प्रयागराज कुंभ जाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के चलते जिले के नेशनल हाईवे के ढाबों की, की जा रही जांच, साफ - सफाई रख उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश, खाद्य पदार्थों के लिए गए सेंपल
प्रयागराज कुंभ जाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के चलते जिले के नेशनल हाईवे के ढाबों की, की जा रही जांच, साफ - सफाई रख उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश, खाद्य पदार्थों के लिए गए सेंपल
ढीमरखेड़ा | प्रयागराज कुंभ जाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा नेशनल हाइवे पर स्थित समस्त ढाबे एवं रेस्टोरेंट की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान में ढाबा एवं रेस्टोरेंट में साफ- सफाई रखने सहित स्वच्छ भोजन उचित दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर सोमवार को ढाबों रेस्टोरेंट की जांच के क्रम में चाका बाईपास स्थित मिश्रा ढाबा, हाईवे रेस्टोरेंट ,श्री राम ढाबा, शिवम ढाबा की जांच की गई। मौके पर साफ सफाई नहीं पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी उक्त ढाबों से दूध, पनीर, सोयाबीन तेल, आटा, अरहर दाल, चावल के 10 नमूने जांच हेतु लिए जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजने की कार्यवाही है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सोनवानी ने बताया कि उक्त कारवाई निरंतर जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें