सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

13 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

 13 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत कटनी  |  नालसा के निर्देशानुसार शनिवार 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस नेशनल लोक अदालत में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए लोक अदालत में समस्त प्रकार की तैयारी हेतु सर्व संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। नालसा द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने एवं लोक अदालत का प्रचार-प्रसार, आवश्यक व्यवस्था हेतु सर्व संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश,ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

 लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश,ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा ढीमरखेड़ा |  अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए  निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी दौरान दिनांक 05.09.2025 को थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र मे आरोपी रमेश पिता विश्राम बैगा उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोठी थाना ढीमरखेड़ा के द्वारा बका लेकर घूमते पाये जाने पर ढीमरखेड़ा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार बका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई, उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 05/09/2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सगौना तिराहा आम रोड में एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका हाथ में लिए  घूम रहा है। कोई गंभीर वारदात घटित कर सकता है कि मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के साथ जाकर देखा की एक व्यक्ति दाहने हाथ मे एक लोहे का बका नुमा औजार लेकर घूम रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर उस व्याक्ति को बका नुमा औजार लिये पकड...

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को दैनिक ताजा खबर के प्रधान संपादक राहुल पाण्डेय की अदालत छुटभैया नेता को सजाए मौत का ऐलान करती हैं , सत्ता का घमंड बनाम ईमानदारी की आवाज़

 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार  को दैनिक ताजा खबर के प्रधान संपादक राहुल पाण्डेय की अदालत छुटभैया नेता को सजाए मौत का ऐलान करती हैं , सत्ता का घमंड बनाम ईमानदारी की आवाज़ कटनी   |    महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों एक वीडियो से गरमाई हुई है। डिप्टी सीएम अजीत पवार और युवा महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने न केवल कानून-व्यवस्था और प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जब-जब कोई अधिकारी ईमानदारी से काम करेगा, तब-तब उसे सत्ता के दबाव का सामना करना पड़ेगा। यह घटना सोलापुर की है, जहाँ 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही थीं। यह वही अवैध खनन है, जिससे राजनीतिक दलों और नेताओं की करोड़ों की कमाई होती है। ठीक उसी समय किसी कार्यकर्ता ने सीधे डिप्टी सीएम अजीत पवार को फोन मिला दिया और वह कॉल अंजना कृष्णा तक पहुँच गई। चूंकि वे अपने कर्तव्य पथ पर थीं, उन्होंने कॉलर से कहा कि वे उनके व्यक्तिगत नंबर पर कॉल करें। लेकिन पवार का अहंकार यह कैसे सहन कर सकता था? उन...

मिडिल स्कूल पहाड़ी के मध्यान भोजन में अनियमितता,सरपंच सहित समस्त पंचों ने कलेक्टर से की शिकायत, ग्राम पंचायत का आरोप,गगन स्वसहायता समूह कर रहा नियमों की अवहेलना, तत्काल अनुबंध निरस्त करने की मांग

 मिडिल स्कूल पहाड़ी के मध्यान भोजन में अनियमितता,सरपंच सहित समस्त पंचों ने कलेक्टर से  की शिकायत, ग्राम पंचायत का आरोप,गगन स्वसहायता समूह कर रहा नियमों की अवहेलना, तत्काल अनुबंध निरस्त करने की मांग कटनी ।  जनपद पंचायत कटनी की ग्रामपंचायत पहाड़ी में मध्यान भोजन व्यवस्था को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत पहाड़ी की सरपंच अर्चना पटेल सहित समस्त पंचों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए 02 सितंबर 2025 को कलेक्टर कटनी को शिकायत की है, जिसमें विद्यालय में चल रही अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेकर गगन स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त करने की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि विगत 15 वर्षों से मिडिल स्कूल पहाड़ी में गगन स्वसहायता समूह द्वारा शासन की मंशा के विपरीत और निर्धारित मापदंडों की खुलेआम अवहेलना करते हुए मध्यान भोजन तैयार किया जा रहा है। इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, मात्रा और स्वच्छता संबंधी नियमों की अनदेखी लगातार होती रही है। ग्रामपंचायत का कहना है कि शासन की यह योजना बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर चलाई जाती है, लेकिन समूह द्वारा की जा रही मनमानी के क...

