावन पनिका उम्र 40 साल निवासी ग्राम कटरा का उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 05.07.23 को इसका लड़का अभिषेक पनिका उम्र 14 साल का घर से बिना बताये कही चला गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेडा में अपराध क्रमांक 311/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर नाबालिक बालक की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास किये गये जिसे दिनांक 24.09.23 को अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर वापस लाया गय

देश ने किया नारी शक्ति को वंदन मोदी जी का अभिनंदन नारी शक्ति वंदन अधनियम लोकसभा-विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण

 देश ने किया नारी शक्ति को वंदन मोदी जी का अभिनंदन नारी शक्ति वंदन अधनियम   लोकसभा-विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण

पटवारी राजभान बर्खास्त

  पटवारी राजभान बर्खास्त कटनी । कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अधिकारियों को समय-समय पर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के दिए गए निर्देश के पालन में विजयराघवगढ़ के अनुभागीयअधिकारी राजस्व ने रिश्वत लेते ट्रेप होने पर निलंबित किए गए पटवारी राजभान त्रिपाठी को अब पटवारी पद से पदच्युत ( डिसमिस) बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। बर्खास्त पटवारी राजभान त्रिपाठी को लोकायुक्त जबलपुर द्वारा रिश्वत लेते हुए ट्रेप होने के बाद विशेष न्यायालय में चालान पेश किए जाने पर 14 नवंबर 2017 को विजयराघवगढ के एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था । इसके बाद आरोप प्रमाणित होने पर विशेष न्यायालय द्वारा निलंबित पटवारी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 4 हजार रूपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया और निर्देशित किया गया कि अभियुक्त द्वारा अर्थ दंड की राशि अदा करने में व्यतिक्रम करने की दशा में 6 माह का सश्रम कारावास भुगतना होगा ,तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 4हजार रूपये के अर्थ दंड से दंडित किया गया।   इस स्थिति में मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के शासकीय से

पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण में सरपंच कैलाश चन्द्र जैन को सदस्य बनाये जाने से क्षेत्र में हर्ष

 पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण में सरपंच कैलाश चन्द्र जैन को सदस्य बनाये जाने से क्षेत्र में हर्ष  ढीमरखेड़ा -  कटनी कलेक्टर ने विगत दिवस  पिछला वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण की जिला समिती की घोषणा की जिसमें सांसद , विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है  । जिले के वरिष्ठ पद में सरपंच कैलाश चन्द्र जैन को भी पिछला वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण में सदस्य बनाये जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है । जिला के सभी जैन समाज के लोगों ने कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद का बहुत - बहुत आभार व्यक्त किया है ।

ग्राम पिपरिया शुक्ल में हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

  ग्राम पिपरिया शुक्ल में हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ढीमरखेड़ा |  ग्राम पिपरिया शुक्ल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सिविल न्यायालय ढीमरखेड़ा के न्यायाधीश रमाकांत भारके द्वारा ग्राम वासियों को महत्वपूर्ण कानून की जानकारियां दी जिसमें पॉक्सो एक्ट , घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम महिलाओं एवं अवयस्क बच्चों के भरण पोषण के संबंध में कानूनी स्थिति ग्रामीण व्यक्तियों के जमीनाे के सीमांकन संबंधी विवादों, जमीन प्लॉट क्रय करने के संबंध में क्रेता की सावधानी संबंधी बातें मोटरयान अधिनियम के संबंध में नियमों के बारे में तथा दुर्घटना दावों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया, जैसे नमकीन व्यंजनों में बिना नमक के व्यंजन स्वादहीन रहते हैं इसी तरह व्यक्तियों नागरिकों के जीवन में बिना कानून के समझे जीवन अर्थहीन है। शिविर में सरपंच सुषमा उरमलिया, रोजगार सहायक सचिव अजय कोरी,अधिवक्ता राजेश प्यासी, अटल बिहारी बाजपेई, अवधेश असाटी, राजेश उरमलिया, मनमोहन मिश्रा, नायब नाजिर, हरिश्चंद्र उरमलिया आदि लोगों की उपस्थिति रही।

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों को दी सौगातें* *कोटवारों के मानदेय में हर साल ₹500 की होगी वृद्धि*

