सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

न्यायिक गलियारे में भी उग आई गोदी लाॅबी

 खरी - अखरी न्यायिक गलियारे में भी उग आई गोदी लाॅबी इन दिनों दो चीजें समानांतर चल रही हैं। लोकसभा का चुनाव और चुनाव के बीच लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों को बचाये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई। आम चुनाव में इंडिया एलायंस और विपक्ष से प्रत्यक्षतः और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से मिल रही अप्रत्यक्ष चुनौतियों से तीसरी पारी खेलने को बेकरार मोदी और उसकी भाजपा की नींद उड़ी हुई है। विपक्षियों और जनता को भरमाने के लिए तो गोदी मीडिया पहले से ही जी-जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड द्वारा जिस तरह से मोदी सरकार के किए गए कुछ कार्यों को असंवैधानिक करार देते हुए निर्णय पारित किए जा रहे हैं उससे भी मोदी सरकार सकपकाई हुई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड को जिस तरह से पहले सीनियर वकील हरीश साल्वे सहित छै सैकड़ा वकीलों के एक गुट ने तो एक पखवाड़े बाद 21 सेवानिवृत न्यायाधीशों के समूह ने पत्र लिखा है उसे न्यायपालिका की रिटायर्ड गोदी लाॅबी कहा जा रहा है। वकीलों के गुट द्वारा लिखे गए पत्र पर सीजेआई ने उन्हें यह कहते हुए नसीहत दे दी है कि "सरकार नहीं संविधान के वफादार बने"। न्

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में गड़बड़ी का मामला गोदामों के बाहर पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं, ठेके के जांचकर्ताओं के हवाले किसानों की कमाई

 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में गड़बड़ी का मामला गोदामों के बाहर पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं, ठेके के जांचकर्ताओं के हवाले किसानों की कमाई  मध्यप्रदेश | भोपाल ठेके के जांचकर्ता किसानों की मेहनत की कमाई पर पानी फेर रहे हैं। हाल यह है कि समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 4.80 लाख क्विंटल गेहू गोदामों के बाहर धूल खा रहा है। जिसके चलते किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। असल में गेहूं खरीदी एफएक्यू गाइडलाइन के आधार पर की जाती है। खरीदी समितियों से लेकर गोदाम संचालक तक को इसी का पालन करना होता है लेकिन हो यूं रहा है कि किसानों के जिस गेहूं को सहकारी समितियों द्वारा पास करके खरीदा जा रहा है, जब वही गेहूं गोदामों में जमा करने के लिए भेजा रहा है तो वह एफएक्यू मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा है, जबकि एफएक्यू की जो गाइडलाइन खरीदी समितियों के लिए लागू है वही गाइडलाइन गोदामों के लिए भी लागू है। खरीदी के लिए नोडल एजेंसी नागरिक आपूर्ति निगम है। इनके पास प्रशिक्षित अधिकारी, कर्मचारी की भारी कमी है। क्वालिटी जांचने का काम ठेके के कर्मचारियों से कराया जा रहा है। उधर, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन में अनाज की जांच

लोकतंत्र को समृद्ध करने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने इमलिया पहुंचकर दिलाई मतदाता शपथ 26 अप्रैल को बढ़ चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें - सीईओ

 लोकतंत्र को समृद्ध करने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने इमलिया पहुंचकर दिलाई मतदाता शपथ 26 अप्रैल को बढ़ चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें - सीईओ कटनी | लोकतंत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने शनिवार की देर शाम विकासखंड कटनी के ग्राम इमलिया पहुंचकर कैंडल मार्च में शामिल होकर मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ ने खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले 26 अप्रैल के मतदान दिवस पर बढ़-चढ़कर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। श्री गेमावत ने कहा कि आप सभी स्वयं मतदान करें और अपने आसपास के मित्रों, रिश्तेदारों, करीबियों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहायता करते हुए प्रेरक बने। आपका एक छोटा सा प्रयास लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान के रूप में आहुति प्रदान करेगा। इस दौरान नागरिकों के साथ जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति  रही।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश में जिला पंचायत कटनी अव्वल होकर पांचवें पायदान पर सीईओ श्री गेमावत ने उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ कर बढ़ाया हौसला

 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश में जिला पंचायत कटनी अव्वल होकर पांचवें पायदान पर सीईओ श्री गेमावत ने उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ कर बढ़ाया हौसला कटनी | एक बार फिर जिला पंचायत कटनी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर जारी ग्रेडिंग में पांचवें पायदान पर रहकर टॉप 5 जिलों में स्थान अर्जित किया है। जिला पंचायत कटनी के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के कुशल नेतृत्व और निगरानी में अधिकारियों कर्मचारियों ने शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करते हुए उपलब्धि हासिल की हैं। सीईओ ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है और भविष्य में भी इसी प्रकार शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए निराकरण करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत कटनी ने प्रथम समूह में माह मार्च 2024 की जारी ग्रेडिंग के अनुसार प्राप्त 806 शिकायतो के निराकरण में 682 शिकायत को संतुष्टि से बन्द कराते हुए ए रेटिंग के साथ 50.62% संतुष्टि वेटेज एवं कुल वेटेज 82.73% के साथ जिला

