25 अगस्त को कटनी को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, जबलपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू साइन
25 अगस्त को कटनी को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, जबलपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू साइन
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा 25 अगस्त सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत और कार्यक्रमों को लेकर भाजपा संगठन और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे।आगमन के बाद वे 12.45 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।*इस अवसर पर पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में कटनी सहित चार नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। नड्डा प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें