मिलकर लूटो भाई, मिलकर लूटोगे तो वीडियो वायरल नहीं होगी अपनी - अपनी तिजोरी भी भर लोगे जब इस धरती से जाना तो बांध के ले जाना कमी पड़े तो अगला जन्म लेकर लूटना, लेकिन लूटना नहीं छोड़ना, कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक, हाथापाई की नौबत भिंड में धरने के दौरान बढ़ा तनाव, रेत और खाद को लेकर हुआ विवाद,
मिलकर लूटो भाई, मिलकर लूटोगे तो वीडियो वायरल नहीं होगी अपनी - अपनी तिजोरी भी भर लोगे जब इस धरती से जाना तो बांध के ले जाना कमी पड़े तो अगला जन्म लेकर लूटना, लेकिन लूटना नहीं छोड़ना, कलेक्टर को मारने दौड़े भाजपा विधायक, हाथापाई की नौबत
भिंड में धरने के दौरान बढ़ा तनाव, रेत और खाद को लेकर हुआ विवाद,
भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले में बुधवार को उस समय तनावपूर्ण हालात बन गए जब भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा और ज़िला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी नोकझोंक हाथापाई की स्थिति तक पहुंच गई। सुबह से ही विधायक अपने समर्थकों और किसानों के साथ खाद व अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बंगले के गेट पर विधायक से चर्चा करने पहुंचे तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बहस इतनी बढ़ी कि विधायक ने कलेक्टर को मारने तक के लिए हाथ उठा दिया। सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन बातचीत ख़त्म होने के बाद विधायक दोबारा भड़क गए और कलेक्टर की ओर दौड़ पड़े। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कलेक्टर ने विधायक को “रेत नहीं चलने देने” की बात कही, जिस पर विधायक ने उन्हें रेत चोरी कराने का आरोप लगाया।
*अधिकारियों की समझाइश बेअसर*
विधायक नरेन्द्र सिंह को समझाने के लिए अपर कलेक्टर लोक पांडे, एडिशनल एसपी संजीव पाठक, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष यादव और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक टस से मस नहीं हुए। यहां तक कि चंबल कमिश्नर मनोज खत्री ने भी जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे के मोबाइल पर कॉल कर उनसे बात की, बावजूद इसके विधायक धरने पर डटे रहे।
भाई साहब भ्रष्ट लोगों के चलते तो सारी दुनिया परेशान हमारे यहां से भ्रष्टाचारी खत्म नहीं हो रही है हमारे तो जनसुनवाई से कागज चोरी कर लेते हैं ऐसे ऐसे अधिकारी हो गया पैसे तो पैसा चुराते थे अब तो कागज़ चुराने लगे ऐसे ऐसे तो ब्रेस्ट नेता है
जवाब देंहटाएंआम जनता जाए तो जाए