ढीमरखेड़ा महात्मा गांधी खेल मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह का उद्बोधन शिक्षा से ही संभव है वास्तविक परिवर्तन
ढीमरखेड़ा महात्मा गांधी खेल मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह का उद्बोधन शिक्षा से ही संभव है वास्तविक परिवर्तन ढीमरखेड़ा । महात्मा गांधी खेल मैदान ढीमरखेड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजातीय परंपराओं, संस्कृति और स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान को याद किया गया। पूरे मैदान में सुबह से ही उत्साह का वातावरण था। जनजातीय समुदाय की युवतियों और युवाओं ने पारंपरिक पोशाकों में स्वागत गीत प्रस्तुत किए, वहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज पूरे आयोजन को गरिमामय बना रही थी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल जनजातीय समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्तंभ हैं। उनके संघर्ष, त्याग और स्वाभिमान ने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई को नई दिशा दी। बिरसा मुंडा ने दिखाया कि जब समाज एकजुट होकर अपने हक और सम्मा...