कर्म का आश्रव निरंतर होता रहता है आश्रव को रोकना आसान नहीं

 कर्म का आश्रव निरंतर होता रहता है आश्रव को रोकना आसान नहीं   ढीमरखेड़ा | सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में युगश्रेष्ठ आचार्य भगवन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा प्रति समय परिणाम बंध होते हैं आत्मा में जीव के परिणाम निश्चित रूप से पूर्ववत कर्म के उदय को लेकर के और कर्मफल के कारण जो सामग्री है विशेष सामग्री उनके निमित्त को लेकर नए सिरे से परिणाम उत्पन्न होते हैं और कर्म का आश्रव निरंतर होता रहता है। उस आश्रव को रोकना आसान नहीं है । एक बात यह है आगम के अनुरूप हम सोचते हैं ऐसे संसार में अनंतानंत जीव है बिना पुरुषार्थ के उत्पन्न होते रहते है इसलिए गुरुदेव ने स्वाध्याय के दौरान तत्व चर्चा के दौरान बात रखी है और बहुत यह निरंतर इस विषय को ध्यान में रखते हुए हमें चलना चाहिए जीव का जो विकास होता है वह बुद्धि पूर्वक ही होता है और अबुद्धिपूर्वक भी जीव का विकास होता है और अंतर मुहूर्त में ऑटोमेटिक परिणाम में परिवर्तन होता रहता है। जिसको लेश्या भी कहते हैं और अंतर मुहूर्त परिवर्तनीय वह लेश्या होती है ज

2009 के कम मतदान में कांग्रेस जीत गई थी शहडोल सीट! पिछले चुनाव की तुलना में 11 फीसद कम मतदान के क्या हैं मायने चिलचिलाती धूप का असर या मुद्दों से खफा लोग नही निकले घरों से

 2009 के कम मतदान में कांग्रेस जीत गई थी शहडोल सीट! पिछले चुनाव की तुलना में 11 फीसद कम मतदान के क्या हैं मायने चिलचिलाती धूप का असर या मुद्दों से खफा लोग नही निकले घरों से  कटनी। पहले चरण के लिए एमपी की जिन 6 सीटों पर कल वोटिंग हुई,  उसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतदान प्रतिशत ने राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 11 फीसदी कम मतदान के मायने क्या हैं, इसको लेकर मंथन का दौर जारी है। राजनीति हलकों में सवाल तैर रहे हैं कि कहीं कम मतदान सत्ताधारी दल के लिए खतरे की घण्टी तो नही। मतदाताओं की उदासीनता आखिर क्या बयां कर रही है। अगर सबकुछ ठीक है और लोग मोदी सरकार के कामकाज से खुश हैं तो सरकार को यथावत रखने के लिए घरों से निकलने में उन्हें कौन सी परेशानी आ रही थी। इसके उलट बीजेपी समार्थितों का तर्क है कि अधिक मतदान हमेशा सत्ता पलटने के लिए होता है। वोटिंग ट्रेंड बता रहा है कि लोगों को मोदी सरकार के रहते कोई खास परेशानी नही।आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो शहडोल संसदीय क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में कल हुए मतदान का औसत प्रतिशत 63.73 है जो 2019 के चुना

स्पा की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा

 स्पा की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा कटनी । कटनी जिले में संचालित स्पा मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा इस समय इस कदर फल - फूल रहा है। जिले की पुलिस अनदेखी करते हुए नजर आ रही है बात करें आदर्श आचार संहिता की तो वह लोकसभा चुनाव के प्रभावी होते ही शुरू हो गई थी जिसमें जिले की पुलिस द्वारा आम लोगों पर कार्यवाही कर वाहवाही तो जरूर लूट ली लेकिन इन संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस क्यों मेहरबान है। यह सवाल बना हुआ है अमूमन देखा जाए तो जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिले के पुलिस कप्तान लगातार प्रयासरत है मगर उनके अधीन अधिकारी इन संचालित स्पा सेंटरों पर क्यों मेहरबान नजर आ रहे हैं यह सवाल बना हुआ है जानकारी के मुताबिक ऐसे स्पा मसाज सेंटर जो मसाज की आड़ पर अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं उन पर जिले की पुलिस द्वारा जांच क्यों नहीं की जा रही जिससे उनकी हकीकत सामने आ सके अगर बात करें स्पा मसाज सेंटरों की तो उन पर कार्यवाही नहीं हों रही हैं बल्कि इन्हें अभय दान मिल रहा है और यह पुनः गुलजार हो रहे हैं। अगर बात करें इन मसाज सेंटरों की तो इन्हें सिर्फ मसाज करने की अनुमति जरूर