 *ब्रेकिंग* *मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटवारों को दी सौगातें* *कोटवारों के मानदेय में हर साल ₹500 की होगी वृद्धि* *ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹8,000 किया गया* *तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 व साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹600 से बढ़ाकर ₹1200 किया* *10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय ₹1000 दिया जाएगा* *कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई नही होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता* *हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा*

नव साक्षरता परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को ढीमरखेड़ा में 3157 निरक्षर व्यक्ति लेंगे हिस्सा

 नव साक्षरता परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को  ढीमरखेड़ा में 3157 निरक्षर व्यक्ति लेंगे हिस्सा ढीमरखेड़ा । भारत सरकार कि अति महत्वपूर्ण नवभारत साक्षरता योजना के अंतर्गत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया के मार्गदर्शन मे ढीमरखेड़ा विकासखंड के पंजीकृत निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए 205 सामाजिक चेतना केंद्रों मे रविवार 24 सितंबर को परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें ढीमरखेड़ा के नौ जनशिक्षा केंद्रों के करीब 3157 महिला पुरुष भाग लेंगे। परीक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए विकासखंड साक्षरता समन्वयक अनिल दुबे ने बताया की इस परीक्षा का मूल उद्देश्य यह है कि हमारे गांव मजरो टोलो मे निवासरत महिला पुरुष बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मे दक्ष हो सकें,जिसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी गाँवो मे सामाजिक जन चेतना केन्द्रो कि स्थापना कर लोगो को प्रेरित किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के सदस्यों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,शिक्षकों एवं विद्यायलीन बच्चों से उनके घर के आस-पास रहने वाले निरक्षरों को परीक्षा में अन

पोड़ी खुर्द में किया पौधारोपण, बबीता शाह ने वृक्ष को बताया बेटा

 पोड़ी खुर्द में किया पौधारोपण, बबीता शाह ने वृक्ष को बताया बेटा   ढीमरखेड़ा -  तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोड़ी खुर्द द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पर्यावरण को संतुलित रखने में सबसे ज्यादा महत्व पेड़ - पौधों का है। मानव को जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण आक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है। जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल ने बताया कि मानव जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प ले।पेड़ व पौधे वातावरण में फैलने वाले प्रदूषण को न सिर्फ रोकने में ही सहायक होते बल्कि इसके पत्ते प्रदूषण को अवशोषित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे कई पौधे हैं जो घरों में गमलों में रहकर भी वातावरण के प्रदूषण को अपने अंदर अवशोषित कर आक्सीजन में बदल देते हैं। जिसमें जन अभियान परिषद जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल,विकासखंड समन्वयक बबीता शाह, समाजसेवी ब्रजेश पटैल, सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया,प्रदीप चौरसिया,विकास हल्दकार, राहुल पाण्डेय , प्रस्फुटन समिति के अखिलेश सोनी, बिहारी विश्वकर्मा, सचिव रमेश पटैल,शिक्षक राजकुमार पटै

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का उमरिया पान नगर आगमन हुआ*

 *बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का उमरिया पान नगर आगमन हुआ* ढीमरखेड़ा।  बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार शाम को उमरियापान पहुंची इस यात्रा में बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए । यह यात्रा उमरियापान नगर के प्रमुख मार्गों से यात्रा निकाली गई जिसका लोगों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।  झंडा चौक, न्यू बस स्टैंड, आजाद चौक, खेर माता मंदिर पहुंची पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण कर यात्रा को स्लीमनाबाद के लिए प्रस्थान किया गया ।  प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा नगर और गांवों तक निकाली जा रही है इस यात्रा का उद्देश्य यह यात्रा श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के संकल्प को 500 वर्षों तक संघर्ष करने और ऐतिहासिक विजय  की यात्रा  है ही, 5 सदियों में हिंदुत्व की सबसे बड़ी विजय की यात्रा है, यह हमारा परम् सौभाग्य अवश्य है, जो हम प्रभु का मंदिर अपने आंखों से बनते देख रहे है । और हिंदू समाज पर हिंदुओं की रैली पर हिंदुओं के आयोजन पर जो हमले हो रहे हैं ।उसके विरोध स्वरूप बजरंग दल द्वारा हिंदू समाज और हिंदू युवाओं शौर्य का जागरण हो इस उद्देश्य से यह यात्रा निक

खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी ने ग्राम पंचायत में लगे आरोप बताए निराधार

 खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी ने ग्राम पंचायत में लगे आरोप बताए निराधार उमरियापान |  जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमतरा में जो आरोप लगाए थे । उसको सरपंच पुष्पा बाई कोरी ने निराधार बताया है। खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी ने बताया  कि खमतरा में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं। इसी तारतम्य में बताया गया कि ग्राम में स्वच्छता का माहौल रहता है। वही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास के फार्म भी भरे जा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीण जनता में खुशी की लहर है। विकास कार्य में सरपंच की नजर लगातार बनी रहती है जिससे ग्राम का लगातार विकास हो रहा है। सरपंच ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण मेरी झूठी शिकायत आए दिन करते हैं जिस कारण से में ग्राम का विकास नहीं कर पा रही हूं ।

छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने पर वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को कलेक्टर ने दिया शो कॉज नोटिस छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने कराया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

 छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने पर वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को कलेक्टर ने दिया शो कॉज नोटिस  छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने कराया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण ढीमरखेड़ा । कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीनों को ही 3 दिवस के भीतर अपना अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जवाब प्रस्तुत न करने अथवा संतोषप्रद जबाब न मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी है। *छात्रा की गोपनीय शिकायत पर कलेक्टर ने की तत्काल कार्यवाही* गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की एक छात्रा ने कलेक्टर श्री प्रसाद को उनके व्हाट्सएप पर एक गोपनीय शिकायत भेजते हुए छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण की मांग की। जिस पर तत्काल ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेती और

जनसेवा मित्र रत्नेश पटैल द्वारा महिला चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के विषय मे अवगत कराया

 जनसेवा मित्र रत्नेश पटैल द्वारा महिला चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के विषय मे अवगत कराया ढीमरखेड़ा - जनसेवा मित्र रत्नेश पटैल के द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी दी जा रही है। चौपाल लगाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं। वही जनसेवा मित्र रत्नेश पटैल के द्वारा घर - घर जाकर किस हितग्राही को योजना का लाभ मिला है किसको नहीं मिला इसके विषय में जानकारी अवगत की जा रही है। गौरतलब है कि जिसको योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं उसके विषय में उच्च - अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है ताकि योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले।मध्य प्रदेश में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुटे हुए हैं। इसी के चलते सीएम शिवराज ने जनसेवा मित्रों की तादाद में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। स्वतंत्रता दिवस भाषण में सीएम ने प्रदेश के हर 50 परिवार पर एक जनसेवा मित्र तैनात करने की बात कही है। उनका कहना है कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करने वाले यह जनसेवा मित्र हर आम इंसान तक योजना

कुशल मजदूरों के नाम पर उपयंत्री ने किया घोटाला लाखों रूपये का घोटाला सामने आने पर बनाई जांच समिति, फिर डाल दिया ठंडे बस्ते में तत्कालिक उपयंत्री दीपक तिवारी का कारनामा घोटाला हुआ उजागर तो उमरिया जिले में करवाया स्थानांतरण

 रिपोर्टर - सतीश चौरसिया  6266 382 801 कुशल मजदूरों के नाम पर उपयंत्री ने किया घोटाला लाखों रूपये का घोटाला सामने आने पर बनाई जांच समिति, फिर डाल दिया ठंडे बस्ते में  तत्कालिक उपयंत्री दीपक तिवारी का कारनामा  घोटाला हुआ उजागर तो उमरिया जिले में करवाया स्थानांतरण  उमरियापान  ।  ढीमरखेड़ा जनपद में पदस्थ रहे तत्कालीन उपयंत्री दीपक तिवारी के कारनामें जगजाहिर रहे है और जब से उनकी पदस्थापना ढीमरखेड़ा जनपद में की गई थी तब से उनके द्वारा  व्यापक पैमाने पर पंचायतों के साथ मिलकर कुशल मजदूरों के नाम पर घोटाला किया गया था। सूत्रों ने बताया कि ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत खंदवारा, ठिर्री, सगौना, बांध, पाली, जिर्री, पिण्डरई सहित कुछ अन्य पंचायतें तत्कालीन उपयंत्री दीपक तिवारी को प्रभार सौंपा गया था। लिहाजा बिना सरपंचों की अनुमति के उपयंत्री दीपक तिवारी के द्वारा कुशल मजदूरों के नाम पर फर्जी भुगतान करवाये गये और यह क्रम कई वर्षों तक चलता रहा। लिहाजा व्यापक पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार जैसे ही उजागर हुआ और इस संबंध में तत्कालीन सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा विनोद पांडे को शिकायत दी गई जिसमें अनियमित्ता पाते हु

