मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ढीमरखेड़ा | जिला कटनी के थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम दशरमन के महदेई मंदिर में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। मंदिर की दानपेटी से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कटनी के सख्त निर्देशों और उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 10 जुलाई 2025 को ग्राम दशरमन निवासी रमेश गर्ग (पुत्र श्री बारेलाल गर्ग, उम्र 62 वर्ष) द्वारा थाना ढीमरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि महदेई मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 310/25, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
*आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी*
पुलिस टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। तकनीकी व मैनुअल सूचनाओं के आधार पर ग्राम दशरमन निवासी रिंकू कोल को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर रिंकू कोल ने मंदिर में चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया है। इसके पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*पुलिस टीम की विशेष भूमिका*
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना ढीमरखेड़ा के निरीक्षक मोहम्मद शाहिद थाना प्रभारी, उप निरीक्षक विष्णुशंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक धर्मवीर सिंह, आरक्षक रामसेवक विश्वकर्मा इन सभी ने तत्परता, सूझबूझ और टीमवर्क से इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्त में लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें