सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अवैध वसूली कर रही जुहला यातायात चौकी प्रभारी और स्टाफ को भाजपा नेत्री ने जमकर फटकारा पूरे कागजात दिखाने पर भी चौकी प्रभारी ने कहा - साइड में नंबर नहीं है चालान होगा भाजपा नेत्री ने कहा- कार्यवाही करिए, उसकी प्रति दीजिए, तो चौकी प्रभारी बदलने लगी रंग, अंततः बिना कार्यवाही छोड़ी गाड़ी

 अवैध वसूली कर रही जुहला यातायात चौकी प्रभारी और स्टाफ को भाजपा नेत्री ने जमकर फटकारा

पूरे कागजात दिखाने पर भी चौकी प्रभारी ने कहा - साइड में नंबर नहीं है चालान होगा

 भाजपा नेत्री ने कहा- कार्यवाही करिए, उसकी प्रति दीजिए, तो चौकी प्रभारी बदलने लगी रंग, अंततः बिना कार्यवाही छोड़ी गाड़ी



कटनी l एसपी रंजन कहते हैं कि- यातायात चौकी जुहला  जनता की सुविधा के लिए बनी है और हालात यह है कि एक माह में पहले ट्रक बस संचालकों ने इसे पुलिस की अवैध वसूली चौकी कहा फिर लोजपा और कांग्रेस नेताओं ने चौकी प्रभारी मोनिका खडसे के नेतृत्व में चल रही अवैध वसूली की कठोर निंदा की, और दो दिन पहले अब भाजपानेत्री तथा पूर्व पार्षद मीनू बनर्जी ने यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खड़से को अवैध वसूली पर जमकर फटकारा और मोनिका खडसे को वसूली के लिए रोकी गई लोडर गाड़ी को छोड़ना पड़ा और चालक के हाथों यह विनती संदेश भी भेजना पड़ा कि- प्लीज वीडियो वायरल मत करना l पुलिस अफसरों की विशेष विश्वासपात्र सूबेदार मोनिका खड़से जब से भवन विहीन जुहला यातायात चौकी की प्रभारी बनी हुई है तभी से वाहनों से जबरिया वसूली का अभियान इतनी निडरता से किया जा रहा है कि पुलिस की बदनामी एक माह में ही बुलंदियों के शिखर पर जा पहुंची है l यहाँ यह याद दिलाते चलें कि बस एवं ट्रक ट्रांसपोर्ट संघो ने खुलकर बयान दिया है कि जुहला यातायात चौकी पर अवैध वसूली जारी है,  सभी परेशान हैं l लेकिन कोई सुधार नहीं आया वसूली कठोरता से होने लगी l इसके बाद नेताओं ने एक फोटो वायरल की जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि इस चौकी को वाहनों से अवैध एंट्री का वसूली अड्डा बना दिया गया है l इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपने एक रिश्तेदार के एक एक्सीडेंटल केस में माधव नगर थाने में जाकर विवेचना प्रभावित की थी, इसका भी ऑडियो वायरल हुआ लेकिन एसपी की तरफ से सभी अनुशासनहीनताएं नजरअंदाज की जाती रही कोई जाँच नहीं हुई l लीजिए अब दो दिन पहले लोडर गाड़ी को चौकी पर रोका गया जिस पर घरेलू सामान फर्नीचर आदि लोड था l ड्राइवर ने सभी कागजात दिखाए कोई कमी ही नहीं थी l मगर सूबेदार मोनिका खड़से  इस बात पर अड़ गई कि गाड़ी के साइड में दोनों तरफ नंबर क्यों नहीं लिखा गया आगे पीछे लिखा है साइड में नहीं लिखा है  और गाड़ी को रोक लिया गया l

*भाजपा नेत्री से भी बहस की*

यह लोडर पूर्व पार्षद बीजेपी नेत्री मीनू बनर्जी के घर का सामान लेकर आ रहा था l जानकारी पाकर बनर्जी चौकी पहुंची l मोनिका खडसे ने भाजपा नेत्री की उपेक्षा करते हुए कहा कि इस गाड़ी का चालान होगा lभाजपा नेत्री ने कहा कि चालान करिए,और कार्यवाही पंचनामा की एक कॉपी दीजिए lहम कोर्ट से अपनी बात कहेंगे l

*एनकेजे चौकी भेजने लगी*

इस बात पर मोनिका खड़से कुपित हो गई और कहा कि गाड़ी को एनकेजे थाने ले जाओ l बीजेपी नेत्री ने कहा -यातायात चौकी में ही यह गाड़ी जप्त करके रखिए, पंचनामा दीजिए या जो कार्रवाई करें उसकी कॉपी दें l गाड़ी अन्यथा यही रहेगी l

 *भाजपा का परिचय पाकर अकड़ ढीली पड़ी*

इस बहस के दौरान स्टाफ से किसी ने चुगली कर दी कि यह भाजपा के जुड़े लोग हैं l तब मैडम की अकड़ ढीली पड़ी l अब तक तो कांग्रेस के नेता फंसे थे तो उन्हें सत्ता विरोधी कहकर आवाज कुचल दी जाती थी, लेकिन भाजपा जन से  विवाद करना मंहगा पड़ सकता है इसलिए चौकी प्रभारी को न्याय संगत लगा कि बिना कार्रवाई किए गाड़ी छोड़ दी जाए और उन्होंने गाड़ी छोड़ दी l  तब तक भाजपा नेत्री तो चली गई थी उनके लिए चौकी प्रभारी ने अपनी इल्तिज़ा जरूर भिजवाई कि उन्होंने जो वीडियो बनाई है प्लीज वायरल मत कीजिएगा l

*मैं इसकी शिकायत करुंगी- मीनू बनर्जी*

 इस घटना के संबंध में भाजपा की पूर्व पार्षद मीनू बनर्जी ने कहा कि जुहला यातायात चौकी प्रभारी के नेतृत्व में वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है lआम आदमी डर गया है, स्कूली बच्चे तक वसूली चालान के नाम से भयभीत होकर अपना टू व्हीलर रोक कर दूर खड़े रहते हैं l मैं इसकी शिकायत ज़ोनल पुलिस और शासन तक करूंगी मेरे पास घटना के वीडियो फुटेज हैं l

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

popular post

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, रंडीबाजी की चुप्पी और नवजात की चीख

 झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, रंडीबाजी की चुप्पी और नवजात की चीख ढीमरखेड़ा |  मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत भटगवां के आश्रित ग्राम भसेड़ा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के बाहरी हिस्से में स्थित घनी झाड़ियों में एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। उसकी किलकारियों ने वहां से गुजर रहे ग्रामीणों का ध्यान खींचा और जल्द ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। आनन-फानन में सरपंच अशोक दाहिया ने अपनी सक्रियता दिखाई और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।यह घटना केवल एक बच्चे के मिलने भर की नहीं है; यह उस सामाजिक विडंबना की ओर इशारा करती है जहां अनैतिक संबंधों, देह व्यापार और सामाजिक डर के कारण नवजातों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया जाता है। ग्राम भसेड़ा में सुबह के समय कुछ ग्रामीण लकड़ी बीनने निकले थे। तभी उन्हें झाड़ियों से किसी नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्हें भ्रम हुआ, पर जब वे पास पहुंचे तो वहां एक नवजात शिशु खून और माटी से सना हुआ पड़ा मिला। उसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए...

उमरियापान पुलिस की शानदार कार्यवाही, चोरी के 72 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नगदी बरामद

 उमरियापान पुलिस की शानदार कार्यवाही, चोरी के 72 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नगदी बरामद ढीमरखेड़ा |  उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम महनेर में 22 अप्रैल को घटित चोरी की घटना ने न केवल पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, बल्कि पुलिस के सामने भी एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। चोरी की यह वारदात एक बुजुर्ग व्यक्ति के घर में हुई थी, जहां से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली गई थी। किंतु उमरियापान पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर इस गंभीर मामले का खुलासा कर यह साबित कर दिया कि यदि नीयत और निगरानी सशक्त हो तो कोई भी अपराधी कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता।  *बुजुर्ग के घर से लाखों की चोरी* 22 अप्रैल की रात ग्राम महनेर निवासी हरभजन काछी पिता राम गोपाल काछी, उम्र 70 वर्ष, जब अपने किसी पारिवारिक कार्य में व्यस्त थे, तभी उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने कमरे में घुसकर घर में रखे बहुमूल्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। हरभजन काछी द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि चोर ने घर से सोने की पंचाली, पेंडल, अंगूठी, झुमकी, सोने की चेन, द...

कंपनी को हड़पने की महेन्द्र गोयनका की साजिश हुई नाकाम कटनी के विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने रची थी साजिश,कंपनी के 3 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी को रोकने आईजी के पत्र पर हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कंपनी के डायरेक्टरों की अपील खारिज कर हाईकोर्ट ने कहा आईजी सिर्फ विवेचना अधिकारी बदल सकते हैं, गिरफ्तारी नहीं रोक सकते अब गिरफ्तार हो सकेंगे यूरो प्रतीक इस्पात कंपनी के तीनों फरार डायरेक्टर

 कंपनी को हड़पने की महेन्द्र गोयनका की साजिश हुई नाकाम कटनी के विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने रची थी साजिश,कंपनी के 3 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी को रोकने आईजी के पत्र पर हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कंपनी के डायरेक्टरों की अपील खारिज कर हाईकोर्ट ने कहा  आईजी सिर्फ विवेचना अधिकारी बदल सकते हैं, गिरफ्तारी नहीं रोक सकते अब गिरफ्तार हो सकेंगे यूरो प्रतीक इस्पात कंपनी के तीनों फरार डायरेक्टर जबलपुर । कटनी की एक इस्पात कंपनी को हड़पने के संबंध में महेन्द्र गोयनका की साजिश नाकाम हो गई है। कटनी के भाजपा विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने कंपनी हड़पने का यह पूरा ताना बाना रचा था इस साजिश में शामिल कंपनी के 4 डायरेक्टरों की अपील हाईकोर्ट से खारिज हो गई है।  मामले में आईजी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायाधीश विवेक जैन की युगलपीठ ने अपने विस्तृत फैसले में कहा है कि आईजी वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते किसी भी मामले का विवेचना अधिकारी तो बदल सकते हैं, लेकिन अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं रोक सकते। इसके सा...