सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खरी-अखरी (सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं फिर भी हो रही हिंसा

 खरी-अखरी (सवाल उठाते हैं पालकी नहीं) 


लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं फिर भी हो रही हिंसा



*राष्ट्रपति के लेवल की सुरक्षा व्यवस्था होती है पूर्व राष्ट्रपति के लिए अमेरिका में फिर भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी कर हो गया हमला*

*कटघरे में आ गई है अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध सुरक्षा एजेंसियां*


*दुनियाभर के नेताओं को सत्ता पाने के लिए आक्रामक और उत्तेजनात्मक भाषणों से बाज आने का संदेश भी दे गया है ट्रंप पर हुआ हमला*


*अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रबल दावेदार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए निंदनीय कातिलाना हमले ने दुनिया भर की राजनीतिक पार्टियों को चेताया है कि नेता सत्ता सुंदरी का वरण करने के लिए आक्रामक, उत्तेजनात्मक बयानबाजी कर हिंसात्मक गतिविधियों को पालित-पोषित करने से बाज आयें। कुछ इसी तरह की टिप्पणात्मक चेतावनी अमेरिकी मीडिया ने भी लिखी है। लोकतंत्र के सामने राजनीतिक हिंसा से पैदा होने वाले खतरे की गंभीर चेतावनी देते हुए द न्यूयॉर्क टाइम्स तथा द वाल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा है कि राजनीतिक दलों के नेताओं की जिम्मेदारी है कि उन्हें हिंसा को बढ़ावा देने वाले भडकाऊ बयान देने से बाज आना चाहिए। चुनाव में अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की पैरोकारी करने वाले किसी एक उम्मीदवार की जीत से लोकतंत्र खत्म नहीं हो जायेगा।*


*अमेरिका के पेन्सिलवेनिया (PENNSYLVANIA) में शनिवार की शाम 6.10 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार अलसुबह 3.40 बजे) रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी करने वाले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78) पर चुनावी भाषण देते वक्त गोलियां चलाकर हमला किया गया। कहा जाता है कि एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को स्पर्श करते हुए निकल गई। इस हमले में एक निरपराध व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। हमलावर की पहचान पेन्सिलवेनिया के वीथल पार्क इलाके में रहने वाले थामस मैथ्यू क्रूकस (20) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हमलावर ने अमेरिका के साथ कई राज्यों में प्रतिबिंबित 550 मीटर रेंज वाली एआर - 15 सेमी आटोमेटिक राइफल्स से फायरिंग की है। जिसकी एक गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकली। हमले के तत्काल बाद स्पाइनरों ने हमलावर को मौत की नींद सुला दिया। यह बात भी सामने आई है कि हमलावर थामस मैथ्यू ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन का रजिस्टर्ड वोटर है और उसने 2021 में पार्टी को चंदा भी दिया है। इससे कहा जा सकता है कि यह हमला विरोधियों ने नहीं समर्थकों ने किया है !*


*कहते हैं कि राजनीति में अपना उल्लू सीधा करने के लिए सब कुछ जायज है। कहीं यह हमला ट्रंप को पार्टी के भीतर से निक्की हेली और चेनी से मिल रही चुनौती और लोगों के बीच गिर रही लोकप्रियता को साधने के लिए के लिए प्रायोजित तो नहीं है ! चर्चा है कि हमले के बाद पार्टी अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में डोनाल्ड ट्रंप को अधिकाधिक प्रत्याशी घोषित कर सकती है। वैसे अमेरिका में राष्ट्रपति अथवा पूर्व राष्ट्रपति पर हमला होना कोई नई बात नहीं है। 14 अप्रैल 1865 को अब्राहम लिंकन, 2 जुलाई 1881 को जेम्स गारफील्ड, 22 नवम्बर 1963 को जान एफ कैनेडी पर हमला किया गया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। 14 सितम्बर 1901 को विलियम मैककिनले को न्यूयॉर्क में गोली मारी गई थी उनकी जान तो बच गई थी मगर आगे चलकर उन्हें गैग्रीन हो गया था। अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में भी राजनीतिज्ञों को मौत के घाट उतारा गया है। जिसमें इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बेनजीर भुट्टो, शिंजे आबे को शामिल किया जा सकता है। अक्टूबर 2017 में लास वेगास तथा नवम्बर 2022 में कोलोराडो स्प्रींस में हुए हमलों में भी 59 एवं 5 लोग मारे गए थे।* 


*देखने में आता है कि डोनाल्ड ट्रंप का पिछला राष्ट्रपति वाला कार्यकाल रहा हो अथवा वर्तमान में बतौर उम्मीदवार प्रचार प्रसार इनने हमेशा आक्रामक और उत्तेजनात्मक भाषण ही दिये हैं जो कहीं-न-कहीं अराजकता, हिंसा को बढ़ावा देते दिखाई देते हैं। भारतीय तो अपने नेताओं द्वारा दिए जाने वाले आक्रामक और उत्तेजनात्मक भाषणों के आदी हो चुके हैं !*


अश्वनी बडगैया अधिवक्ता* 

_स्वतंत्र पत्रकार_

टिप्पणियाँ

popular post

शिक्षक अवनीश कांत मिश्रा को अंतिम विदाई, गमगीन माहौल में उमड़ा जनसैलाब, हर आँख नम, ज्ञान का दीप बुझा, शिक्षक अवनीश कांत मिश्रा के अंतिम संस्कार में फूटा जनसैलाब, शिक्षा जगत का अनमोल रत्न हुआ पंचतत्व में विलीन, अवनीश कांत मिश्रा को नम आँखों से विदाई, गुरु को अंतिम प्रणाम, अवनीश कांत मिश्रा के अंतिम दर्शन को उमड़ा पूरा क्षेत्र, जिसने सिखाया जीना, आज उसी को रोते हुए दी अंतिम विदाई, शिक्षक नहीं, संस्कार थे अवनीश कांत मिश्रा अंतिम संस्कार में छलका जनसमुदाय का दर्द

 शिक्षक अवनीश कांत मिश्रा को अंतिम विदाई, गमगीन माहौल में उमड़ा जनसैलाब, हर आँख नम, ज्ञान का दीप बुझा, शिक्षक अवनीश कांत मिश्रा के अंतिम संस्कार में फूटा जनसैलाब, शिक्षा जगत का अनमोल रत्न हुआ पंचतत्व में विलीन, अवनीश कांत मिश्रा को नम आँखों से विदाई, गुरु को अंतिम प्रणाम, अवनीश कांत मिश्रा के अंतिम दर्शन को उमड़ा पूरा क्षेत्र, जिसने सिखाया जीना, आज उसी को रोते हुए दी अंतिम विदाई, शिक्षक नहीं, संस्कार थे अवनीश कांत मिश्रा अंतिम संस्कार में छलका जनसमुदाय का दर्द ढीमरखेड़ा |  ग्राम झिन्ना पिपरिया के प्रतिष्ठित कोपारिहा परिवार में जन्मे, जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वरिष्ठ शिक्षक श्री अवनीश कांत मिश्रा का निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे श्री सीताराम जी मिश्रा के बड़े सुपुत्र थे और अपने सरल स्वभाव, कर्मठता व सेवा भावना के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। श्री मिश्रा बचपन से ही मेधावी रहे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ट्रिपल एम.ए. तक की पढ़ाई पूर्ण की। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का परिचय वर्ष 1994-95 में देखने को मिला,...

प्राचार्य की पोस्ट ने पार की सारी हदें, हाईकोर्ट और ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से भड़का जनाक्रोश, सड़क से सोशल मीडिया तक विरोध, कॉलेज प्राचार्य ने हाई कोर्ट और ब्राह्मण समाज पर की अभद्र टिप्पणी, जांच के आदेश सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, निलंबन और एफआईआर की मांग

 प्राचार्य की पोस्ट ने पार की सारी हदें, हाईकोर्ट और ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से भड़का जनाक्रोश, सड़क से सोशल मीडिया तक विरोध, कॉलेज प्राचार्य ने हाई कोर्ट और ब्राह्मण समाज पर की अभद्र टिप्पणी, जांच के आदेश सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, निलंबन और एफआईआर की मांग कटनी ।  ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बृजलाल अहिरवार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर माननीय हाई कोर्ट और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र, अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद मामला प्रशासन और पुलिस तक पहुंच गया है। गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। *सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का विवाद* जानकारी के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें कथित तौर पर हाई कोर्ट के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वहीं ब्राह्मण समाज को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। पोस्ट के सामने आते ही क्षेत्र में नाराजगी फैल गई और सामाजिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया। *जनसुनवाई में पहुंची शिकायत* ...

सिकमी नामा पोर्टल फेल होने से बड़वारा विधानसभा के किसान संकट में, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा पत्र, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर ने मीडिया को कराया अवगत

 सिकमी नामा पोर्टल फेल होने से बड़वारा विधानसभा के किसान संकट में, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा पत्र, योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर ने मीडिया को कराया अवगत  कटनी  |  कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा के किसानों के सामने इन दिनों एक गंभीर प्रशासनिक और तकनीकी संकट खड़ा हो गया है। खेती-किसानी पर निर्भर हजारों किसान इस समय गहरी चिंता और असमंजस की स्थिति में हैं।कारण है सिकमी नामा से जुड़े किसानों का पंजीयन पोर्टल पर फेल हो जाना, जिसके चलते वे समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या केवल तकनीकी नहीं, बल्कि सीधे-सीधे किसानों की आजीविका से जुड़ी हुई है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर बड़वारा विधानसभा के किसानों की पीड़ा से अवगत कराया है।विधायक ने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि सिकमी नामा पर खेती करने वाले किसानों का पंजीयन पोर्टल में अस्वीकार हो रहा है, जिसके कारण वे सरकारी खरीदी केंद्रों पर अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं। बड़वारा विधान...