अतिथि शिक्षकों ने बड़वारा भाजपा कार्यसमिति से पधारे पदाधिकारियों से बताई अपनी पीड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 अतिथि शिक्षकों ने बड़वारा भाजपा  कार्यसमिति से पधारे पदाधिकारियों से बताई अपनी पीड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ढीमरखेड़ा -  विधानसभा का चुनावी दौर चल रहा हैं, जिसको लेकर समस्त विभाग के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को अपनी पीड़ा से अवगत करा रहे हैं। बहरहाल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए महापंचायत बुलाकर कर्मचारियों की पीड़ा को अवसर में बदल रहे हैं। इसी तारतम्य में श्री चौहान के द्वारा घोषणाएं तो अनेको की जाती हैं पर घोषणा,  घोषणा बनकर रह जाती हैं।  मुख्यमंत्री का झुनझुना लाल परेड ग्राउंड में बुलवाकर अतिथि शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों घोषणा की लेकिन जो घोषणा कि गई उनमें से कुछ घोषणा पर अमल किया गया बाकि कि घोषणा, घोषणा रह गई। वही अतिथि शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि वेतन वृद्धि के लिए आदेश आ गया है। बहरहाल श्री चौहान के द्वारा यह भी कहां गया था कि जो जहां पदस्थ हैं वह वही पदस्थ रहेगा पर यह घोषणा पर अमल नहीं किया गया बल्कि मुख्यमंत्री ने इसमें झुनझुना दे दिया। वही

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला - कार्यवाहक अज्जू सोनी की छवि किसी मसीहा से कम नहीं

  श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला - कार्यवाहक अज्जू सोनी की छवि किसी मसीहा से कम नहीं ढीमरखेड़ा - गरीबी बन गई तश्हीर का सबब आमिर, जिसे भी देखो हमारी मिसाल देता है, शीर्षक पढ़कर दंग मत होना यह कहानी हैं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला - कार्यवाहक अज्जू सोनी की। जिसने ढीमरखेड़ा में बस नहीं जिले में भी पत्रकारिता का लोहा मनवा दिया। गरीब हों या अमीर हों किसी भी तबके का मुद्दा हों सबसे पहले पहुंचकर समाचार पत्रो के माध्यम से उच्च - अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करके न्याय दिलाने मे विशेष भूमिका निभाते हैं, कहां तो यहां तक जाता हैं कि इनकी वाकपटुता से बड़े से बड़े मंत्री कांप उठे हैं। ब्राह्मण समाज की पीड़ा जब जिला - कार्यवाहक अज्जू सोनी ने सुनी तो आगे आकर बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया और बोला कि ब्राह्मण जाति तो हिंदू धर्म में पूज्यनीय हैं। अगर कांग्रेस प्रतिनिधि के द्वारा इस तरफ की घटनाकारित की गई हैं तो इस मुद्दा को उठाया जायेगा तो कांग्रेस विधायक आगे आकर अपने प्रतिनिधि को पद से पृथक कर दिया। इसी तारतम्य में जब भाजपा के प्रभारी मंत्री का आगमन करौदी हुआ तो ध्यान आकर्षित करवाया गया तो प्रभारी मंत्री भी इस

सिलौड़ी मंडलम् अध्यक्ष पंडित रवि अवस्थी ने ग्राम दशरमन में प्रतिदिन साफ - सफाई के लिए 4 कर्मचारियों कि की मांग