खरी-अखरी(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) प्रकृति से लड़ेंगे तो प्रकृति आपको खत्म कर देगी

 खरी-अखरी(सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) प्रकृति से लड़ेंगे तो प्रकृति आपको खत्म कर देगी  पहली बार लोगों के मुंह से सुनने में आ रहा है अब उत्तरांचल खत्म हो गया है, सब कुछ तहस - नहस हो गया है। भृष्टाचार और पूंजी से बड़ा सवाल हो गया है मानसिकता का जिसमें पूरी प्रकृत्ति को अपनी मुट्ठी में कैद कर लेने की ख्वाहिश है। इसके लिए न तो सुरंगों को खोदने से परहेज है ना ही बड़े-बड़े होटल, घर बनाने से परहेज है। मगर अब जब प्रकृत्ति ने नजर टेढ़ी की है तो पहाड़, उस पर खड़े वृक्ष, भवन ऐसे बिखर रहे हैं जैसे माचिस की डिबिया से तीलियां बिखर जाती हैं। चाहे वह उत्तराखंड हो, पंजाब हो, हिमाचल प्रदेश हो, हरियाणा हो या फिर जम्मू-कश्मीर ही क्यों न हो। इन राज्यों में आधुनिक होने और सब कुछ पैसों से खड़ा कर लेने की सोच के बीच परिस्थिति ने ऐसे हालात लाकर खड़े कर दिए हैं कि हर कोई सिर्फ और सिर्फ त्रासदियों को देख रहा है। त्रासदी ने उत्तरांचल, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली तक को अपनी गिरफ्त में समेट लिया है। दिल्ली से सटा हुआ है गुरुग्राम जहां पर जिसे आधुनिकतम तरीके से डवलप किया गया है। इस बार तो ...

रीठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹9100 नगद बरामद

 रीठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹9100 नगद बरामद  कटनी   |   कटनी जिले की रीठी थाना पुलिस ने शुक्रवार को जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवगांव एवं मूलपार के बीच खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मौके से कुल 9100 रुपए नगद एवं ताश की गड्डियाँ जब्त की गईं। साथ ही 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम देवगांव एवं मूलपार के बीच खेतों में कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम तैयार की और दबिश की योजना बनाई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों को ताश पत्तों पर रुपये लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9100 नगद एवं ताश की गड्डियाँ बरामद की हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज...

आस्था की शक्ति चैनल और सुनील दुबे , गांव से निकला वह दीपक जो अंधेरों को मिटा रहा है

 आस्था की शक्ति चैनल और सुनील दुबे , गांव से निकला वह दीपक जो अंधेरों को मिटा रहा है ढीमरखेड़ा |  ढीमरखेड़ा  की पत्रकारिता परंपरा हमेशा से सामाजिक सरोकारों और जनहित के मुद्दों पर आधारित रही है। समय के साथ पत्रकारिता की शैली बदली है, माध्यम बदले हैं, लेकिन पत्रकार का मूल दायित्व “सत्य को सामने लाना और जनता की आवाज़ बनना” कभी नहीं बदला। कटनी जिले की ग्राम पंचायत पिड़रई से निकलकर एक नए पत्रकार सुनील दुबे ने इसी दायित्व को अपना जीवन-धर्म मान लिया है। अपने चैनल “आस्था की शक्ति” के माध्यम से वह न सिर्फ क्षेत्र की समस्याओं को सामने ला रहे हैं, बल्कि उन समस्याओं को हल कराने के लिए प्रशासनिक हलकों तक पहुँचाने का कार्य भी कर रहे हैं। सुनील दुबे जी का यह प्रयास एक ऐसे दौर में और भी सराहनीय बन जाता है, जब पत्रकारिता पर व्यावसायिक दबाव, राजनीतिक हस्तक्षेप और भ्रामक खबरों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकला यह युवा पत्रकार अपने साहस, ईमानदारी और निडर रिपोर्टिंग के कारण लोगों की उम्मीदों का प्रतीक बन गया है। ग्राम पंचायत पिड़रई के निवासी सुनील दुबे का जीवन कि...