सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पागल कर दे इंसान को जो पैसे की अजब कहानी है

 पागल कर दे इंसान को जो पैसे की अजब कहानी है ढीमरखेड़ा | है लोभ बढ़ गया दुनिया में, मैं जो बात करूं नादानी है।पागल कर दे इंसान को जो,पैसे की अजब कहानी है।जहां रुतबा पहले ज्ञान का था,प्रश्न आत्म सम्मान का था। इज्जत इंसान की होती थी,राज धर्म ईमान का था।आज की पीढ़ी इन सब से,एकदम ही अनजानी है।पागल कर दे इंसान को जो,पैसे की अजब कहानी है।पैसा है तो सब कुछ है,ये बात सिखाई जाती है।दूर करे इंसान से जो, वो किताब पढ़ाई जाती है।है रिश्तेदारी पैसे की,प्यार कहां रूहानी है।पागल कर दे इंसान को जो,पैसे की अजब कहानी है।गरीब को मिलता न्याय कहां,कानून तो अभी अंधा है।पैसों से मिलता न्याय यहां,जुर्म बन गया धंधा है।अन्याय देख खामोश है सब,खून बन गया पानी है।पागल कर दे इंसान को जो,पैसे की अजब कहानी है।घर बड़े और दिल अब छोटे हैं,इंसान नीयत के खोटे हैं।भ्रष्ट हो रहे हैं अब सब,नौकरियों के कोटे हैं।हो कैसे उन्नति देश की,सबके मन में बेइमानी है।पागल कर दे इंसान को जो पैसे की अजब कहानी है।राहुल पैसा राखियो, बिन पैसे सब बेकार पैसे बिन तो जम न पाए गद्दी पर सरकार। जीत उसी की होती जिस पर पैसा विकट अपार, बिन पैसे के खानी

कृषि भूमि में मुरम डालकर अवैध कॉलोनी का चल रहा खेल तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान पाई गड़बड़ी, आरआई, खनिज निरीक्षक, पटवारी को जांच प्रतिवेदन के दिए निर्देश

 कृषि भूमि में मुरम डालकर अवैध कॉलोनी का चल रहा खेल  तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान पाई गड़बड़ी, आरआई, खनिज निरीक्षक, पटवारी को जांच प्रतिवेदन के दिए निर्देश ढीमरखेड़ा | सिहोरा और उसके आसपास कृषि भूमि पर मुरम डालकर अवैध कॉलोनियों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। जिसका न तो डायवर्सन है और न ही टीएनसीपी, लेआउट तक स्वीकृत नहीं है। लोगों को प्लाटिंग के नाम पर खुलेआम धोखा दिया जा रहा है। कॉलोनी अवैध होने पर नगर पालिका से ना तो नक्शा पास होता है न ही बैंक इन को ऋण देता है। लोग अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। दिनों - दिन इन माफियाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कॉलोनी काटने वालो के पास न तो किसी प्रकार का कॉलोनाइजर लाइसेंस है और न ही रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन है, दिन - प्रतिदिन अवैध कालोनिया बनाई जा रही है।  *ये है मामला* तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे ने बताया कि मौजा सिहोरा पटवारी हल्का नंबर 06 राजस्व निरीक्षक  खितौला तहसील सिहोरा में स्थित भूमि खसरा न. 6511 रकवा 0.904 है। कृषि भूमि वर्तमान राजस्व अभिलेख में लता पिता नंदकुमार पति कैलाश चैबे के नाम पर दर्ज है। जिसके अंश भाग लग

दिव्यांग बच्चों की होगी प्रशस्त मोबाइल एप से ट्रैकिंग ढीमरखेड़ा मे सम्पन्न हुआ दो दिवसीय दिव्यांग प्रशिक्षण

 दिव्यांग बच्चों की होगी प्रशस्त मोबाइल एप से ट्रैकिंग ढीमरखेड़ा मे सम्पन्न हुआ दो दिवसीय दिव्यांग प्रशिक्षण ढीमरखेड़ा । सतत शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशस्त मोबाइल ऐप का दो दिवसीय प्रशिक्षण 24 एवं 25 नवंबर को मॉडल हायर सेकेण्डरी विद्यालय ढीमरखेड़ा मे जिला परियोजना समन्वयक के.के डेहारिया के निर्देशन एवं बीआरसी प्रेम कोरी के मार्गदर्शन मे आयोजित किया। प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत सामल ने बताया की इस प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दर्ज प्रत्येक छात्रों की स्कैनिंग द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगता को चिन्हित किया जावेगा। दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक पहचान हेतु सी.आई. ई.टी.एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,संभाग स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर हेमंत सामल,दीपक नामदेव,श्रीकांत त्रिपाठी,लव कुमार द्विवेदी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण मे विकासखंड ढीमरखेड़ा के 316 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण मे प्रशिक्षार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी।समापन अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रेम कोरी ने कार्यक्रम को गंभी

मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश

 मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश ढीमरखेड़ा | विधानसभा निर्वाचन 2023 में कटनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसमबर को प्रातः 8 बजे से कृषि उपज मंडी समिति परिसर पहरूआ में होगी। मतगणना हॉल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्त्तव्यरूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार निर्वाचन के संबंध में कर्त्तव्यरूढ़ लोकसेवक के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हों, या सादी वर्दी में, सामान्य नियमानुसार काउंटिंग हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जब तक कि उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरह केन्द्र और राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री भी इस श्रेणी में नहीं आते। वे काउंटिंग हॉल में केवल अभ्यर्थी के रूप में ही आ सकते हैं। आयोग

लोकतंत्र नहीं वरन भाषा के स्तर पर तानाशाही हैं, निर्दोष जा रहे भाषा के आधार पर जेल

 लोकतंत्र नहीं वरन भाषा के स्तर पर तानाशाही हैं, निर्दोष जा रहे भाषा के आधार पर जेल  ढीमरखेड़ा | एक जनहित याचिका पर विचार करते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली एक तीन सदस्यीय खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट की भाषा अंग्रेजी ही है और इसकी जगह हिन्दी को लाने के लिए वह केंद्र सरकार या संसद को कानून बनाने के लिए नहीं कह सकता क्योंकि ऐसा करना विधायिका और कार्यपालिका के अधिकारक्षेत्र में दखल देना होगा । हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के हिमायती बहुत समय से यह मांग उठाते आ रहे हैं कि अदालतों के कामकाज की भाषा ऐसी हो जिसे आम आदमी भी समझ सके और वह हर बात के लिए वकीलों पर निर्भर न रहे । अक्सर ऐसा होता है कि मुवक्किल को यह भी पता नहीं चल पाता कि उसका वकील उसका पक्ष रखने के लिए अदालत के सामने क्या दलीलें रख रहा है। इसलिए भारतीय भाषाओं के इन हिमायतियों की यह मांग है कि एक आजाद और लोकतांत्रिक देश में अदालती कामकाज की भाषा विदेशी अंग्रेजी न होकर देशी हिन्दी और अन्य भाषाएं हों। इसके साथ ही यह भी सही है कि इस मांग का असली मकसद यही है कि अंग्रेजी को हटा कर हिन्

देवरी मंगेला खरीदी केन्द्र पुन: चालू किया जाये किसानों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

 देवरी मंगेला खरीदी केन्द्र पुन: चालू किया जाये  किसानों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन  ढीमरखेड़ा । सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरी मंगेला सोसायटी अंतर्गत किसानों से उनकी उपज खरीदने हेतु 2 केन्द्र बनाये जाते थे जिसमें से एक केन्द्र टोला रहता था और दूसरा देवरी मंगेला। दो केन्द्र बनाये जाने से किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था लेकिन विगत 2 वर्ष से बिना किसी युक्ति युक्त कारण के देवरी मंगेला उर्पाजन केन्द्र बंद कर दिया गया है जिस कारण से क्षेत्रीय किसानो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय किसानों के द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर जिला कटनी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग सहित अन्य को दिया गया है, जिसमें किसानों के द्वारा यह मांग की गई है कि पूर्व की भांती सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरी मंगेला के अंतर्गत दो केन्द्र बनाये जावे जिसमें देवरी मंगेला उर्पाजन केन्द्र पुन: बहाल किया जावे जिससे किसानों को हों रही परेशानी से निजात मिल सके। किसानों ने इस संबंध में बताया कि देवरी मंगेला की जगह मात्र एक केन्द्र बनाये जाने से हम लोगों क

माधवनगर के प्रतिष्ठित प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी को करीब साढे तीन करोड की ब्लेकमेलिंग करने वाली महिला सरगना रीत बलवानी की जमानत अर्जी खारिज, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल पुलिस रिमांड में लेकर महिला सरगना से कर सकती है पूछताछ सुशील मोटवानी के अधिवक्ता सत्येन्द्र चम्पुरिया ने माननीय हाईकोर्ट में पेश किये ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य

 माधवनगर के प्रतिष्ठित प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी को करीब साढे तीन करोड की ब्लेकमेलिंग करने वाली महिला सरगना रीत बलवानी की जमानत अर्जी खारिज, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल पुलिस रिमांड में लेकर महिला सरगना से कर सकती है पूछताछ सुशील मोटवानी के अधिवक्ता सत्येन्द्र चम्पुरिया ने माननीय हाईकोर्ट में पेश किये ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य ढीमरखेड़ा ।  माधवनगर के प्रतिष्ठित प्रापर्टी डीलर सुशील मोटवानी को करीब साढे 3 करोड रूपये की ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला सरगना रीत बलवानी को माननीय हाईकोर्ट जबलपुर ने जमानत अर्जी खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सुशील मोटवानी के पक्षकार अधिवक्ता सत्येन्द्र चम्पुरिया ने ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य पेश कर महिला सरगना को कडी से कडी सजा देने अपना पक्ष रखा।रीत बलवानी के अधिवक्ता मनीष दत्त ने बचाव में अपनी दलील दी करीब डेढ घंटे बहस के बाद लेकिन माननीय जस्टिस विशाल धाकडे ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद आरोपी रीत बलवानी की जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेजने के आदेश दिये।अब संभवत:पुलिस आरोपी महिला को रिमांड में लेकर आरोपी महिला से पूछताछ कर रही हैं आपको बता दे कि