खबर चलने के बाद हरकत में आया खनिज महकमा, रेत के दो हाइवा जब्त, मंगलवार शाम रेत खदानों में दी दबिश
कटनी । अवैध रेत खनन को लेकर खबरें चलने के बाद आखिरकार खनिज विभाग हरकत में आया । मंगलवार शाम विभाग की टीम ने रेत खदानों पर अचानक दबिश दी । कार्रवाई के दौरान सुतरी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए दो हाइवा पकड़े गए।दोनों वाहनों को बरही थाना परिसर में जब्त कर खड़ा कराया गया है। जांच के दौरान नदी में अवैध खनन के लिए बनाया गया रैम्प भी पाया गया । इसके अलावा मौके से अन्य साक्ष्य भी मिले हैं, जिससे अवैध गतिविधियों की पुष्टि हो रही है।खनिज विभाग ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त कंपनियों और खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया जाएगा । खनिज विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें