सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

💥ब्रेकिंग न्यूज़💥 💥बड़ी घटना💥 अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, हादसे में मां बेटी की मौत दो अन्य राहगीर घायल,रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मगरधा में देर शाम हुई हृदय विदारक घटना, ग्राम में चारों तरफ फैला मातम।

 💥ब्रेकिंग न्यूज़💥 💥बड़ी घटना💥  अनियंत्रित डंपर घर में घुसा,  हादसे में मां बेटी की मौत दो अन्य राहगीर घायल,रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मगरधा में देर शाम हुई हृदय विदारक घटना, ग्राम में चारों तरफ फैला मातम।

रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला

 रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय हो रहे शासकीय निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है, अभी खेल मैदान के निर्माण कार्य अनियमितताओं का मसाला लगाने का मामला प्रकाश में आया ही था कि दूसरा मामला पोस्टमार्टम हाउस का सामने आ गया है। जहां ठेकेदार द्वारा रेत में डस्ट मिलाकर पोस्टमार्टम हाउस का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट भी लगाई जा रही है। देखा गया कि पहले से बनी बाउंड्री वॉल में छपाई कर नया करने का भी किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि उक्त निर्माण कार्य किस मद से, कितने रूपयों की राशि से और निर्माण कार्य कर कौन रहा इसका अता-पता भी किसी को नहीं है। निर्माण एजेंसी से मौके पर जानकारी दर्शाता बोर्ड तक नहीं लगाया है। ताकि मनमानी करने में खुली छूट मिली रहे।

अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा

 अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा कटनी | ग्राम पहाड़ी निवार में शारदा चौक मुख्य मार्ग मिडिल स्कूल के पास एक बछड़े को किसी अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मारी गई। लिहाजा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल है और चलने फिरने में असमर्थ है। वाहन चालको के द्वारा ऐसा वाहन चलाया जाता हैं कि बेजुबान जानवर आएं दिन मौत के घाट उतर रहे हैं। स्मरण रहे कि यह कोई पहली घटना सड़क पर नहीं हुई बल्कि इसके पूर्व भी अनेकों बार यदा कदा जानकारियां सड़क में गायों के खत्म होने की या कहे बेजुबान जानवरो की आती रहती हैं। वही ताजा मामला निवार का सामने निकल के आ रहा हैं जहां एक बछड़ा घायल अवस्था में पड़ा हुआ हैं। ये बेजुबान जानवर तो बोल नहीं सकते पर इनकी मदद के लिए शासन प्रशासन या कहे समाजसेवियो को आगे आना चाहिए ताकि दर्द से कराह रहे बछड़े को उचित उपचार मिल सकें।

सेल्समैन हल्के राम सैनी के द्वारा राशन के वितरण में की जाती हैं घोर लापरवाही

 सेल्समैन हल्के राम सैनी के द्वारा राशन के वितरण में की जाती हैं घोर लापरवाही उमरियापान |  सहकारिता विभाग में नौकरी कर रहे सेल्समैनो की अगर मशीन चैक की जाएं तो कई कारनामों से पर्दा उठेगा। सेल्समैन हल्केराम सैनी की घोर लापरवाही को मशीन बयां कर रही हैं। फिंगर लगवाकर राशन की काला - बाजारी इनके द्वारा जमकर की जाती हैं। इनकी अनेकों बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारी इनके ऊपर कार्यवाही नहीं बल्कि अपनी कृपा बरसाते हैं। इनके द्वारा नमक का वितरण नहीं किया जाता जिसका कुछ समय पूर्व वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हल्केराम सैनी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। दो माह के फिंगर लगवाकर एक माह का राशन इनके द्वारा बाटा जाता हैं। इनकी पहुंच का पता इसी बात से लगाया जाता हैं कि अनेकों जगह में खरीदी प्रभारी के दायित्व में रहे लेकिन कभी ये केंद्र नहीं गए ऐसा लग रहा था मानों जैसे इनको पता ही नहीं हैं कि ये केंद्र प्रभारी हैं। खरीदी की कमान बिचौलियां के हाथ थी। खरीदी केंद्रों में सबसे ज्यादा नज़र अधिकारियों की बनी रहती हैं लेकिन खरीदी प्रभारी हल्केराम सैनी कुछ भी करे अधिकारियों को मतलब नहीं था अब सोचा जा सकता हैं कि क

विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर की जाती हैं राशन की काला - बाजारी

 विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर की जाती हैं राशन की काला - बाजारी ढीमरखेड़ा | सहकारी समिति खमतरा के अंतर्गत आने वाली उचित मूल्य दुकान पूर्व में देवरी - मारवाडी में पदस्थ विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर काला - बाजारी की गई हैं। जब तक देवरी - मारवाडी में पदस्थ रहे तो ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत की जाती थी। लिहाजा अधिकारियों के द्वारा शिकायत को नज़र- अंदाज़ कर दिया जाता था। वहीं ग्रामीणों के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से राशन का वितरण किया जाता हैं। जब विक्रेता मुकेश तिवारी को लगा कि माजरा यहां बिगड़ सकता हैं तो तत्काल उचित मूल्य दुकान देवरी - मारवाडी से स्थानांतरण बिचुआ करवा लिया गया। जब मुकेश तिवारी देवरी - मारवाडी में पदस्थ थे तो नमक का वितरण तो किया ही नहीं जाता था और तो और दो माह की जगह पर एक माह का राशन वितरण किया जाता था। साजिश के तहत फिंगर लगवाकर राशन की हेरा - फेरी की जाती थी। सूत्रों की माने तो इनको नौकरी से कोई मतलब नहीं है फोन से इनकी नौकरी का कार्य चलता है। *ईओडब्ल्यू की हो जांच तो संपत्ति से उठेगा पर्दा* जब मुकेश तिवारी

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर कुंआ ग्राम राममय हों गया

  अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर कुंआ ग्राम राममय हों गया  बहोरीबंद | 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे जिला कटनी की जनपद पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं के हनुमान ताल मोहल्ले के हनुमान मंदिर एवं खेरमाई के स्थान पर सुबह राम धुन एवं दोपहर 12:00 बजे से सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया है समस्त ग्राम - वासियों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण करें एवं धर्म लाभ लें । लिहाज़ा  शेषनाग धाम कुआ के राम जानकी मंदिर  में सुंदरकांड पाठ का आयोजन 17 तारीख से 22 तारीख तक  प्रतिदिन किया जा रहा है 22 तारीख को सुबह रामधुन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएंगा । प्रभात फेरी के उपरांत भंडारे का आयोजन होना हैं। क्षेत्रवासियों एवं ग्राम - वासियों से अनुरोध है कि शेषनाग धाम मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद प्राप्त करें   रिपोर्टर पारस गुप्ता

किराना व्यवसायी राजू गुप्ता का निधन

  किराना व्यवसायी राजू गुप्ता का निधन ढीमरखेड़ा | हरिओम किराना स्टोर्स उमरियापान के संचालक राजू गुप्ता का 50 वर्ष की उम्र में अस्वस्थता के चलते जबलपुर में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।

दिवंगत अतिथि शिक्षक सुरेश पटैल को शिक्षकों ने दी आर्थिक सहायता

 दिवंगत अतिथि शिक्षक सुरेश पटैल को शिक्षकों ने दी आर्थिक सहायता  ढीमरखेड़ा | अगर किसी परिवार का मुखिया या सारे परिवार का पालन - हार अगर खत्म हों जाए तो मानों सारा परिवार एक अनाथ की भांति हों जाता हैं। ग्राम हरदी (उमरियापान) निवासी नमई राम पटैल का वह कमाऊ  सपूत जो बचपन से ही पढ़ाई लिखाई मे दक्ष था,जिसके मन मे देश समाज के लिए कुछ करने का जज्बा था जुनून था,किन्तु कहते है ना होता वही है जो ईश्वर को मंजूर होता हैं। दिवंगत सुरेश पटैल आर्थिक तंगी के बावजूद नियमित बीएससी की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की और नौकरी की तलाश मे जुट गया असफल होने पर बिना झिझक संकोच के सुरेश ने सब्जी का व्यापार शुरु किया । किन्तु शैक्षणिक कार्यो के शौक़ीन सुरेश ने शिक्षा को सर्वोपरी मानते हुए शासकीय माध्यमिक शाला बरेली से अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने की शुरुआत की,वर्तमान मे वो शास.माध्यमिक शाला करौदी मे अपनी सेवाएं दे रहे थे। विगत दिनों सुरेश पटैल अपनी रिश्तेदारी से वापिस घर आते वक्त ट्रक की चपेट मे आ गये जिसके कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।श्री पटैल की मौत की खबर सुनते ही समस्त शिक्षक समाज मे शोक छा गया

अवैध वसूली कर रही जुहला यातायात चौकी प्रभारी और स्टाफ को भाजपा नेत्री ने जमकर फटकारा पूरे कागजात दिखाने पर भी चौकी प्रभारी ने कहा - साइड में नंबर नहीं है चालान होगा भाजपा नेत्री ने कहा- कार्यवाही करिए, उसकी प्रति दीजिए, तो चौकी प्रभारी बदलने लगी रंग, अंततः बिना कार्यवाही छोड़ी गाड़ी

 अवैध वसूली कर रही जुहला यातायात चौकी प्रभारी और स्टाफ को भाजपा नेत्री ने जमकर फटकारा पूरे कागजात दिखाने पर भी चौकी प्रभारी ने कहा - साइड में नंबर नहीं है चालान होगा  भाजपा नेत्री ने कहा- कार्यवाही करिए, उसकी प्रति दीजिए, तो चौकी प्रभारी बदलने लगी रंग, अंततः बिना कार्यवाही छोड़ी गाड़ी कटनी l एसपी रंजन कहते हैं कि- यातायात चौकी जुहला  जनता की सुविधा के लिए बनी है और हालात यह है कि एक माह में पहले ट्रक बस संचालकों ने इसे पुलिस की अवैध वसूली चौकी कहा फिर लोजपा और कांग्रेस नेताओं ने चौकी प्रभारी मोनिका खडसे के नेतृत्व में चल रही अवैध वसूली की कठोर निंदा की, और दो दिन पहले अब भाजपानेत्री तथा पूर्व पार्षद मीनू बनर्जी ने यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खड़से को अवैध वसूली पर जमकर फटकारा और मोनिका खडसे को वसूली के लिए रोकी गई लोडर गाड़ी को छोड़ना पड़ा और चालक के हाथों यह विनती संदेश भी भेजना पड़ा कि- प्लीज वीडियो वायरल मत करना l पुलिस अफसरों की विशेष विश्वासपात्र सूबेदार मोनिका खड़से जब से भवन विहीन जुहला यातायात चौकी की प्रभारी बनी हुई है तभी से वाहनों से जबरिया वसूली का अभियान इतनी निडरता से किया ज

डीएलएड की फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, 6 शिक्षकों पर गिरी गाज

 डीएलएड की फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, 6 शिक्षकों पर गिरी गाज ढीमरखेड़ा | इनकी पहली पोस्टिंग जिले हुई थी। लेकिन एक साल के अंदर तीन टीचर को गृह जिला ट्रांसफर करा लिया था।जबकि तीन टीचर का ट्रांसफर किसी कारण नहीं हो सका था। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में प्रकाश में आया है।दरअसल,दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ। फर्जी अंकसूची कर्नाटक राज्य के मैसूर ओपन विश्वविद्यालय में बनाई गई थी।इस फर्जीवाड़े में टीचरों ने न केवल डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाई है, बल्कि विश्ववविद्यालय से जो सत्यापन मांगा गया था।उस पत्र को भी फर्जी रूप से बनाकर पेश कर दिया था। खुलासा होने के बाद न केवल टीचरों की सेवा समाप्ति की गई है, बल्कि उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया गया है। तीन टीचर ने गृह जिले में ट्रांसफर करा लिया था।यह तीनों शिक्षक जिले से फरार हैं।दस्तावेज में खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने सभी टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश ने दिए हैं।

शंकर सटोरिया पर किया हमला नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू, तीन युवकों ने , सिर में चाकू से किया प्रहार, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

 शंकर सटोरिया पर किया हमला नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू, तीन युवकों ने , सिर में चाकू से किया प्रहार, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज कटनी । सट्टे के अवैध व्यापार में लिप्त नदीपार निवासी शंकर सटोरिया को देर रात्रि तीन स्थानीय युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू मार दी। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौकी अंतर्गत नदीपार निवासी शंकर सिंह चौहान पिता राममिलन सिंह चौहान गत देर रात लगभग साढ़े आठ बजे नदीपार स्थित शराब दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान नदीपार निवासी निहाल पिता राहुल, नीरज पिता योगेश कोल एवं लालचंद का भतीजा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और शंकर सटोरिए से विवाद करने लगे। उक्त तीनों युवकों ने विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया और इसी बीच उन्होंने शंकर पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में शंकर के सिर, पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।आरोपियों के द्वारा चाकू से वार किए

डॉ. सुरेन्द्र सिंह राजपूत की मां श्रीमती शांता सिंह का निधन कल इलाहाबाद में होगा अंतिम संस्कार ढीमरखेड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 डॉ. सुरेन्द्र सिंह राजपूत की मां श्रीमती शांता सिंह का निधन कल इलाहाबाद में होगा अंतिम संस्कार ढीमरखेड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ढीमरखेड़ा | रीठी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव डॉ. सुरेन्द्र सिंह राजपूत की मां महिला एवं बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी श्रीमति शांता सिंह राजपूत का आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे 95 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उन्होंने अपने सन्मुखदास गली पुरानी बस्ती स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पुत्र डॉ. राजेन्द्र राजपूत, महेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत एवं वीरेन्द्र राजपूत सहित पुत्री मंजू राजपूत का भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गईं। निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पहुुंचे तथा शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार को इलाहाबाद में किया जाएगा। आज रात्रि उनकी पार्थिव देह लेकर परिवारजन इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीमती शांता सिंह धार्मिक प्रवृत्ति की मिलनसार महिला थीं। जीवन पर्यन्त उन्होंने समूचे परिवार को एक

पचपेढ़ी में राम भक्त घर घर जाकर दे रहे आमंत्रण

 पचपेढ़ी में राम भक्त घर घर जाकर दे रहे आमंत्रण                                                                                             ढीमरखेड़ा ।  22 जनवरी को हमारे आस्था का केंद्र आयोध्या नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहीं हैं  ।  इस संदर्भ में जगह जगह अक्षय निमंत्रण भेजे जा रहे हैं इसी श्रृंखला में पचपेढ़ी हनुमान मंदिर में आयोध्या से आए कलश और पत्रक अक्षय सभी देव स्थानों के साथ राम भक्तों द्वारा घर घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्रक और पीले चावल के साथ निमंत्रित किया और गांव के लोगों को बताया कि 22 जनवरी के दिन अपने घर में रंगोली बनाना दीपक रखना ऐसा लगे कि दिवाली आ गई  । इस दौरान पूर्व सरपंच शैलेंद्र झारिया, उप सरपंच विवेक रिंकू मिश्रा, भल्लू झारिया, रजनीश झारिया, सोनू झारिया, सिक्कू बर्मन आदि कलश यात्रा में सम्मिलित रहे ।

शिक्षकों से सी. आर. फार्मेट के लिए शुल्क वसूलना आपत्तिजनक-राज्य शिक्षक संघ ने तुगलकी फरमान वापिस लेने BEO ढीमरखेड़ा से की मांग नवीन शिक्षा संवर्ग के लोक सेवकों को अतिशीघ्र मिलें कर्मोन्नत वेतनमान का लाभ

 शिक्षकों से सी. आर. फार्मेट के लिए शुल्क वसूलना आपत्तिजनक-राज्य शिक्षक संघ ने तुगलकी फरमान वापिस लेने BEO ढीमरखेड़ा से की मांग नवीन शिक्षा संवर्ग के लोक सेवकों को अतिशीघ्र मिलें कर्मोन्नत वेतनमान का लाभ  ढीमरखेड़ा | अक्टूबर 2023 मे मप्र शासन ने नवीन शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों को प्रथम द्वितीय कर्मोन्नति एवं समय मान वेतनमान का लाभ प्रदान करने का आदेश जारी किया था। किन्तु विधान सभा चुनाव के पूर्व ही मिल जाने वाले क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ आज दिनांक तक ना मिलने और अब निकट समय मे लोकसभा चुनाव कि आचार संहिता लगने की आहट एवं शिक्षकों कि सी आर हेतु नित नये जारी हो रहे आदेशों से कर्मचारियों मे आक्रोश पैदा हो रहा है। *सीआर सही तभी तो मिली वार्षिक वेतनवृद्धि* मप्र राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय संघठन मंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति मे बताया की जब संवर्ग के लोकसेवकों की चरित्रवली को आधार बना कर वार्षिक वेतन वृद्धि,उच्च पद प्रभार दे दिया गया,तो पांच वर्षो की गोपनीय चरित्रवली की आड़ मे कर्मोन्नति लाभ हेतु नित नये आदेश जारी कर शिक्षकों को परेशान क्यो किया जा रहा है। साथ ही अब जब लोक सेवकों

ट्रिपल पी के हीरो बल्लन तिवारी के यहाँ ई. डी. पहुंची बड़के अफसर और सफेदपोश किंचित रूप से चिंतित

 ट्रिपल पी. के. हीरो बल्लन तिवारी के यहाँ ई. डी. पहुंची बड़के अफसर और सफेदपोश किंचित रूप से चिंतित  कटनी l प्रशासन शासन के संरक्षण में हाई फाई आबकारी फीस का करोड़ों का घोटाला करने से लेकर साधारण जुए के अड्डे चलाने वाले ट्रिपल पी के हीरो बल्लन तिवारी के बंधी स्लीमनाबाद स्थित मकान पर सुबह ई डी की टीम ने छापा मारा है उनकी जाँच की अधिकृत जानकारी नहीं मिली है l पुलिस -पॉलिटिशियन और पत्रकार अर्थात ट्रिपल टी के हीरो के रूप में बल्लन तिवारी की ख्याति जिले से लेकर भोपाल तक है l प्रशासन और पॉलिटिशयन के आशीर्वाद की छाया में श्री तिवारी ने आबकारी ठेके में फर्जी एफ डी जमा करने और ठेका चलाने की योग्यता का परिचय दिया था l उनकी इस योग्यता के पीछे एक अवार्डेड आई. ए. एस. (कलेक्टर ) का ठोस पंजा काम कर रहा था l इस मामले के बाद श्री तिवारी ने जिले के वरिष्ठ से लेकर तहसील तक के पुलिस अफसरों की साझेदारी में बँधी और स्लीमनाबाद में जुए के अड्डों का संचालन सफलता पूर्वक किया था l श्री तिवारी का साथ जिले के प्रबुद्ध पत्रकारों ने भी दिया था और उनके समर्थक पत्रकारों की सूची का भी निर्माण इसी जुआ काल में हुआ था इस सू

कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया का अजब-गजब कारनामा

 कलेक्टर अवि प्रसाद ने मामला लिया संज्ञान में  केन्द्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन की मनमानी चरम पर  मुर्दा ने उर्पाजन केन्द्र में आकर तुलवा दी धान विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया का अजब-गजब कारनामा ढीमरखेड़ा । वर्तमान में धान के उर्पाजन का कार्य पूरे जिले में जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में विपणन सेवा सहकारी समिति पान उमरिया केन्द्र में एक अजब-गजब कारनामा  सामने आया है जो सुनने में जरूर अटपटा लगता होगा लेकिन कड़वा सच है। जहां पर मृत व्यक्ति के नाम पर बिचौलियों के द्वारा धान की तौल करवा दी गई है और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा आंख बंद कर संबंधित मृतक किसान के नाम पर धान का उर्पाजन कर उसका भुगतान भी कर दिया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरियापान निवासी रघुवर वल्द रामसहाय के द्वारा अपने अधिपत्य एवं स्वामित्व की कृषि जमीन मौजा-उमरियापान, खसरा नम्बर क्रमश:- 204, 206/1, 205, 207/1 जिसका रकवा क्रमश:- 0.454 हे, 0.205, 0.401 हे. तथा  0.304 हे. है जिसका  किसान कोड नम्बर- 222420023776 है के माध्यम से कृषक के द्वारा  प्राथमिक कृषि साख समिति पान उमरियाप

अयान कप की विजेता बनी बघराजी टीम

 अयान कप की विजेता बनी बघराजी टीम  ढीमरखेड़ा | सिलौड़ी में चल रही अयान कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला सिलौड़ी और बघराजी के बीच खेला गया । जिसमें बघराजी सनी क्रिकेट क्लब ने सिलौड़ी स्टार क्रिकेट क्लब को 109 रन से हराकर जीत हासिल की । पहले बल्लेबाजी करते हुए बघराजी की टीम ने 16 ओवर में 242 रन बनाए ।जिसमें बघराजी के विनीश ने 89 रन की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली । जवाबी पारी खेलते हुए सिलौड़ी की पूरी टीम 133 रन पर ऑल आउट हो गई । जिसमें राजन शर्मा ने 44 रन की पारी खेली है समापन कार्यक्रम में आयन रिंकू राय , जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडित रवि अवस्थी ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ,जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अमित राय ,उपसरपंच राहुल राय , पाली सरपंच दीनू ,पंच पुनीत सेन विजेता टीम को 31000 रुपया एवं शील्ड देकर  सम्मानित किया गया ।  विजेता की राशि आयन योगेश राय ने प्रदान की है । इसी तरह उपविजेता को भी 15000 रुपया एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । प्रवीण काछी अतरसूमा की तरफ से मैच ऑफ दा सीरीज आतिश साहू को सम्मानित किया । मैच में विशेष भूमिका अन्नू राय एवं अरुण राय ने निभाई

पुलिस थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव से संबंधित आपत्तियां 12 जनवरी तक आमंत्रित एस.पी. कार्यालय में शुक्रवार की शाम 5 बजे तक दी जा सकेगी आपत्ति अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण से संबंधित बैठक हुई थी आयोजित

 पुलिस थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव से संबंधित आपत्तियां 12 जनवरी तक आमंत्रित एस.पी. कार्यालय में शुक्रवार की शाम 5 बजे तक दी जा सकेगी आपत्ति अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण से संबंधित बैठक हुई थी आयोजित कटनी | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण करने के दिए निर्देश के बाद कटनी जिले में प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में आयोजित बैठक के बाद प्रारंभिक तौर पर 21 ग्रामों को नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से 8 पुलिस थानों में युक्तियुक्तकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। आमजन इससे संबंधित लिखित आपत्ति पुलिस अधीक्षक कटनी के कार्यालय में 12 जनवरी की शाम 5 बजे तक दे सकते है। अनुविभाग स्तर पर आयोजित बैठकों मे वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम कन्हवारा, ग्राम पिपरहटा, खमतरा, पौंडी पडरिया, को पुलिस थाना कुठला में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। वहीं वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम चपना, दडौरी को पुलिस थाना बरही और वर्तमान पुलिस थाना उमरिया

उचित मूल्य दुकान पिपरिया बाकल के विक्रेता पर एफ.आई.आर. 257 क्विंटल खाद्यान्न के अपयोजन का मामला

 उचित मूल्य दुकान पिपरिया बाकल के विक्रेता पर एफ.आई.आर. 257 क्विंटल खाद्यान्न के अपयोजन का मामला कटनी । शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में शासकीय उचित मूल्य की पिपरिया बाकल, बहोरीबंद की दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कराई गई और दुकान में करीब 6 लाख 74 हजार 391 रुपए की 257 क्विंटल खाद्यान्न सामग्री का अपयोजन पाये जाने पर पिपरिया बाकल के विक्रेता चमनलाल झारिया के विरूद्ध बाकल पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। *बायोमेंट्रिक सत्यापन कराया, राशन नहीं किया वितरित* तहसील बहोंरीबंद अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया दुकान कोड 4205005 के विक्रेता चमनलाल झारिया के द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत के आधार पर दुकान

मामा ने ही खोजा बालक का शव और ग्रामीणों ने दिया एविडेंशियल एविडेंस तो कातिल हुआ बेनक़ाब फिर पुलिस ने बजाया अपनी कागजी शेखी का डंका

  मामा ने ही खोजा बालक का शव और ग्रामीणों ने दिया एविडेंशियल एविडेंस तो कातिल हुआ बेनक़ाब फिर पुलिस ने बजाया अपनी कागजी शेखी का डंका कटनी l 05 जनवरी को रामनाथ यादव  ग्राम-भनपुरा का 11 वर्षीय बालक (गुम बालक) 10:00 बजे घर से गाँव में खेलने का बोलकर गया था। शाम तक नहीं आने पर गुम बालक की पुलिस में सूचना दी गई l पुलिस ने इसे आम आदमी की सूचना जैसे ट्रीट किया न तलाश की गई न ही तफतीश l गुमशुदा बालक के परिजन तलाशते रहे और बालक का शव उसके मामा ने खोज निकाला पुलिस को बताया l  गांव वालों ने परिस्थितिजन्य गवाही में बताया की आखिरी बार बालक को रोहित कोरी के साथ देखा गया रोहित से पूछताछ हुई और उसने कबूल किया कि उसने ही कामान्धता के नशे में बालक से दुराचरण किया और जेल जाने के भय को मिटाने के लिए अबोध की हत्या करके दफना दिया था l  पुलिस ने अपनी शेखी बघारते हुए बताया कि उच्च अफसरों के निर्देशन में फलां फलां खोजी योद्धा को पतासाजी के लिए लगाया गया और उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में जो पसीना बहाया उसीका नतीजा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया सभी पुलिस योद्धाओं को चमकदार मेडलों से नवाजा जाएगा l भनपुरा गांव और मृतक के प

गुंडों ने चाट का ठेला पलटाने की ताकत का किया प्रदर्शन पुलिस की शक्ति को परखते हुए पीड़ित की हिम्मत रिपोर्ट लिखाने की नहीं हुई

 गुंडों ने चाट का ठेला पलटाने की ताकत का किया प्रदर्शन पुलिस की शक्ति को परखते हुए पीड़ित की हिम्मत रिपोर्ट लिखाने की नहीं हुई कटनी l मोहल्ले में दादागिरी का रौब दिखाने -जमाने वाले कुछ चुरकट टाइप के लड़कों ने चाट फुलकी का ठेला लगाने वाले लाचार श्रेणी के नागरिक पर अपनी गुंडागर्दी की मोहर लगाई l आजाद चौक में शाम को जिस समय उनकी गुंडागर्दी सड़क पर चल रही थी उसका दर्शन वहां से गुजरते हुए सभी नागरिकों ने किया l इन तत्वों का संबंध हुडदंग ब्रांड पार्टी से भी था अतः जिस लाचार ठेला चालक की धुनाई और समान की तुड़ाई की गई उसकी हिम्मत जनसेवा के थाना आश्रम में जाकर रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत घटना के दो घंटे बाद तक नहीं हुई थी l  एक वजह यह भी थी कि उसे हुड़दंगियों और खाकी दोनों की कुव्वत का अंदाजा था इसलिए उसने थाने जाकर खुद की लुटाई होने से तो बचा लिया l जनता में पुलिस के प्रति जिस अनुपात में निराशाजनक भावों की बढ़ोत्तरी हुई है इस उपलब्धि पर बड़े अफसर की तरफ से एक अवार्ड तो बनता है l

