सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवाहन पर ग्राम अमोच में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाली गई, माता बहनों के द्वारा पौधा रोपित करने कि यह पहल धरती को हरा भरा करने की अद्भुत पहल सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत (ग्राम पंचायत अमोच)

 मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवाहन पर ग्राम अमोच में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाली गई, माता बहनों के द्वारा पौधा रोपित करने कि यह पहल धरती को हरा भरा करने की अद्भुत पहल सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत (ग्राम पंचायत अमोच)



बहोरीबंद (कटनी)। म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर प्रदेशभर में जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतर्गत बहोरीबंद विकासखंड के सेक्टर तेवरी क्रमांक 05 अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोच  में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था बडखेरा जनचेतना समाज सेवी समिति के सहयोग से और ग्राम पंचायत सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत के नेतृत्व में संपन्न हुई। यात्रा की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं द्वारा कलश के साथ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नवांकुर सखियों एवं ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत, उपसरपंच श्री जेटू लाल हल्दकार, पटवारी श्वेता नायक, सचिव श्री प्रकाश यादव, श्री दिनेश पाण्डेय जीआरएस, भूतपूर्व सैनिक श्री रामभजन हल्दकार, श्री राकेश कुमार दहायत श्री अरविंद शाह जी (ब्लॉक समन्वयक, जन अभियान परिषद, बहोरीबंद), परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, विनोद  सिंह, सरजू प्रसाद श्रीवास, दुर्गेश यादव (सेक्टर तेवरी),धनीराम लोधी  सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सहभागिता की। सभी अतिथियों का तिलक वंदन एवं पौधे वितरण  के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवांकुर सखियों को पौधे और अंकुरित बेल बीजों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने बताया कि हरियाली अमावस्या (24 जुलाई) से आगामी पांच दिनों तक संपूर्ण प्रदेश में हरियाली यात्रा चलाई जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में चयनित की गई हैं, जो 11 अंकुरित पौधे को तैयार करेंगी और बाद में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत उन्हें शासकीय या निजी भूमि पर रोपेंगी।हरियाली यात्रा के अंत में सभी सहभागियों ने शिव मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ कर हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप  से  (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), श्रीमती रजनी  काछी, श्रीमती आशा काछी , सहायिका मिथलेश यादव, काशी बाई, आशा कार्यकर्ता लता सोनी,   पंच बविता अमृत काछी, सोनी धर्मदास जायसवाल, प्रभु दाहयत, ऊर्मिला शैलेन्द्र ठाकुर (पंच), शिवम् दाहयत, अनिल हल्दकार सहित बड़ी संख्या में महिला एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

popular post

ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा, 52 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का पर्दाफाश प्रेम, विश्वास और लालच के खौफनाक मिलन की कहानी

 ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा, 52 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का पर्दाफाश प्रेम, विश्वास और लालच के खौफनाक मिलन की कहानी  ढीमरखेड़ा |  ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दशरमन में हुई 52 वर्षीय महिला नीतू जायसवाल की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। यह महज एक साधारण आपराधिक मामला नहीं था, बल्कि प्रेम, छल, लालच और विश्वासघात की पराकाष्ठा का भयावह रूप था। एक ऐसा अपराध जिसमें हत्यारा न केवल महिला का प्रेमी था, बल्कि उसने पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर विश्वास हासिल किया और फिर लालच में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शैलेन्द्र पांडे घर से लाखों के गहने और सोने की बिस्किट भी ले गया। 52 वर्षीय नीतू जायसवाल ग्राम दशरमन में अपने घर में अकेली रहती थीं। उनका पारिवारिक जीवन पहले सामान्य था, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में वह अकेलेपन से जूझ रही थीं। सामाजिक रूप से वह प्रतिष्ठित मानी जाती थीं और अक्सर धार्मिक कार्यों में भाग लेती थीं। इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात झाड़-फूंक और पंडिताई का कार्य करने वाले 27 वर्षीय शै...

गोली मारकर महिला की हत्या से दशरमन गांव में सनसनी, पुलिस ने शुरू की गहन जांच

 गोली मारकर महिला की हत्या से दशरमन गांव में सनसनी, पुलिस ने शुरू की गहन जांच ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले सिलौड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम दशरमन में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 52 वर्षीय नीतू जायसवाल की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला घर में अकेली थी और उनकी रक्तरंजित लाश शनिवार सुबह घर के भीतर पड़ी मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू कर दी गई है।  *घटना की जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप* शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने नीतू जायसवाल के घर से कोई हलचल न होते देखी, तो संदेहवश उन्होंने खिड़की से झांककर देखा और अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। नीतू जायसवाल की लाश खून से लथपथ हालत में घर के अंदर पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सिलौड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द ही ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी और जिले के अन्य उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।  *सिर के पीछे गोली मारने की पुष्टि, हत्या की आशंका* प्रार...

बिहरिया बीट में अतिक्रमणकारियों का कहर, वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला, 20 एकड़ में फैलाया कब्जा

 बिहरिया बीट में अतिक्रमणकारियों का कहर, वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला, 20 एकड़ में फैलाया कब्जा ढीमरखेड़ा |  वनों की सुरक्षा और संरक्षण किसी भी राष्ट्र के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए आवश्यक है। लेकिन जब इन्हीं वनों पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जाता है, और उस पर रोक लगाने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया जाता है, तब यह न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनता है, बल्कि वन संपदा की रक्षा करने वालों के मनोबल पर भी गहरी चोट पहुंचाता है। ऐसी ही एक गंभीर घटना मध्य प्रदेश के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहरिया बीट में सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहरिया बीट के अंतर्गत पिछले कुछ समय से लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। रेंजर अजय मिश्रा और उनके स्टाफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग करीब 20 एकड़ वन भूमि पर कब्जा कर खेती करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के आधार पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को रोकने की कार्रवाई शुरू की। लेकिन स्थिति तब बेकाबू हो गई, जब अतिक्रमणकारियों ने समझाइश के बावजूद वन कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। वन विभाग के क...