शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, प्रशासन की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
ढीमरखेड़ा । ग्राम ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 324, रकबा 0.12 हेक्टेयर के अंश भाग पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा हटाया गया । उक्त भूमि पर शेख सुबराती एवं राजेश सोनी द्वारा मकान एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कर कब्जा किया गया था । मामले में न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 0032 के तहत दिनांक 23 दिसंबर 2025 को बेदखली आदेश पारित किया गया था ।न्यायालय के आदेश के पालन में दिनांक 7 जनवरी 2026 को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । कार्रवाई के दौरान संबंधित राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए बेदखली की प्रक्रिया पूर्ण की गई । कब्जा हटने के बाद शासकीय भूमि को पुनः अपने अधीन लेकर आवश्यक अभिलेखों में प्रविष्टि की गई । प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा नियमों के उल्लंघन पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें