मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवाहन पर ग्राम अमोच में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाली गई, माता बहनों के द्वारा पौधा रोपित करने कि यह पहल धरती को हरा भरा करने की अद्भुत पहल सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत (ग्राम पंचायत अमोच)
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवाहन पर ग्राम अमोच में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाली गई, माता बहनों के द्वारा पौधा रोपित करने कि यह पहल धरती को हरा भरा करने की अद्भुत पहल सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत (ग्राम पंचायत अमोच)
बहोरीबंद (कटनी)। म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर प्रदेशभर में जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतर्गत बहोरीबंद विकासखंड के सेक्टर तेवरी क्रमांक 05 अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोच में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था बडखेरा जनचेतना समाज सेवी समिति के सहयोग से और ग्राम पंचायत सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत के नेतृत्व में संपन्न हुई। यात्रा की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं द्वारा कलश के साथ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नवांकुर सखियों एवं ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में सरपंच श्री नरेश कुमार दहायत, उपसरपंच श्री जेटू लाल हल्दकार, पटवारी श्वेता नायक, सचिव श्री प्रकाश यादव, श्री दिनेश पाण्डेय जीआरएस, भूतपूर्व सैनिक श्री रामभजन हल्दकार, श्री राकेश कुमार दहायत श्री अरविंद शाह जी (ब्लॉक समन्वयक, जन अभियान परिषद, बहोरीबंद), परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, विनोद सिंह, सरजू प्रसाद श्रीवास, दुर्गेश यादव (सेक्टर तेवरी),धनीराम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सहभागिता की। सभी अतिथियों का तिलक वंदन एवं पौधे वितरण के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवांकुर सखियों को पौधे और अंकुरित बेल बीजों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने बताया कि हरियाली अमावस्या (24 जुलाई) से आगामी पांच दिनों तक संपूर्ण प्रदेश में हरियाली यात्रा चलाई जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में चयनित की गई हैं, जो 11 अंकुरित पौधे को तैयार करेंगी और बाद में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत उन्हें शासकीय या निजी भूमि पर रोपेंगी।हरियाली यात्रा के अंत में सभी सहभागियों ने शिव मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ कर हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), श्रीमती रजनी काछी, श्रीमती आशा काछी , सहायिका मिथलेश यादव, काशी बाई, आशा कार्यकर्ता लता सोनी, पंच बविता अमृत काछी, सोनी धर्मदास जायसवाल, प्रभु दाहयत, ऊर्मिला शैलेन्द्र ठाकुर (पंच), शिवम् दाहयत, अनिल हल्दकार सहित बड़ी संख्या में महिला एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें