थाना ढीमरखेड़ा में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन
ढीमरखेड़ा । पुलिस प्रशासन द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से थाना ढीमरखेड़ा में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया । यह विशेष शिविर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अधिक से अधिक लंबित शिकायतों का त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए । निर्देशों के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । शिविर में थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं वार्डों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत की गंभीरता के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक जाँच कर त्वरित समाधान प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे। शिविर में आए शिकायतकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन द्वारा इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान संभव है।पुलिस विभाग ने बताया कि आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि जनसामान्य को बेहतर और त्वरित सेवाएँ मिल सकें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें