तहसीलदारों का गैर न्यायालयीन विभाजन का विरोध
कटनी । तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन विभाजन के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के नाम कलेक्टर दिलीप यादव को ज्ञापन सौंपा है। तहसीलदारों ने कहा कि यह विभाजन बिना किसी अध्ययन, बिना किसी समिति की सिफारिशों, बिना किसी स्पष्ट और पारदर्शी मापदंड, बिना किसी घोषित उद्देश्य, बिना किसी ठोस एवं तार्किक कारण के मनमाने ढंग से विधि के प्रावधानों के विपरीत और अधिकारिता के परे जाकर किया गया है।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें