सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पहला सूखा चुनाव है जब सभी पक्ष के कार्यकर्ताओं के कण्ठ सूखे रह गए भाजपा का मकसद-रिकार्ड विजय के साथ शिवराज का कद बौना हो जाए

 पहला सूखा चुनाव है जब सभी पक्ष के कार्यकर्ताओं के कण्ठ सूखे रह गए भाजपा का मकसद-रिकार्ड विजय के साथ शिवराज का कद बौना हो जाए ढीमरखेड़ा । ऐतिहासिक रूप से नीरस और अरूचिकर लोक सभा चुनाव में खजुराहो सीट की विजय संख्या में भाजपा को दिलचस्पी है। वह इस सीट पर मुरैना के आदमी को लादकर फिर थॉपकर अपने इलेक्शन विक्ट्री मैनेजमेंट (ई. वी. एम.) के प्रहार से चुनौती देने वाले मजबूत प्रत्याशी को निपटा चुकी है , ताकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की निश्चिय हार से पार्टी की किरकिरी को बचा सके। इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति हाल ही में यू. पी. की जेल से बेल पाकर छूटे हैं, इसलिए उस पर ईवीएम नीति की चोट करने से ही काम हो गया, मजबूत प्रत्याशी ने अपनी चुनौती की खुद हत्या कर दी। अब भाजपाई ईवीएम इस सपने को पूरा करने में जुटी है कि-भाईसाहब को नौ लाख मतों से विजयी बनाकर एक विश्व रिकार्ड बना लें। लेकिन जानकारी का मानना है कि रिकार्ड मत संख्या से जीतने का असली मकसद है कि- वीडी भैया का कद शिवराज सिंह से बड़ा कर दिया जाए। वैसे भी साफ नजर आता है कि-शिवराज सिंंह-वसुंधरा राजे सिंधिया के कद की शॉर्प -कटिंग भाज

स्पा सेंटर की आड़ में दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं

 स्पा सेंटर की आड़ में दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं ढीमरखेड़ा । विशेष न्यायाधीश निशा गुप्ता की अदालत ने स्पा सेंटर की आड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी हाथीतला कालोनी जबलपुर निवासी अमन शर्मा उर्फ आर्यन की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। अभियोजन की ओर से व आपत्ति कर्ता की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया गया। उन्होंने दलील दी कि मदन महल पुलिस ने पांच मार्च 2024 को आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में है। उस पर आरोप है कि उसने पीडि़ता व उसकी सहेली को स्पा सेंटर में काम पर रखने के बहाने शोषण किया है। अधिक पैसा कमाने के लिए बाहर जाने दबाव बनाया जाता था। साथ ही स्वयं भी दुष्कर्म किया जाता था। अदालत ने सभी तर्क सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है, अत: जमानत आवेदन निरस्त किया जाता है।

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में फैसला सुरक्षित, बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने का मामला

 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में फैसला सुरक्षित, बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने का मामला ढीमरखेड़ा । मप्र हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक के पद  बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने संबंधी मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। मामले की पिछली सुनवाई दौरान न्यायालय ने तुलनात्मक चार्ट पेश करने के निर्देश दिये थे। मामले में बुधवार को जस्टिस जस्टिस शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ के समक्ष सरकार की ओर से समय की राहत चाही गई। जिस पर न्यायालय ने कहा कि यदि सरकार कोर्ट को सहयोग करना नहीं चाहती तो कोई बात नहीं, याचिकाकर्ताओं को सुनकर न्यायालय अपना फैसला देगी। जिसके बाद महाधिवक्ता ने पक्ष रखा और न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों डीएलएड छात्रों की ओर से मप्र हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्राथमिक शिक्षक के पद पर बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देने को चुनौती दी है। जिनकी ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 नवंबर  2023 को प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बीएड डिग्री धारियों को अयोग्य घोषित किया था। इस फैसले के स्पष्टीकरण के लिए मध्य प्रदेश स

आस्तीनी सांपों से डसे जाने का दोष भाजपा पर मढना ठीक नहीं

 *खरी - अखरी*  आस्तीनी सांपों से डसे जाने का दोष भाजपा पर मढना ठीक नहीं *सूरत में भाजपा ने एकबार फिर अपनी सूरत दिखा दी मगर इसके लिए सारा दोष भाजपा के खाते में नहीं नहीं डाला जा सकता है। सूरत में कांग्रेस कैंडीडेट के परचा निरस्त होने के लिए भाजपा को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। हां बसपा सहित बाकी 8 कैंडीडेट के नाम वापिस कराने का जो अलोकतांत्रिक खेल भाजपा द्वारा परदे के पीछे से खेला गया उससे कहा जा सकता है कि लोकतंत्र की हत्या जरूर हुई है। सूरत के खेल की तुलना न तो चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में हुए लोकतंत्र के चीरहरण से की जा सकती है न ही खजुराहो में इंडिया एलायंस के कैंडीडेट के नामांकन परचे के निरस्त करने से । चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा के ईशारे पर जो घिनौना खेल खेला गया था उस पर तो सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए अपनी मुहर लगा दी कि यह तो लोकतंत्र की हत्या है और हम ऐसा होते हुए नहीं देख सकते। चंडीगढ़ का सारा खेला भाजपा द्वारा बिछाई गई चौसर पर खेला गया था। यहां पर भाजपा को निश्चित तौर पर लोकतंत्र के हत्यारों की कतार में खड़ा किया जा सकता है। मध्य प्रदेश में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में इंड

जरा सी बात में दूल्हे के बड़े पिताजी को मार डाला वजह थी सलैया गांव देरी से पहुंची डीघी से बारात

 जरा सी बात में दूल्हे के बड़े पिताजी को मार डाला वजह थी सलैया गांव देरी से पहुंची डीघी से बारात  कटनी l  ग्राम डीघी से उमरिया जिले के इंदवार थाना अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया गई हुई बारात कुछ विलम्ब से पहुंची इस बात पर कन्या पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और मारपीट होने लगी। दूल्हे के पिता का बड़े भाई ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी मारपीट दिया गया किसी तरह उन्हें बरही अस्पताल लाया गया मगर उनकी मौत हो गई l बारात बहू को लेकर नहीं लौटी बड़े दादा का शव लेकर आई मामला उमरिया पुलिस का है जो विवेचना कर रही है l बताया जाता है कि देरी से बारात पहुँचने पर कहा-सुनी इतनी बढ़ी की मारपीट की नोबत आ गई।बीच-बचाव में पहुँचे दूल्हे के बड़े पिता सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया था, जिन्हें घायल अवस्था मे उनके पुत्र अपने चार.पहिया वाहन में बैठाकर चलने लगे तो आक्रोशित लोगों ने वाहन में भी हमला कर दिया। बरही अस्पताल पहुँचने पर घायल सभापति को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वाहन के धक्के से मौत हुई है। बरही में अमरपुर चौकी पुलिस के साथ ही एसडीओपी ना

न एंबुलेंस मिली न मिला स्ट्रेचर , ठेला-रिक्शा में मजदूर पहुंचा ओपीडी तक, गारंटियों से लदे श्रमिक का फिर शुरू हुआ ईलाज

 न एंबुलेंस मिली न मिला स्ट्रेचर , ठेला-रिक्शा में मजदूर पहुंचा ओपीडी तक, गारंटियों से लदे श्रमिक का फिर शुरू हुआ ईलाज  कटनी। मोदी भाई की गारंटियों वाला भारत 2047 तक पूर्ण विकसित होने वाले पथ पर बहुत तेज गति से बढ़ रहा है, इसके साक्षात दर्शन श्री हनुमान जयंती पर्व पर प्रात:काल जिला स्वास्थ्य केन्द्र में मिले जब रथ पर सवार होकर एक मजदूर वहां उपचार कराने पहुंचा। वह ओपीडी तक ठेला रथ पर बिठाकर लाया गया, जहां गारंटी वाला उपचार उसे दिया गया। विश्व की टॉप फाइव आर्थिक महाशक्ति वाले राष्ट्र का प्रतिनिधी मजदूर नागरिक का कहना था कि उसने अस्पताल आने के लिए एंबुलेंस सेवा में डायल किया तो डायर 108 ने बताया कि उसकी तरह के मरीज को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। खिरहनी फाटक निवासी मरीज श्यामलाल के पैर में तकलीफ थी और आटो रिक्शा में बैठ नहीं पा रहा था इसलिए बेचारा फ्री एंबुलेंस सर्विस से मदद मांग बैठा। लेकिन श्रमिक वर्ग भी बड़ा जुगाडू होता है मजदूर के मोहल्ले में एक श्रमिक सामान ढोने वाला ठेला रिक्शा चलाकर आर्थिक प्रगति कर रहा था। उसने अपना ठेला रिक्शा उठाया और उस पर मरीज नामक जिन्दा-समान को अधलेटा क

कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में उपार्जन समिति की बैठक संपन्न उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी पाये जाने पर होगी कार्यवाही सार्थक एप में दर्ज करें उपस्थिति एवं गतिविधियां - कलेक्टर अवि प्रसाद

 कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में उपार्जन समिति की बैठक संपन्न उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी पाये जाने पर होगी कार्यवाही सार्थक एप में दर्ज करें उपस्थिति एवं गतिविधियां - कलेक्टर अवि प्रसाद कटनी | कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि किसी भी समिति द्वारा ऐसे गोदाम में केन्द्र न खोला जाए जो गोदाम स्तरीय केन्द्र नहीं है।कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हिदायत देते हुए कहा गया कि ऐसे उपार्जन केन्द्रों द्वारा गोदाम परिसर में खरीदी करते हुये पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र एवं समितियों पर अनुशासनात्क कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। इस कार्य की मॉनिटरिंग करने का दायितव कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को भी सौपते हुए सहकारिता, खाद्य  अमले को भी इस पर नजर रखने के निर्देश दिए।सहायक आयुक्त सहकारिता को सहकारिता विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को फोन करके सार्थक एप्लीकेशन में उपस्थिति एवं गतिविधि दर्ज करने हेतु निर्देशित किया ग