ग्राम हरदी मोड़ पर धारदार हथियार से दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार एक संवेदनशील और साहसी पुलिस कार्रवाई का उदाहरण
ग्राम हरदी मोड़ पर धारदार हथियार से दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार एक संवेदनशील और साहसी पुलिस कार्रवाई का उदाहरण ढीमरखेड़ा | समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना एक जटिल और जिम्मेदार कार्य है। जब आम जनजीवन को बाधित करने वाले असामाजिक तत्व उभरते हैं, तो ऐसे समय में पुलिस प्रशासन की तत्परता और दृढ़ता ही समाज को भयमुक्त वातावरण प्रदान कर सकती है। हाल ही में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी मोड़ पर घटी एक घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि पुलिस सक्रिय हो तो किसी भी संकट की स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सकता है। यह घटना उस समय की है जब एक 25 वर्षीय युवक दिनेश कुमार मेहरा, धारदार बका लेकर आम रास्ते पर लोगों को गाली-गलौज कर रहा था, डरा-धमका रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही उमरियापान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दिनांक 6 मई 2025 को उमरियापान थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम हरदी मोड़ पर एक व्यक्ति धारदार बका लेकर खड़ा है और ...