सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेसहारा बालिकाओं के बीच मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी कलेक्टर ने रोशन की बेसहारा बालिकाओं की दीवाली, मिठाईयां बांटकर की खुशियां साझा

 कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेसहारा बालिकाओं के बीच मनाई दीवाली, फोड़े पटाखे,जलाई फुलझड़ी

कलेक्टर ने रोशन की बेसहारा बालिकाओं की दीवाली, मिठाईयां बांटकर की खुशियां साझा


ढीमरखेड़ा | मासूम चेहरों में खुशी लाने की कोशिशों के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद ने रविवार की देर शाम अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के हिरवारा स्थित लिटिल स्टार फाउंडेशन बालिका गृह संस्था पहुंचकर यहां बेसहारा , देखरेख और संरक्षण वाली बालिकाओं के साथ दीपावली मना कर खुशियां बांटी। यहां की बालिकाओं के लिए मिठाईयां , चाकलेट और बिस्किट लेकर पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद को अकस्मात् अपने बीच पाकर बालिकायें ख़ुशी से फूली नहीं समा रहीं थीं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां पहुंच कर बच्चियों के बीच समय बिताया और उनके जीवन में खुशियां बिखेरीं।  बेसहारा बालिकाओं को हैप्पी दीवाली कहा- बधाई और शुभकामनाएं दीं । उन्होंने बालिकाओं के साथ  मिलकर दीया जला कर दीपोत्सव मनाया, पटाखे फोड़े और फुलझडि़यां जलाईं।उनसे ढ़ेर सारी बातें  भी कीं और खुशी के पर्व का इज़हार कराया। मिठाईयों का पैकेट  लेकर उनके बीच पहुंचे कलेक्टर से  बच्चियों ने भी दिल खोलकर बिना किसी संकोच और हिचक के  खुले मन से बातचीत की।कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चियों को प्रकाश पर्व पर नई उमंग एवं उत्साह के साथ अपने सपनों को पूरा करने को प्रेरित किया।इस दौरान सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वनश्री कुर्वेती भी मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ

popular post

खुशियों की दास्तां, घूंघट से बाहर निकल आजीविका संवर्धन गतिविधि से लखपति दीदी बनीं प्रेमवती

 खुशियों की दास्तां, घूंघट से बाहर निकल आजीविका संवर्धन गतिविधि से लखपति दीदी बनीं प्रेमवती ढीमरखेड़ा |  कभी घर की चहार दीवारी में कैद रहकर घूंघट में रहने वाली विकासखण्ड कटनी के ग्राम पंचायत कैलवारा की श्रीमती प्रेमवती पटेल ने  स्व-सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बन गई हैं।। स्व-सहायता समूह की आजीविका संवर्धन गतिविधि के माध्यम से दुकान की विस्तारित स्वरूप देकर और कृषि कार्य में आधुनिक तकनीक की मदद से प्रेमवती अब हर माह 22 हजार रूपये  की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई हैं। प्रेमवती पटेल बताती है कि समूह से जुड़ने के पहले उनकी मासिक आमदनी हर माह करीब 8 हजार रूपये ही थी। परिवार चलाना भी मुश्किल हो पा रहा था, बच्चों  की देख-रेख में भी कठिनाई हो रही थी और पति कि छोटी दुकान थी, जो बहुत ज्यादा चलती भी नहीं थी। ऐसे में स्व -सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके लिए तरक्की  के द्वार खुल गए ।प्रेमवती ने 10 महिलाओं के साथ मिलकर संकट मोचन स्व-सहायता समूह गठित किया और वे स्वयं इस समूह की अध्यक्ष चुनीं गईं। उन्होंने इस समूह से जुड़कर  कृषि कार्य में उन्नत बीज...

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की शिकायतों के बाद डीईओ पृथ्वी पाल सिंह पर गिरी गाज, कटनी से हटाए गए, स्कूल शिक्षा विभाग ने जबलपुर किया तबादला, विवादों में घिरी रही कार्यशैली

 जिला पंचायत उपाध्यक्ष की शिकायतों के बाद डीईओ पृथ्वी पाल सिंह पर गिरी गाज, कटनी से हटाए गए, स्कूल शिक्षा विभाग ने जबलपुर किया तबादला, विवादों में घिरी रही कार्यशैली ढीमरखेड़ा ।  कटनी जिले में पदस्थापना के बाद से ही लगातार विवादों में रहने वाले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह को आखिरकार राज्य सरकार ने हटा दिया है। उन्हें जबलपुर जिले में कार्यालय संयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर कटनी में किसी भी जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आज शाम या कल तक नए जिला शिक्षा अधिकारी की पद स्थापना कर दी जाएगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह कटनी जिले में अपना 3 साल का निर्धारित समय भी पूरा कर चुके थे, लेकिन ऊपर तक पहुंच होने के कारण उन्हें हटाया नहीं जा रहा था। कटनी में पिछले 3 साल के दौरान शिक्षा विभाग में हुई अनियमितताओं की शिकायत जबलपुर से लेकर राजधानी तक पहुंची थी। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने भी वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत राज्य सरकार से की थी। स्थानीय स्तर पर...

समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 19 से, खरीदी 6 जुलाई से होगी शुरू

 समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 19 से, खरीदी 6 जुलाई से होगी शुरू कटनी । राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी। कृषक 19 जून से 6 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे, इसके बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन किया जाएगा।