सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गणेशोत्सव 2025, गणपति अपने गांव चले, गोकुल धाम सोसायटी में हुआ भव्य महाआरती और भजन संध्या का आयोजन, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विदाई के पहले भजनों के रस से भाव विभोर हुए श्रद्धालु भक्त, बप्पा की बिदाई में गोकुलधाम परिवार की आंखे हुई नम

 गणेशोत्सव 2025, गणपति अपने गांव चले, गोकुल धाम सोसायटी में हुआ भव्य महाआरती और भजन संध्या का आयोजन, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विदाई के पहले भजनों के रस से भाव विभोर हुए श्रद्धालु भक्त, बप्पा की बिदाई में गोकुलधाम परिवार की आंखे हुई नम




कटनी |  गणेश चतुर्थी से ही देवों में देव प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना और आराधना में लीन पूरा गोकुल धाम सोसायटी परिवार धर्म, अध्यात्म,आस्था,श्रद्धा एवं भक्ति के रंग से सराबोर रहा। इस दौरान उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने पूर्व के तमाम कीर्तिमानों को धाराशाई करते हुए पूरे पंडाल को गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से ध्वनियुक्त कर दिया। भजन संगीत के जाने माने सुप्रसिद्ध गायक संजू नाकरा, राजू ग्रोवर और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजनों और गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं श्रद्धालु भक्तों को थिरकने और आनंदित होने को प्रेरित किया । उत्साह,उमंग और जोश में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश, साईं नाथ और मां जगदम्बे के भजनों ने उपस्थित धर्म प्रेमियों ,श्रद्धालु और आमंत्रित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध और आनंदित कर दिया। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोकुलधाम सोसायटी राहुल बाग में भगवान श्री गजानन महाराज को स्थापित और प्रतिष्ठित कर उनके आगमन गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस, विसर्जन तक पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ प्रतिदिन महाआरती, छप्पन भोग, प्रसाद, कीर्तन और अन्य प्रकार के विविध धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।  आज भी प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, आरती और सुमधुर भजनों कंठ प्रिय संगीत के साथ शुरुआत हुई, इस दौरान बच्चों,महिलाओं और श्रद्धालु धर्म प्रेमियों का उत्साह चरम पर था। मां दुर्गा के जीवंत स्वरूप को सबकी लाडली नन्ही सी बिटिया मायरा ने और मां जगदंबा की सवारी शेर का जीवंत स्वरूप देव निषाद ने साकार किया। मौसम, डाल, कृष्णा की नटखट टोली ने भी जमकर धमाल मचाया। गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्यों में कटनी जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश,भारत देश और खासकर वर्तमान परिस्थितियों में अतिवृष्टि से प्रभावित पंजाब राज्य की स्थितियों को देखते हुए उनके जीवन में सुख समृद्धि और इस आपदा की घड़ी से उबारने और आवश्यक आर्थिक मदद हेतु मंगल कामना की। आयोजन समिति ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिन्हित घाटों,निर्मित कृत्रिम कुंडों में ही भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सुगमता के साथ करें। चल समारोह में किसी को असुविधा न हो ,यातायात प्रभावित न हो..इसका विशेष ध्यान रखें।

*हवन भंडारा एवं विसर्जन*

इसके बाद अनंत चतुर्दशी को पूरे गोकुलधाम सोसायटी के परिवारों और श्रद्धालु धर्म प्रेमी भक्तों ने एकजुट होकर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, छप्पन भोग प्रसाद अर्पित कर हवन आरती और भंडारा के उपरांत रुंधे गले और नम आंखों से विदाई दी। प्रभु श्री गणेश के विसर्जन के दौरान ढोल-नगाड़ों की थपक के साथ सड़कों पर गीत संगीत भजन करते हुए जहां उत्साह और उल्लास नजर आया वही विसर्जन करते ही अश्रु धारा प्रवाहित हुई। बप्पा की जयकारों और अगले बरस तू जल्दी आना... आशा एवं विश्वास,गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

*इनकी रही मौजूदगी*

गोकुलधाम सोसायटी कटनी के सदस्यों में प्रमुख रूप से सर्वश्री दशरथ अग्रवाल, संध्या वीरेंद्र द्विवेदी,ज्योति पीयूष विजयवर्गीय, पुष्पा बलवंत नेगी, सरिता योगेंद्र कुमार असाटी, रूबी संजीव सिंह, माया अवतार बाबू सिंह टुटेजा, रिंकी आनंद (रिंकू )सरावगी,अलका अविनाश (टिंकू) अग्रवाल, सोनल अमित अग्रवाल, आशा संजय शर्मा, प्रीति कौशल जायसवाल,पूजा जिगर कोटक, मीनाक्षी सुधीर गुप्ता, ममता संजय अग्रवाल, रेखा राजेंद्र अनीता शैलेंद्र असाटी, मौसम, कृष्णा एवं सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों की खास मौजूदगी रही।

टिप्पणियाँ

popular post

पोड़ी कला बी निवासी अजय पटैल का निधन, रोने वालों ने उठा रक्खा था घर सर पर मगर, उम्र भर का जागने वाला पड़ा सोता रहा

 पोड़ी कला बी निवासी अजय पटैल का निधन, रोने वालों ने उठा रक्खा था घर सर पर मगर, उम्र भर का जागने वाला पड़ा सोता रहा ढीमरखेड़ा  |  पोड़ी कला बी ग्राम के प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय शिक्षक अजय पटैल का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। अजय पटैल अपने पीछे पुत्र योगेश पटैल तथा पुत्रियाँ अनुराधा पटैल, पूजा पटैल और आस्था पटैल को शोकाकुल छोड़ गए हैं। परिवार के साथ ही पूरा समाज उनकी इस अनुपम क्षति से व्यथित है। शिक्षण क्षेत्र में अजय पटैल का योगदान अमूल्य माना जाता है। गणित जैसे कठिन विषय को वे इतनी सरलता और सहजता से समझाते थे कि छात्र न केवल विषय में दक्ष होते, बल्कि पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि भी जागृत होती। उनके पढ़ाने का अंदाज़ विद्यार्थियों के दिल को छू लेने वाला था। दैनिक ताज़ा खबर के संपादक राहुल पाण्डेय ने गहरे दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि जब मैं स्वयं पढ़ाई करता था, तब अजय पटैल जी से गणित पढ़ना मेरे लिए सौभाग्य था। उनकी शिक्षा देने की कला अद्वितीय थी। आज यह समाचार लिखते समय मेरी आँखें बार-बार भर आ रही हैं और आँसू रुकने का नाम नहीं ले...

थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल   कटनी |  थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है, लिहाजा दिनांक 18 अगस्त 2025 को प्रार्थी बेडीलाल चौधरी निवासी पकरिया थाना उमरियापान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के ही सूरज चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी एवं सोनाबाई चौधरी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान लगातार प्रयासों के बाद थाना उमरियापान पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सूरज चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी उम्र 35 वर्ष एवं सुरेन्द्र चौधरी पिता शिवकुमार चौध...

कटनी में पदस्थ बीईओ ऑफिस में फैज़ अहमद संविदा लिपिक की नियुक्ति नियमों को ताक पर रखकर हुआ खेल, जांच हुई तो खुलेंगे बड़े राज

 कटनी में पदस्थ बीईओ ऑफिस में फैज़ अहमद संविदा लिपिक की नियुक्ति नियमों को ताक पर रखकर हुआ खेल, जांच हुई तो खुलेंगे बड़े राज कटनी  |  मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग हमेशा चर्चा में रहा है। एक ओर जहां सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर विभागीय कार्यालयों से आए दिन ऐसे समाचार सामने आते हैं जो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देते हैं।खासकर संविदा नियुक्तियाँ, जिन्हें बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर माना जाता है, वे ही भ्रष्टाचार और मनमानी का अड्डा बन गई हैं। कटनी जिले के बीईओ ऑफिस में पदस्थ संविदा लिपिक फैज़ अहमद की नियुक्ति का मामला भी इसी तरह का है। आरोप है कि उनकी नियुक्ति नियमों और प्रक्रिया को ताक पर रखकर की गई। अगर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, तो कई ऐसे राज सामने आ सकते हैं जो यह साबित करेंगे कि संविदा नियुक्तियाँ पारदर्शी नहीं बल्कि “संपर्क और सिफारिश तंत्र” पर आधारित होती जा रही हैं। *बीईओ ऑफिस और उसकी भूमिका* बीईओ ऑफिस किसी भी ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होता है। यहाँ से प्राथमिक और माध...