ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) में 37.50 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन संपन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) में 37.50 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन संपन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयोजन
ढीमरखेड़ा | ग्राम पंचायत बरेली (रामपुर) के लिए 27 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पंचायत भवन निर्माण की दिशा में पहला कदम रखा गया। इस दिन नवीन पंचायत भवन की आधारशिला रखी गई, जिसकी अनुमानित लागत 37.50 लाख रुपये है। ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और जनप्रतिनिधियों की सतत पहल के परिणामस्वरूप यह दिन साक्षात हुआ। इस शुभ अवसर पर भूमि पूजन विधिविधान से संपन्न हुआ और समूचा गांव एक जश्न के माहौल में रंग गया । मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा बरेली (रामपुर) ग्राम पंचायत विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। एक सुव्यवस्थित पंचायत भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को गति देगा बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान में भी सहायक सिद्ध होगा। यह भवन पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक बनेगा । उन्होंने आगे कहा कि यह भवन आमजन के लिए खुला रहेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत स्तर पर सभी कार्य ईमानदारी और जनसेवा की भावना से संपन्न हों । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, सरपंच सरोज राजकुमार त्रिपाठी, भूतपूर्व सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय , राकेश त्रिपाठी, संतोष दुबे, सुरेश त्रिपाठी, नरेश दुबे, योगेंद्र सिंह, धन्य कुमार, पारस पटेल , सुलभ त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी, सागर, शनि दुबे एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही l

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें