ढीमरखेड़ा न्यायालय प्रांगण में न्यायाधीश ने लगाए वृक्ष , पर्यावरण संरक्षण की ओर एक प्रेरणादायी पहल
ढीमरखेड़ा | मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के पालन में एवं अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार, न्यायालय प्रांगण में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह न्यायाधीश श्रीमती पूर्वी तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 40 पौधे लगाए गए, जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजेश प्यासी, न्यायिक स्टाफ एवं अन्य सम्माननीय जन उपस्थित रहे। यह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि समाज को पर्यावरणीय चेतना देने वाला एक प्रेरणादायी उदाहरण भी बना। वर्तमान समय में पर्यावरण संकट, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के ह्रास जैसे गंभीर विषयों पर वैश्विक चिंता है। ऐसे में विधिक संस्थाओं का इस दिशा में सक्रिय भागीदारी करना समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण को अपने प्रमुख उद्देश्यों में शामिल करते हुए समस्त न्यायालय परिसरों में वृक्षारोपण हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसी कड़ी में यह कार्यक्रम ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें