सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

थाना ढीमरखेड़ा परिसर के हनुमान मंदिर में हुआ रामायण पाठ और कीर्तन, भक्ति भाव में दिखे भक्त

 थाना ढीमरखेड़ा परिसर के हनुमान मंदिर में हुआ रामायण पाठ और कीर्तन, भक्ति भाव में दिखे भक्त  ढीमरखेड़ा |  रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली, मर्यादा, कर्तव्य और धर्म का पथप्रदर्शक है। हनुमानजी के मंदिर में जब यह पाठ सम्पन्न होता है, तो उसका प्रभाव न केवल धार्मिक होता है बल्कि मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी गहरा प्रभाव डालता है।क्षेत्र में शांति और सौहार्द की स्थापना, आत्मिक शुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति, सामूहिक सद्भावना और नैतिकता का संचार, प्राकृतिक आपदाओं और संकटों से मुक्ति की कामना, समाज में सदाचार और मर्यादा का पुनः स्थापन, कीर्तन आस्था का संगीतमय स्वरूप रामायण पाठ के बाद सुंदरकांड का कीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें भजन मंडलियों ने हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा और अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की स्तुति की। कीर्तन में "जय श्रीराम", "बजरंगबली की जय", "राम लला हम आए हैं" जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने और भावविभोर होने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन के माध्यम से भक्तों ने सामूहिक रूप से यह प्रार्थना की कि प्रभु श्रीराम...

थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को एवं 01 अन्य गिरफ्तारी वारंटी को किया गया गिरफ्तार

 थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को एवं 01 अन्य गिरफ्तारी वारंटी को किया गया गिरफ्तार ढीमरखेड़ा  |  पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ़्तारी  हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के नेतृत्व मे लंबे समय से 1 फरार स्थाई वारंटी एवं 1 गिरफ्तारी वारंटी  को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है न्यायालय जेएमएफसी ढीमरखेड़ा के न्यायालय से स्थाई वारंटी मोहम्मद सब्बीर एवं गिरफ्तारी वारंट जितेंद्र डुमार का तामिली हेतु प्राप्त हुआ था दिनांक 28.06.2025 को  टीम गठित कर 01 स्थाई वारंटी मोहम्मद सब्बीर को सतना जिले से  01 गिरफ्तार वारंटी जितेंद्र उर्फ जीतू डुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है,जहाँ से दोनों वारंटियों को जेल भेज दिया गया। निरीक्षक मो. शाहिद,सउनि जयचंद उईके ,प्र. आर. अतुल शर्मा, आर. देवेंद्र, आर पंकज  सिंह,आर. डुमनदास की विशेष भूमिका रही।

थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलो का किया गया खुलासा चोरो को किया गया गिरफ्तार

 थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलो का किया गया खुलासा चोरो को किया गया गिरफ्तार  ढीमरखेड़ा  |  क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा पुलिस ने 26 जून 2025 को दो अलग- अलग चोरी के प्रकरण में चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 26 जून 2025 को मुकेश यादव पिता दुलारे प्रसाद यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 20 जून 2025 को वह अपने परिवार के साथ बाहर गया था, घर पर कोई नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नगदी पैसा चोरी कर लिया है। उक्त मामले को लेकर संदेही मोहन पिता दुलारे यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम उम...

ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) में 37.50 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन संपन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयोजन

 ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) में 37.50 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन संपन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयोजन ढीमरखेड़ा |  ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) के लिए 27 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पंचायत भवन निर्माण की दिशा में पहला कदम रखा गया। इस दिन नवीन पंचायत भवन की आधारशिला रखी गई, जिसकी अनुमानित लागत 37.50 लाख रुपये है। ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और जनप्रतिनिधियों की सतत पहल के परिणामस्वरूप यह दिन साक्षात हुआ। इस शुभ अवसर पर भूमि पूजन विधिविधान से संपन्न हुआ और समूचा गांव एक जश्न के माहौल में रंग गया । मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा बरेली (रामपुर) ग्राम पंचायत विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। एक सुव्यवस्थित पंचायत भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को गति देगा बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान में भी सहायक सिद्ध होगा। यह भवन पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रत...

ढीमरखेड़ा में अलग संगठन को लेकर चर्चा गर्म नए संगठन को लेकर समस्त ढीमरखेड़ा और उमरियापान के पत्रकार आपस में परामर्श करके नए संगठन की रखेंगे नींव जो समस्त पत्रकारों का होगा मत उसमें होगा निर्णय, अलग - अलग पद की सौपी जाएंगी ज़िम्मेदारी, एकता, सम्मान और अधिकारों की दिशा में बड़ा कदम

 ढीमरखेड़ा में अलग संगठन को लेकर चर्चा गर्म नए संगठन को लेकर समस्त ढीमरखेड़ा और उमरियापान के पत्रकार आपस में परामर्श करके नए संगठन की रखेंगे नींव जो समस्त पत्रकारों का होगा मत उसमें होगा निर्णय, अलग - अलग पद की सौपी जाएंगी ज़िम्मेदारी, एकता, सम्मान और अधिकारों की दिशा में बड़ा कदम ढीमरखेड़ा | कलम के सिपाही अब एकजुट होंगे, संगठन से नई रोशनी फूटेगी, अन्याय के अंधेरे में जो अकेले थे, अब संगठित होकर झूमेंगे, झपटेंगे और लड़ेंगे शीर्षक पढ़कर दंग मत होगा यह कहानी है ढीमरखेड़ा के नए संगठन की, ढीमरखेड़ा एवं उमरियापान के पत्रकारों के बीच इन दिनों एक नई हलचल देखी जा रही है। यह हलचल किसी विवाद या दुर्घटना को लेकर नहीं, बल्कि एक सकारात्मक और रचनात्मक पहल को लेकर है। दरअसल, क्षेत्र के समस्त पत्रकार एकजुट होकर एक नए पत्रकार संगठन की नींव रखने की दिशा में गंभीर मंथन कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है पत्रकारों के हक़, सम्मान, सुरक्षा और एकजुटता को मजबूती देना, जिससे वे एक स्वर में अपनी बात रख सकें, और एक मंच से समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ा सकें। *परिस्थितियों ने खड़ी की आवश्यकता* ढीम...

कलेक्टर ने नागरिकों से बढ़े जलस्तर वाले नदी- नालों को पार नहीं करने की अपील, जान जोखिम में नहीं डालने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने किया आग्रह

 कलेक्टर ने नागरिकों से बढ़े जलस्तर वाले नदी- नालों को पार नहीं करने की अपील, जान जोखिम में नहीं डालने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने किया आग्रह कटनी ।  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मानसून के दौरान बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।कलेक्टर श्री यादव ने कहा है  की मौसमी नदी -नालों  के जलस्तर में वृद्धि होने पर उनसे सुरक्षित दूरी बना कर रखें। नदी -नालों के उफान पर होने पर रपटा,पुल -पुलिया के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में इसे  वाहन सहित या पैदल पार करने का दुस्साहस बिल्कुल नहीं करें। किसी भी हाल में जान जोखिम में न डालें। ऐसा खुद भी करें और दूसरों को भी बढ़े जलस्तर वाले जल स्त्रोत नदी -नाले से  सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की सलाह दें। कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र के  संभावित जल भराव वाले निचले हिस्से और तटीय इलाक...

कलेक्टर की जनसुनवाई जनसंवाद बना दिखावा, ग्राम पंचायत पिड़रई में नल जल योजना में करोड़ों फूंकने के बाद भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

 कलेक्टर की जनसुनवाई जनसंवाद बना दिखावा, ग्राम पंचायत पिड़रई में नल जल योजना में करोड़ों फूंकने के बाद भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग   ढीमरखेड़ा | आजादी के इतने वर्ष बाद भी जब ग्रामीण अंचलों में पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता को पूरा करने वाली योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएं तो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। ग्राम पंचायत पिड़रई की नल जल योजना इसका जीवंत उदाहरण है। इस योजना पर शासन द्वारा एक करोड़ 36 लाख रुपये की भारी भरकम राशि व्यय की गई, परंतु स्थिति यह है कि ग्रामवासी आज भी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। यह योजना ग्रामीणों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है। गांव के हर गली, हर मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का दावा किया गया, परंतु पाइप लाइनें कई स्थानों पर पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं। कहीं-कहीं पाइपें जमीन से बाहर निकली हैं तो कहीं-कहीं कनेक्शन ही नहीं दिया गया। जिन घरों में कनेक्शन है भी, वहां नलों में पानी नहीं आता। ग्रामीणों को मजबूरी में दूर-दराज के हैंडपंपों से पानी लाना...