नवागत सिलौड़ी चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय ने रेत माफियाओ पर कसा शिकंजा, अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
नवागत सिलौड़ी चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय ने रेत माफियाओ पर कसा शिकंजा, अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त ढीमरखेड़ा । नवागत सिलौड़ी चौकी प्रभारी के रूप में कमान संभालते ही अनिल पाण्डेय ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।इसी कड़ी में रेत के अवैध परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी सिलौड़ी पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देश तथा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को चौकी सिलौड़ी पुलिस द्वारा बाजार भ्रमण के दौरान एक न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था।पुलिस जांच में ट्रैक्टर चालक नरेंद्र चौधरी निवासी पाली द्वारा रेत परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। दस्तावेजों के अभाव में पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया तथा चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। इस क...