विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, छात्राओं को साइबर अपराध की दी गई जानकारी
ढीमरखेड़ा | मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटनी जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में न्यायाधीश पूर्वी तिवारी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर दिनांक 23 दिसंबर 2025 को शासकीय कस्तूरबा बाई छात्रावास, रामपुर में संपन्न हुआ। आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को साइबर अपराध, उसके प्रकार, बचाव के उपाय एवं कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही छात्राओं में विधिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंताक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर में मनीष ज्योतिषी, सुनील पटेल , शक्ति सिंह, शिवम उपाध्याय, जयकिशोर शुक्ला, अमित जयसवाल सहित अन्य न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने छात्राओं को कानून की बुनियादी जानकारी देकर उन्हें जागरूक एवं सतर्क रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित बनाना रहा, जिसे उपस्थित छात्राओं ने सराहना के साथ स्वीकार किया ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें