सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ग्राम हरदी मोड़ पर धारदार हथियार से दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार एक संवेदनशील और साहसी पुलिस कार्रवाई का उदाहरण

 ग्राम हरदी मोड़ पर धारदार हथियार से दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार एक संवेदनशील और साहसी पुलिस कार्रवाई का उदाहरण  ढीमरखेड़ा |  समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना एक जटिल और जिम्मेदार कार्य है। जब आम जनजीवन को बाधित करने वाले असामाजिक तत्व उभरते हैं, तो ऐसे समय में पुलिस प्रशासन की तत्परता और दृढ़ता ही समाज को भयमुक्त वातावरण प्रदान कर सकती है। हाल ही में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी मोड़ पर घटी एक घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि पुलिस सक्रिय हो तो किसी भी संकट की स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सकता है। यह घटना उस समय की है जब एक 25 वर्षीय युवक दिनेश कुमार मेहरा, धारदार बका लेकर आम रास्ते पर लोगों को गाली-गलौज कर रहा था, डरा-धमका रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही उमरियापान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दिनांक 6 मई 2025 को उमरियापान थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम हरदी मोड़ पर एक व्यक्ति धारदार बका लेकर खड़ा है और ...

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी 102 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

 जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी 102 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश ढीमरखेड़ा |  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने 102 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अधिकारियों ने रू-ब-रू संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। यह जनसुनवाई समस्त उपखंड, तहसील एवं जनपद स्तर पर भी आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह, संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता एवं ज्योति लिल्हारे मौजूद रहे। *पेंशन तथा पीएफ की राशि दिलायें*  ग्राम पुरैनी निवासी लीला बाई यादव ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुये कहा कि मेरे पति स्व. मोहन लाल यादव म.प्र. राज्य सहकारी संघ विपणन में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। पुरैनी से उनका ट्रांसफर मुरैना हो गया था। 2019-20 में उनकी मृत्यु हो गई। 4 साल से भाग दौड़ करने के बाद भी पेंशन एवं पीएफ की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है। जिस पर जिला विपणन संघ को निश्चित समयावधि में शिकायत का निराकरण के...

कर्म ऐसा करो कि जब चमक फीकी पड़े, तब भी लोग तुम्हारे नाम से रोशन हो जाएं

 कर्म ऐसा करो कि जब चमक फीकी पड़े, तब भी लोग तुम्हारे नाम से रोशन हो जाएं  ढीमरखेड़ा |  हमारे जीवन में कई क्षण ऐसे आते हैं जब हम बाहरी चमक-दमक, दिखावे और प्रतिष्ठा की चकाचौंध में फंस जाते हैं। हमें लगता है कि सफलता का अर्थ सिर्फ नाम, पैसा, पद और शोहरत है। लेकिन जैसे ही यह अस्थायी आकर्षण खत्म होता है, तब हमें अपने वास्तविक जीवन और कर्मों की याद आने लगती है। यही वह समय होता है जब हमें यह समझ आता है कि हमारी पहचान सिर्फ हमारे कर्मों से होती है, न कि दिखावे से।  *भौतिकता की क्षणिकता* आज का युग भौतिकता और उपभोक्तावाद का युग है। हर व्यक्ति बेहतर दिखने, आगे निकलने और श्रेष्ठ बनने की होड़ में लगा है। सोशल मीडिया, फैशन, ब्रांडेड जीवनशैली यह सब हमारे मन - मस्तिष्क को बांधते हैं और हमें भ्रम में डालते हैं कि यही सफलता है। लेकिन यह सब केवल "चंद रोज की चमक दमक" है। एक समय आता है जब यह सब फीका पड़ जाता है। ब्रांडेड कपड़े पुराने हो जाते हैं, शोहरत के चर्चे थम जाते हैं, और लोग अगली खबर की ओर बढ़ जाते हैं।  *कर्म का सिद्धांत* भारत के दर्शन में कर्म का विशेष स्थान है। भगवद गीता म...

प्रदूषण विभाग की कार्रवाई नोटिस तक सीमित, क्रेशर प्लांट के मनमाने संचालन पर नही लगी रोक, नियमों की उड़ रही धज्जियां प्रशासन की कार्रवाई नोटिस तक सीमित

 प्रदूषण विभाग की कार्रवाई नोटिस तक सीमित, क्रेशर प्लांट के मनमाने संचालन पर नही लगी रोक, नियमों की उड़ रही धज्जियां प्रशासन की कार्रवाई नोटिस तक सीमित कटनी |  कटनी जिले के बरही तहसील क्षेत्र में दर्जन भर क्रेशर प्लांट मनमाने तरीके से चल रहे हैं रात दिन उड़ती धूल से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रेशर प्लांट के मनमाने संचालन से किसानों की खेतिहर भूमि बंजर होते जा रही है प्रदूषण के कारण ग्रामीण खांसी,दमा,चर्मराग जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे है जिसको लेकर लगातार ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की लेकिन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की जिसके बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने जांच किया जिसमे से क्रेशर प्लाट मालिकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था उड़ती धूल को रोकने बाउंड्रीवॉल पानी का छिड़काव पेड़ पौधे नही लगाए गए जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने मेसर्स केपी अवस्थी सरोज मिनिरल्स एंड माइनस महालक्ष्मी मिनिरल्स एंड माइनस श्री राम ट्रेडर्स स...

खरी-अखरी(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) भारत का बिजनेस माॅडल है इलेक्शन युद्ध के दौरान पूंजी नहीं बढती

 खरी-अखरी(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं)    भारत का बिजनेस माॅडल है इलेक्शन        युद्ध के दौरान पूंजी नहीं बढती  जब पहलगाम पर आतंकी हमला हो रहा था उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साउदी अरब में थे। घटना के अगले दिन वे दिल्ली आये जरूर लेकिन सीधे बिहार रवाना हो गए वहां से मुंबई फिर केरल की यात्रा पर निकल गए लेकिन अभी तक उन्हें पहलगाम जाने का समय नहीं मिला ठीक वैसे ही जैसे उन्हें अभी तक मणिपुर जाने का टाइम नहीं मिला। शायद ये किसी को याद नहीं होगा। तो फिर 1971,1984, 1999, 2002 कोई मायने नहीं रखते हैं। लोग पहले वर्षों का जिक्र करते थे फिर महीने पर उतर आए और अब दिनों का जिक्र करने लगे हैं। अमेरिका को इस बुध्द ज्ञान की प्राप्ति हो गई है कि किसी भी देश की पूंजी युद्ध के दिनों में बढ नहीं सकती और चाइना ये बुध्द ज्ञान बहुत पहले ही प्राप्त कर चुका है शायद इसीलिए वह दुनिया के किसी भी युद्ध में शामिल नहीं हुआ। वह अपनी विस्तारवादी नीति पर बेखौफ़ चलता रहता है। लेकिन अमेरिका हर युध्द में शामिल रहा है। अब जब उसे ज्ञान प्राप्त हुआ है तो वह गुणा-भाग करने में लग गया ...

कंपनी को हड़पने की महेन्द्र गोयनका की साजिश हुई नाकाम कटनी के विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने रची थी साजिश,कंपनी के 3 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी को रोकने आईजी के पत्र पर हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कंपनी के डायरेक्टरों की अपील खारिज कर हाईकोर्ट ने कहा आईजी सिर्फ विवेचना अधिकारी बदल सकते हैं, गिरफ्तारी नहीं रोक सकते अब गिरफ्तार हो सकेंगे यूरो प्रतीक इस्पात कंपनी के तीनों फरार डायरेक्टर

 कंपनी को हड़पने की महेन्द्र गोयनका की साजिश हुई नाकाम कटनी के विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने रची थी साजिश,कंपनी के 3 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी को रोकने आईजी के पत्र पर हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कंपनी के डायरेक्टरों की अपील खारिज कर हाईकोर्ट ने कहा  आईजी सिर्फ विवेचना अधिकारी बदल सकते हैं, गिरफ्तारी नहीं रोक सकते अब गिरफ्तार हो सकेंगे यूरो प्रतीक इस्पात कंपनी के तीनों फरार डायरेक्टर जबलपुर । कटनी की एक इस्पात कंपनी को हड़पने के संबंध में महेन्द्र गोयनका की साजिश नाकाम हो गई है। कटनी के भाजपा विधायक संजय पाठक के पूर्व कर्मचारी गोयनका ने कंपनी हड़पने का यह पूरा ताना बाना रचा था इस साजिश में शामिल कंपनी के 4 डायरेक्टरों की अपील हाईकोर्ट से खारिज हो गई है।  मामले में आईजी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायाधीश विवेक जैन की युगलपीठ ने अपने विस्तृत फैसले में कहा है कि आईजी वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते किसी भी मामले का विवेचना अधिकारी तो बदल सकते हैं, लेकिन अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं रोक सकते। इसके सा...

वन विभाग में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा होता एक और मामला, बल्लन तिवारी, डिप्टी रेंजर बी. डी. त्रिपाठी और रेंजर अजय मिश्रा की संदिग्ध सांठगांठ, अवैध तरीके से चल रहा हैं सागौन कटाई का कार्य, चंद नोटों के कारण बिक गया पूरा विभाग

 वन विभाग में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा होता एक और मामला, बल्लन तिवारी, डिप्टी रेंजर बी. डी. त्रिपाठी और रेंजर अजय मिश्रा की संदिग्ध सांठगांठ, अवैध तरीके से चल रहा हैं सागौन कटाई का कार्य, चंद नोटों के कारण बिक गया पूरा विभाग  ढीमरखेड़ा |  मध्यप्रदेश के वन विभाग की गरिमा और जिम्मेदारी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग, जो प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और वन्य जीव संरक्षण के लिए जाना जाता है, आज भ्रष्टाचार और मिलीभगत की दलदल में फंसा हुआ प्रतीत हो रहा है। हाल ही में सामने आई एक गंभीर घटना में यह आरोप लग रहा है कि एक जिला बदर अपराधी बल्लन तिवारी, जो कई मामलों में संदिग्ध है, उसे विभाग के डिप्टी रेंजर बी. डी. त्रिपाठी का संरक्षण प्राप्त है। इतना ही नहीं, इस मामले में रेंजर अजय मिश्रा की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। *बल्लन तिवारी, एक जिला बदर अपराधी की चालबाजियां* बल्लन तिवारी पर जिले से निष्कासन के बावजूद विभागीय गतिविधियों में गुप्त रूप से शामिल होने के आरोप हैं। तिवारी पर न केवल अवैध लकड़ी कटाई में लिप्त रहने के आरोप हैं, बल्कि विभाग की गोपनीय जानकारियां हास...