सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर

 कटनी सतना मेमू ट्रेन से हटाया गया लाड़ली बहना योजना के प्रचार का पोस्टर ढीमरखेड़ा | कटनी स्टेशन से होकर गुजरने वाली कटनी सतना मेमू ट्रेन में लाड़ली बहना योजना की आगामी किस्त सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार करते हुए पोस्टर लगे होनें के कारण आचार संहिता के उल्लंघन संबधी प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर को आगामी विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अपने अधीनस्थों के माध्यम से नियमानुसार उचित कार्यवाही करानें के निर्देश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रेन का रख-रखाव भोपाल मंडल द्वारा किये जानें के कारण मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर मंडल द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भोपाल मंडल को उक्त शिकायत के संबंध में सूचित किया गया। सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल भोपाल द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेमू गाड़ी के रेक के डिब्बा क्रमांक 1 व 12 मंडल से बाहर बिलासपुर मंडल में चल रहे होनें के कारण भोपाल मंडल में आनें के उपर

टेंट लगाकर 52 ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियो को थाना उमरियापान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

 टेंट लगाकर 52 ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियो को थाना उमरियापान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ढीमरखेड़ा |  थाना क्षेत्र उमरियापान के ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे कुछ लोग टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे, जैसे ही सूचना थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को तलब हुई तत्काल आनन - फानन में मौका मुआवना किया गया तो पाया गया कि टेंट लगाकर जुआ का खेल चल रहा है , जिसमें थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज कुम्हरे , नीलेश पटैल के द्वारा ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर जुआ खेल रहे अनिल उर्फ भूरा पाण्डेय, संतोष कुमार झारिया, रोहित बसोर , ऋषि ठाकुर, राहुल उर्फ रोहित कुशवाहा, गुडल मल्लाह, बंटी उर्फ भरत ठाकुर, दशरथ उर्फ दसई, केदार पटैल को पकड़ा गया। जिनके पास 02 ताश पत्तों की गड्डी, दरी, चांदनी व 18300 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय,सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज कुम्हरे ,

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अभी से निराशा भर गई आलाकमान की सरेंंडर-नीति से मैनेज जिला मानकर तीनों विधानसभाओं में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के संकेत कटनी से प्रेम बत्रा, विजयराघवगढ़ से ध्रुवप्रताप सिंह और बहोरीबंद से निशीथ पटैल के नाम लीड कर रहे जनाक्रोश को विजयी मतों तक लाने में सक्षम विजेन्द्र मिश्रा, सौरभ सिंह पर बंटाढार की तलवार लटकी

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अभी से निराशा भर गई आलाकमान की सरेंंडर-नीति से मैनेज जिला मानकर तीनों विधानसभाओं में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के संकेत कटनी से प्रेम बत्रा, विजयराघवगढ़ से ध्रुवप्रताप सिंह और बहोरीबंद से निशीथ पटैल के नाम लीड कर रहे जनाक्रोश को विजयी मतों तक लाने में सक्षम विजेन्द्र मिश्रा, सौरभ सिंह पर बंटाढार की तलवार लटकी ढीमरखेड़ा । जिले का कांग्रेस कार्यकर्ता चौथी बार हताशा में भर गया है, क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी में जिस तरह से नामों की वरीयता नजर  आ रही है उसमें कांग्रेस का रूख कटनी को मैनेज जिला मानकर सरेंडर जैसा कर देने की आहट अनुभवी पार्टी कार्यकर्ता देख, सुन,समझ रहा है।भोपाल दिल्ली तक दौडऩे वाले नेताओं के अनुसार उन्हें लगता है कि- कमलनाथ-दिग्गी ने कटनी में अपनी हार पहले से मान ली है और मैनेज नीति पर प्रत्याशी चुना जाने वाला है। जिसमें भाजपा से अयातित बुजुर्गवार ध्रुव प्रताप सिंह को विजयराघवगढ से, कटनी से नव-स्फुरित प्रेम बत्रा का प्रत्याशी बनना लगभग तय है। बहोरीबंद से उस प्रत्याशी का टिकट नहीं बल्कि हाथ पैर जैसा काटे जाने का संकेत मिल रहा है जो हार के बाद भी जनता

कोताही बरतने पर गौरा में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया निलंबित

 कोताही बरतने पर गौरा में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया निलंबित  ढीमरखेड़ा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और इससे संबंधित कार्य संपादन में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई संबंधित अनुविभाग के एसडीएम द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को मतदान केंद्र क्रमांक 285 में बीएलओ नियुक्त कर मतदाता सूची का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया था। सौंपे गए दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य केशव प्रसाद पटैल प्राथमिक शिक्षक बसेहरा ग्राम पंचायत गौरा से कराया गया। इस प्रकार निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन नही करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एव

रविन्द्र बाजपेयी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर मनोनीत ढीमरखेड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त

 रविन्द्र बाजपेयी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर मनोनीत                                                                   ढीमरखेड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त                                                                                                                                                             उमरियापान  ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार व बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की अनुशंसा पर ढीमरखेड़ा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रविंद बाजपाई को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाए जाने से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हर्ष की लहर चल रही है  ।  निश्चित ही श्री बाजपेई जी अपने शिक्षा जीवन से कांग्रेस में समर्पित होकर प्रदेश सहित कटनी जिला एवं ढीमरखेड़ा में कांग्रेस को बहुत योगदान प्रदान करते हुए संगठन को मजबूत किया ही साथ ही श्री बाजपेई जी को पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ढीमरखेड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया  ।  रविन्द्र बाजपेयी की सक्रियता को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर विगत 10 वर्षो में रहक

शिक्षक की लापरवाही से छात्र की पढ़ाई में आ रही बाधा, साइकिल की राशि न मिलने से छात्र परेशान खाता संख्या गलत भरने से छात्र के खाता में नही ट्रांसफर हो सकी राशि,लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा छात्र

शिक्षक की लापरवाही से छात्र की पढ़ाई में आ रही बाधा, साईकिल की राशि न मिलने से छात्र परेशान  खाता संख्या गलत भरने से छात्र के खाता में नही ट्रांसफर हो सकी राशि,लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा छात्र ढीमरखेड़ा । नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र जोकि 6वीं से 9वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, उन्हें पहले राज्य सरकार द्वारा साइकिल उपलब्ध करवाई जाती थी, लेकिन अब जो भी बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें साईकिल ना देकर उनके बैंक अकाउंट में साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए की राशि छात्रों के खाता में ट्रांसफर की जाती है। 181 और संकुल प्राचार्य से शिकायत साईकिल की राशि न मिल पाने से परेशान छात्र सुमित कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर एवं संकुल प्राचार्य बचैया विकासखंड बहोरीबंद को आवेदन लिखकर साइकिल की राशि उपलब्ध कराने की अपील की है।छात्र सुमित कुमार लोधी पिता खेमचंद लोधी निवासी कूड़ा खुर्द कक्षा 6वीं एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला हथियागढ़ में अध्ययनरत है   जिसका खाता संख्या 37714772156 है, आवेदन में लिखा है कि प्रधानाध्यापक ओंकार प्रसाद दाहिया के द्वारा

दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत

 दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की कड़ी कार्यवाही,खाम्हा और कुआं सचिव निलंबित, पात्रतानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा ,जीआरएस कुआं को 15 बिंदु और तीन पेज का शोकाज़ नोटिस, संविदा समाप्ति की होगी कार्यवाही,निलंबन अवधि में मुख्यालय ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत ढीमरखेड़ा  |  शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत कर्तव्यों का निर्वहन करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खाम्हा के सचिव कमलेश हल्दकार और बड़वारा की ग्राम पंचायत कुआं के सचिव कामता प्रसाद बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला सीईओ ने निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्रमशः ढीमरखेड़ा और बड़वारा नियत किया है। निलंबित लोक सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने लोकसेवकों पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की है। ढीमरखेड़ा और बड़वारा के जनपद पंचायत सीईओ से प्र