माधवनगर थाने में पीड़ित बुजुर्ग की बेइज्जती तीन दिन से लूट की रिपोर्ट नहीं लिखी

 माधवनगर थाने में पीड़ित बुजुर्ग की बेइज्जती तीन दिन से लूट की रिपोर्ट नहीं लिखी  कटनी l माधवनगर थाने में तीन दिनों से एक फरियादी बुजुर्ग को अपमानित किया जा रहा है अपमानित इसलिए कि तीन दिन पहले दो अज्ञात युवक उनसे प्रणाम करने के बहाने लिपटे और जेब से पंद्रह हजार रूपये निकाल लिए जेबकटों से प्रताड़ित अपमानित बुजुर्ग जनसेवा आरक्षी केंद्र माधवनगर रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो वहाँ के हेकड़ीदार अहंकारी स्टॉफ ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखकर बुजुर्ग को उसकी औकात का अहसास करा दिया l स्मरण करा दें कि यह वही जनसेवा आश्रम ( थाना ) है जहां तीन दिन पहले एक नागरिक को सूबेदार ने धमकाया था और पुलिसकर्मी फरियादी नागरिक को डपटकर थाने से बाहर जाने के लिए कह रहे थे l  सम्भवतः एसपी के तनावमुक्त होने के नवाचार से सभी पुलिसकर्मी ताज़ादम होकर ऐसा बर्ताव बेफिक्री के साथ करने लगे हैं जिसका स्वाद सीनियर सिटीजन व आम नागरिकों को तबियत से चखाया जा रहा है l तीन दिन पहले बुजुर्ग हजारीलाल पांडे अपने गांव हरदा से अपने बेटे के घर लौटे थे जो टी आई टी कॉलोनी में रहते हैं l बस से उतरकर वो पैदल घर जा रहे थे तो उनकी रेकी कर रहे दो बाइक सव

थाने में झूठा केस बनवाने सूबेदार ने पुलिस को किया प्रभावित और नागरिक को अपमानित दबाव में पुलिस सहमत हुई कि - सूबेदार का नाबालिग रिश्तेदार चला सकता है बिना बीमा वाली गाड़ी

 थाने में झूठा केस बनवाने सूबेदार ने पुलिस को किया प्रभावित और नागरिक को अपमानित दबाव में पुलिस सहमत हुई कि - सूबेदार का नाबालिग रिश्तेदार चला सकता है बिना बीमा वाली गाड़ी कटनी l एस. पी. की पारखी दृष्टि में हुनरमंद उतरने वाली सूबेदार मोनिका खड़से ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर माधवनगर थाने में अपनी पदवी का रौब झाड़ते हुए अपने नाबालिग परिवारिक सदस्य के ऊपर बिना बीमा वाली बाइक की लाइसेंस ड्राइविंग करने के आरोप से बचाते हुए साधारण निर्दोष नागरिक पर एकतरफा एफ आई आर करवा दी जबकि वह बेचारा निष्पक्ष अथवा दोनों पक्ष पर केस दर्ज करने की अपील करता रहा।माधवनगर पुलिस ने पीड़ित पक्ष और उसके पारिवारिक सदस्यों को पुलिसिया अंदाज में अपमानित किया कारण यह था कि मैडम के नाबालिक परिजन की स्कूटी को सुधरवाने का एकतरफा दबाव उसके ऊपर बनाया जा रहा था जो एक्सीडेंट का दोषी नहीं था l शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करने का जुर्म तो मैडम पर बनेगा नहीं और न ही अपना ड्यूटी पॉइंट छोड़कर दस किमी दूर जाकर नागरिक को धमकाने की क्रिया पर बड़े साहब कोई स्पष्टीकरण लेंगे क्योंकि वर्दी का खौफ भी तो बने रहना चाहिए l घटना सार यह है कि