रीठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹9100 नगद बरामद
रीठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹9100 नगद बरामद
कटनी | कटनी जिले की रीठी थाना पुलिस ने शुक्रवार को जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवगांव एवं मूलपार के बीच खुले खेत में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मौके से कुल 9100 रुपए नगद एवं ताश की गड्डियाँ जब्त की गईं। साथ ही 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम देवगांव एवं मूलपार के बीच खेतों में कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम तैयार की और दबिश की योजना बनाई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों को ताश पत्तों पर रुपये लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9100 नगद एवं ताश की गड्डियाँ बरामद की हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। रीठी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों, खासकर जुए एवं सट्टे जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ संचालित होती दिखाई दें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
*सराहनीय भूमिका*
अधिकारी कर्मचारी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान सहायक उप निरी चूड़ामणि पांडे सुशील प्रजापति आर आशुतोष अमन नितेश सौरभ तिवारी विजय जफर की भूमिका सराहनीय रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें