क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह छोटा कछारगांव व दियागढ़ यज्ञ में होंगे शामिल
ढीमरखेड़ा । क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए 08.01.2026 को छोटा कछारगांव तथा दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक श्री सिंह छोटा कछारगांव में आयोजित होने वाले यज्ञ में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करेंगे। इसके पश्चात वे दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे, जहां श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों के साथ यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेंगे । विधायक की उपस्थिति से दोनों ग्रामों में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन समितियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें