सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ क्षेत्र में मनाया बहिनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ क्षेत्र में मनाया बहिनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी

  रिपोर्टर - सतीश चौरसिया 6266 382 801 रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ क्षेत्र में मनाया बहिनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी      उमरियापान  |  भाई बहन  का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का पावन पर्व उमरियापान सहित ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हर्षोल्लास और उंमग के साथ मनाया गया । रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की  । भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प दिया। रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।  इस मौके पर उमरियापान क्षेत्र की मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली ।  शाम में कजलियों पर्व पर एक दूसरे से मिलकर कजलियों की शुभकामनाएं दी ।  आपसी प्रेम और भाई - चारे का प्रतीक कजलियों का त्यौहार परंपरागत रुप से मनाया गया। जहां महिलाएं नदी तालाब और सरोवरों में टोकरी और मिट्टी का विसर्जन कर कजलियां लेकर लौटी, और सबसे पहले घरों के बडे बुजुर्गो एवं सदस्यों को कजलियां देकर उनका आशीर्वाद लिया । पुरानी परम्परागत लोगों के घरों में बैठने उठने वालों का तांता

रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ क्षेत्र में मनाया बहिनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी

  रिपोर्टर - सतीश चौरसिया 6266 382 801 रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ क्षेत्र में मनाया बहिनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी                                                                                           उमरियापान  |  भाई बहन  का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का पावन पर्व उमरियापान सहित ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हर्षोल्लास और उंमग के साथ मनाया गया । रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की  । भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प दिया। रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।  इस मौके पर उमरियापान क्षेत्र की मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली ।  शाम में कजलियों पर्व पर एक दूसरे से मिलकर कजलियों की शुभकामनाएं दी ।  आपसी प्रेम और भाई - चारे का प्रतीक कजलियों का त्यौहार परंपरागत रुप से मनाया गया। जहां महिलाएं नदी तालाब और सरोवरों में टोकरी और मिट्टी का विसर्जन कर कजलियां लेकर लौटी, और सबसे पहले घरों के बडे बुजुर्गो एवं सदस्यों को कजलियां

प्रकृति की गोद में बसा पहाड़ी हनुमान मंदिर पर्यटकों-भक्तों को कर रहा आकर्षित,हनुमान मंदिर में चालू हैं अखण्ड रामायण

  प्रकृति की गोद में बसा पहाड़ी हनुमान मंदिर पर्यटकों-भक्तों को कर रहा आकर्षित,हनुमान मंदिर में चालू हैं अखण्ड रामायण ढीमरखेड़ा - प्रभु की चरित्र का बखान अखण्ड रामायण का पाठ तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोड़ी कला बी में हों रहा हैं।प्रकृति की गोद में बसा हनुमान मंदिर प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर, 64 योगिनी भक्तों को आकर्षित कर रहा है। बेबस ही हनुमान मंदिर अपनी ओर आकर्षित और प्राकृतिक सुंदरता मंत्र मुक्त करने वाली है। जो कि हनुमान मंदिर अपना परिचय का मोहताज नहीं है। अपने अनुपम दृश्यों एवं आध्यात्मिक को लेकर क्षेत्र के साथ-साथ अन्य गांवों में भी ख्याति प्राप्त है। पहाड़ी हनुमान मंदिर का सौंदर्य दर्शन बताते चलें कि पोड़ी कला बी स्थित पहाड़ी शिव मंदिर 64 योगिनी पहाड़ों के बीच प्रकृति की गोद में बसा एक पर्यटक एवं आध्यात्म स्थान है। जहां हनुमान जयंती, रामनवमी में भक्तों की अपार भीड़ महाकाल के दर्शन करती रहती है।वही वर्ष भर भक्तों का आना - जाना लगा रहता है। पहाड़ के घाटी में भगवान बजरंगबली, भोलेनाथ तथा 64 योगिनी माता विराजमान है। यहां तक पहुंचने के लिए हरे - भरे पेड़-प

ब्रेकिंग ग्राम पंचायत सलैया फाटक में अनियंत्रित होकर पलटी बस मोटर साइकिल सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत सैकड़ों लोग घायल पुलिस प्रशासन पहुंचा घटना स्थल पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का क्रम जारी मृतक सलैया फाटक निवासी

 ब्रेकिंग ग्राम पंचायत सलैया फाटक में अनियंत्रित होकर पलटी बस मोटर साइकिल सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत सैकड़ों लोग घायल पुलिस प्रशासन पहुंचा घटना स्थल पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का क्रम जारी मृतक सलैया फाटक निवासी

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना चालू की गई जिले के 163 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिली स्कूटी स्कूटी मिलने पर बच्चों के चेहरे खिले, जताया मामाजी का आभार

 मुख्यमंत्री स्कूटी योजना चालू की गई जिले के 163 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिली स्कूटी स्कूटी मिलने पर बच्चों के चेहरे खिले, जताया मामाजी का आभार ढीमरखेड़ा - शासकीय स्कूलों के कक्षा 12 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 163 में से अभिलेखीय प्रक्रिया पूर्ण करने वाले 75 छात्र-छात्राओं को बुधवार को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला माधवनगर कटनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान की गई। योजना के तहत शेष बचे 88 छात्र-छात्राओं की अभिलेखीय प्रक्रिया पूर्ण होते ही स्कूटी का वितरण कर दिया जायेगा।कटनी मुड़वारा विधायक संदीप अवि प्रसाद जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्कूटी वितरण के इस कार्यक्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद सहित जनप्रतिनिधि महेश शुक्ला, गोविंद चावला, बागीश आनंद, सौरभ अग्रवाल, अशोक माखीजा व गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं प्राचार्य, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुये छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से स्कूटी

उमरियापान में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी चौरसिया दिवस बैंड बाजों के साथ निकाला गया जुलूस

 उमरियापान में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी चौरसिया दिवस                                                                                                बैंड बाजों के साथ निकाला गया जुलूस                                        ढीमरखेड़ा -  नाग पंचमी चौरसिया दिवस पर्व उमरिया पान में चौरसिया समाज द्वारा हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया । पान कृषकों ने सुबह से अपने अपने पान मरीजों में पहुंचकर नागबेल का पूजन अर्चन कर दूध, नारियल अर्पण किया । चौरसिया नवयुवक मंडल के तत्वाधान में मंडी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें समाज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ चिहूटिया महाराज के तैल चित्र एवं नांग प्रतिमा के समक्ष पूजन किया गया । नवयुवक मंडल के सदस्यों ने समाज के बुजुर्गों का तिलक वंदन एवं पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया । साथ ही समाज के 10 वीं एवं 12 वीं में मैरिड आए मेधावी छात्र छात्राओं को समाज के वरिष्ठ एवं बुजुर्गों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

मुख्यमंत्री के सिहोरा ना आने से सिहोरावासियों में निराशा एवं आक्रोश 25 को सैकड़ो की संख्या में भूख हड़ताल पर बैठ मुख्यमंत्री को सिहोरा बुलाएंगे आंदोलनकारी क्रमिक भूख हड़ताल में बैठा जत्था

 मुख्यमंत्री के सिहोरा ना आने से सिहोरावासियों में निराशा एवं आक्रोश 25 को सैकड़ो की संख्या में भूख हड़ताल पर बैठ मुख्यमंत्री को सिहोरा बुलाएंगे आंदोलनकारी क्रमिक भूख हड़ताल में बैठा जत्था  ढीमरखेड़ा - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी माह लगातार दूसरी बार प्रस्तावित सिहोरा आगमन कार्यक्रम के निरस्त होने से सिहोरावासियों में निराशा और आक्रोश दोनो है। सिहोरा आने की खबरों के बीच ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि शिवराज सिहोरा के मतदाताओं के लगातार भाजपा को चुनने की कीमत चुकाने आ रहे है। लेकिन ऐसा ना हो सका और लगातार दो बार मुख्यमंत्री ने अपना सिहोरा आने का प्रस्तावित द्वारा निरस्त कर दिया। जिला बनने की जागी थी आशा   जानकारों की माने  तो इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 9 अगस्त को सिहोरा आना प्रस्तावित था परंतु वह निरस्त हो गया इसके बाद आगामी 25 अगस्त को उनके  आगमन का प्रस्तावित कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी भी कर दिया गया।वो फिर निरस्त हो गया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिहोरा में चर्चा का वातावरण था कि इस चुनावी समर में उन्हें सिहोरा जिला की सौगात मुख्यम