  सिलौड़ी मंडलम् अध्यक्ष पंडित रवि अवस्थी ने ग्राम दशरमन में प्रतिदिन साफ - सफाई के लिए 4 कर्मचारियों कि की मांग ढीमरखेड़ा - जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दशरमन में गंदगी का अम्बार लगा रहता हैं जिसको देखते हुए सिलौड़ी मंडलम् अध्यक्ष पंडित रवि अवस्थी ने प्रतिदिन साफ - सफाई के लिए 4 कर्मचारियों कि की मांग। वही श्री अवस्थी जी के द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मचारी की संख्या एक हैं जिसके कारण गंदगी का अम्बार लगा रहता हैं बहरहाल अगर सफाई कर्मचारियों की संख्या 4 कर दी जाए तो जो गंदगी का अम्बार लगा हुआ है वो सफाई में बदल जायेगा। सिलौड़ी क्षेत्र की छोटी बड़ी घटनाओं को देखते हुए पंडित रवि अवस्थी समाज से जुड़े हुए व्यक्ति हैं , और हमेशा मदद के लिए लोगों की आगे रहते हैं। इसी तारतम्य में एक जन - आवाज ग्राम पंचायत दशरमन की भी उठाई गई। कहना तो यहां तक चाहिए कि जो कार्य आज तक जनप्रतिनिधी नहीं कर पाये वो पंडित रवि अवस्थी ने किया हैं समाज के लिए समर्पित नाम हैं रवि अवस्थी जिसकी गरिमा ऐसी कि कोई भी समस्या हों उसको अपनी समस्या समझकर हल निकाल लेते हैं।

कटनी जीआरपी टीआई अरूणा वाहने का हुआ सम्मान

  कटनी जीआरपी टीआई अरूणा वाहने का हुआ सम्मान    ढीमरखेड़ा - कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा जब से पदभार संभाला गया है। तब से लगातार अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों पर लगातार कार्यवाही,लगातार अपने क्षेत्र की सर्चिंग, रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण और स्टेशन की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को भी लगातार सुधारा जा रहा है। अरुणा वाहने के इस तरह की कार्यप्रणाली की कटनी व्यापारी संघ ने प्रशंसा किया है और और इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज शाम 6 बजे जीआरपी थाना कटनी में व्यापारी संघ द्वारा अरुणा वाहने का सम्मान किया गया है। व्यापारियों ने अपने उद्बोधन में कहा है कि जीआरपी टीआई द्वारा लगातार व्यवस्थाओ को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और उनसे अपेक्षा भी है कि आगे भी इसी तरह के काम वह करते रहेंगे। अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी जीआरपी पुलिस को काम करना होगा। क्योंकि थाने के सामने यातायात की बहुत बिगड़ी हुई व्यवस्था है और इस व्यवस्था को दुरुस्त करना अनिवार्य है। व्यापारी ने कहा कि पूर्व और वर्तमान में रेलवे स्टेशन के आजू-बाजू के क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से बहुत ज्

ढीमरखेड़ा क्षेत्र की नेतागिरी शून्य, जनता दर - दर भटक रही

  ढीमरखेड़ा क्षेत्र की नेतागिरी शून्य, जनता दर - दर भटक रही ढीमरखेड़ा -  तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा में जनता दर - दर भटक रही हैं। जो एक बार जनप्रतिनिधी बन जाता हैं वह केवल अपनी जेब भरता हैं बनने के पहले अनेकों वादे किए जाते हैं, लेकिन बनने के बाद वादे - वादे रह जाते हैं। स्वतंत्रता संग्राम के समय नेताओं ने फटी कमीज़ पहनकर जनता के हित में अनेकों काम किए लेकिन आज के नेता केवल अपने बारे में सोचते हैं। अगर कोई गरीब व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त करके किसी पद में पदस्थ होना चाहता हैं तो उस गरीब को पद में पदस्थ होने के लिए अनेकों जतन करने पड़ते हैं और चाहे पूरी योग्यता रखते हुए भी पद में पदस्थ ना हों पाए। वोट मांगने के लिए जनता के साथ नीचे बैठ जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधी बनते ही  बात करने के लिए अनेकों बार फोन लगाना पड़ता हैं  जिसके कारण जनता परेशान रहती हैं बहरहाल पांच वर्षों तक राजा की तरह जीवन जीते हैं चुनाव आते ही क्षेत्र में भ्रमण करने लगते हैं जनप्रतिनिधी बनते ही क्षेत्र से नदारद हों जाते हैं।  हर विभाग में भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई हैं  अगर जनता को अपना काम किसी भी विभाग से करवाना हैं तो पह

बजरंग दल ने विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस उमरिया पान में मनाया गया

 बजरंग दल ने विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस उमरिया पान में मनाया गया ढीमरखेड़ा -  उमरियापान नगर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस   मनाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण गुप्ता तथा कार्यक्रम संचालन प्रखंड मंत्री अरविंद गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना एवं हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना हैं। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार, प्रखंड मंत्री अरविंद गुप्ता, सह मंत्री पंकज तिवारी, धर्मेंद्र बर्मन,सह संयोजक गजराज सिंह ठाकुर, राकेश बर्मन, नगर अध्यक्ष अमन यादव,आकाश बंशकार, विकास बर्मन, अंकित बर्मन, अमन बर्मन, एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

नहीं चाहिये नगर परिषद का तमगा, ग्राम पंचायत में ही खुश चारों पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने लिखित में पेश की आपत्ति ग्रामीणों में रोष व्याप्त, टैक्स चुकाने की सताने लगी चिंता

 नहीं चाहिये नगर परिषद का तमगा, ग्राम पंचायत में ही खुश  चारों पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने लिखित में पेश की आपत्ति  ग्रामीणों में रोष व्याप्त, टैक्स चुकाने की सताने लगी चिंता ढीमरखेड़ा - ग्राम पंचायत उमरियापान, ग्राम पंचायत पचपेढ़ी, ग्राम पंचायत बरौदा और ग्राम पंचायत बम्हनी को मिलाकर उमरियापान को नगर परिषद  बनाने की प्रक्रिया चल रही है और विगत दिवस जब कलेक्टर द्वारा नगर परिषद बनाने राजपत्र में प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने संबंधी पत्र जारी किया गया और इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित ग्रामों के व्यक्तियों से आपत्ति/सुझाव मांगे गये है। लिहाजा इसी तारतम्य में उक्त प्रभावित होने वाली चारों पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों के द्वारा कटनी कलेक्टर ऑफिस में जाकर लिखित आपत्ति विस्तृत रूप से पेश की गई। कुछ नेताओं के इशारे पर चल रही प्रक्रिया  सूत्रों ने बताया कि मात्र कुछ नेताओं के इशारे पर उक्त पूरी प्रक्रिया चल रही है । इस संबंध में जो भी आंकड़े प्रशासन के समक्ष पेश किये गये है वह फर्जी और बनावटी तथ्यों के आधार पर पेश किये गये है और कालम नम्बर 14 में पंचायतों

ड्रोन प्रशिक्षण देकर युुवाओं के हौसलों को उड़ान देने की पहल करने वाला कटनी देश का पहला जिला प्रोजेक्ट पंख से कटनी के युवा ड्रोन तकनीक में होंगे सिद्धहस्त जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक में दक्ष करने कलेक्टर अवि प्रसाद का अभिनव नवाचार है प्रोजेक्ट पंख

 ड्रोन प्रशिक्षण देकर युुवाओं के हौसलों को उड़ान देने की पहल करने वाला कटनी देश का पहला जिला प्रोजेक्ट पंख से कटनी के युवा ड्रोन तकनीक में होंगे सिद्धहस्त जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक में दक्ष करने कलेक्टर अवि प्रसाद का अभिनव नवाचार है प्रोजेक्ट पंख   ढीमरखेड़ा -  दुनिया भर में ड्रोन तकनीक के उपयोग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कटनी जिले ने भी ड्रोन तकनीक के अभिनव नवाचार को अपनाकर युवाओं के लिए सृजन और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से भविष्य निर्माण के लिए प्रोजेक्ट पंख के तहत जिले के युवाओं को ड्रोन के विविध उपयोगों एवं तकनीकी कौशल का आधारभूत प्रशिक्षण देकर तकनीक की मुख्य धारा मे जोड़ने की अनूठी पहल की है। कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिले में लागू होने जा रहे प्रोजेक्ट पंख से युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में नई और ऊॅंची उडान का हौसला मिलेगा । कटनी जिले को ड्रोन सेक्टर में प्रशिक्षित मानव संसाधन का हब बनाने की दिशा में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किया जा रहा यह अभिनव प्रयास है। ऐसा करने वाला कटनी प्रदेश ही बल्कि नहीं देश का संभवतः पहला जिला है। जहां जिला खनिज प्रतिष्ठान और ई- गवर्

भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणाए। अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि

  भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणाए।  अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।  अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि   ढीमरखेड़ा -   वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय  वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय  वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा  अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा।  शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।  उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे ।