सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में हुआ हत्याकाण्ड का खुलासा ,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा पहाड़ पर पत्थर पटक कर कर दी हत्या महज 24 घंटे में पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश

 ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में हुआ हत्याकाण्ड का खुलासा ,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा पहाड़ पर पत्थर पटक कर कर दी हत्या महज 24 घंटे में पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश ढीमरखेड़ा | ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस नें इस मामले का पर्दाफास करते हुए हत्या करने वाले प्रेमी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर कों जंगल के नाले में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। युवती की शिनाख्त की गई। प्रथम दृष्टया जाँच पड़ताल करने पर यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ जिसकी बारीकी से जाँच कर परिस्थिति जन्य साक्ष्य कों एकत्रित कर हत्या के आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है आरोपी मृतिका का प्रेमी ही है । पुलिस नें बताया कि ग्राम रामपुर परासी हार के सामने जंगल पहाडी में युवती का शव मृतिका काजल कोल पिता लखन कोल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रामपुर के पहचान के रूप में की गई जिसका ग्राम रामपुर के ही सुमित उर्फ संजू कोल के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतिका काजल के

यह जनाब शराब की दुकान में क्या कर रहे हैं जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष पति द्वारा शासकीय वाहन का किया जा रहा दुरुपयोग

  यह जनाब शराब की दुकान में क्या कर रहे हैं   जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष पति द्वारा शासकीय वाहन का किया जा रहा दुरुपयोग बहोरीबंद । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष को शासकीय कार्यों में देखरेख एवं निरीक्षण के लिए शासकीय वाहन दिया गया है जिसका उपयोग जिला पंचायत अध्यक्ष को करना है एवं नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किए गए हैं किंतु यहां कटनी जिले की स्थिति कुछ भिन्न है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा के पति रमेश मेहरा शराब दुकान मे अपने करीबियों के साथ जाम छलकते नजर आ रहे हैं भला जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय वाहन का शराब की दुकान में क्या कार्य है रमेश मेहरा को शासन की गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं है इनके द्वारा जगह-जगह दबाव बनाकर अपना शौक पूरा किया जाता है वह भी शासकीय वाहन का दुरुपयोग  किया जा रहा है पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत सरपंचों के द्वारा दबी आवाज में उनके विषय में दबाव बनाकर किए जा रहे कार्यों का बखान किया जाता है किंतु रुतबा होने के कारण कोई भी सामने आने को तैयार नहीं है रमेश मेहरा शराब की दुकान से 

29 सितंबर को सांसद व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ ड्रोन तकनीक सीख कर जिले के युवा भरेंगे सपनों की उड़ान जिले को ड्रोन हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा प्रोजेक्ट पंख

 29 सितंबर को सांसद व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ ड्रोन तकनीक सीख कर जिले के युवा भरेंगे सपनों की उड़ान जिले को ड्रोन हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा प्रोजेक्ट पंख कटनी  |   जिले के युवाओं को तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिला प्रशासन एवं जिला ई-गवर्नेस सोसायटी द्वारा प्रोजेक्ट पंख का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके तहत जिले के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त अत्याधुनिक सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस लैब का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है एवं शुक्रवार 29 सितंबर को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद व्ही डी शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ कर जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक के निःशुल्क प्रशिक्षण की सौगात दी जाएगी । गौरतलब है कि विगत 04 सितंबर को प्रोजेक्ट पंख के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई थी जिसके उपरांत कलेक्टर अवि प्रसाद ने समस्त आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर प्रशिक्षण प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अमले द्वारा रिकॉर्ड समय में अत्याधुनिक ड्रोन लैब व क्लासरूम

मनरेगा अब नई उड़ान पर जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 99 प्रतिशत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज

 मनरेगा अब नई उड़ान पर जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 99 प्रतिशत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज ढीमरखेड़ा  |  नित नए प्रयोग पूरी पारदर्शिता एवं समय पर मजदूरी का हो भुगतान अधिक से अधिक श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही मिले रोजगार। इस बहु आयामी उद्देश्य की पूर्ति हेतु मनरेगा योजना अपने नवीन स्वरूप में गतिमान है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जहां वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अब तक सबसे अधिक मानवदिवस सृजन करने वाली जनपद है। इसी प्रकार एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति 99 प्रतिशत दर्ज की गई है जो अब तक जिला कटनी में सबसे अधिक है। जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य वर्तमान में मनरेगा योजनांतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सबसे अधिक हो रहे हैं। आज एन.आर.एम कार्याे में ढीमरखेड़ा 58 प्रतिशत खर्च कर प्रथम स्था न पर है। पूर्ण कार्याे के जियो टैग, विगत वर्षाे के अपूर्ण कार्याे को पूर्ण करने आदि में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में अग्रणी पंक्ति में है।आधार आधारित भुगतान (एबीपीएस) 54 हजार 200 सक्रिय श्रमिको को आधार आधारित भुगतान करते हुये जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में अव्वल स्थान पर है। निश्चित रूप से संसाधनों की न्

प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही पडी भारी चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

 प्रसव के रेफरल मामलों में लापरवाही पडी भारी चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग ऑफिसर को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस ढीमरखेड़ा | कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा के बाद दो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठया को संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करनें के निेर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अठया नें पी.एच.सी कन्हवारा के चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग आफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ अठया द्वारा जारी नोटिस में पी.एच.सी कन्हवारा ब्लॉक कन्हवारा मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र पटैल एवं नर्सिंग आफिसर मनीषा बर्मन द्वारा जोबीकला निवासी गर्भवती महिलाओं के हाईरिस्क में नहीं होनें के बाद भी पीएनसी के दौरान अनावश्यक रूप से जिला चिकित्सालय प्रसव हेतु रेफर किये जाना सही नहीं मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत कर

संजय सत्येंद्र पाठक के जतन के कारण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के नवीन भवन की फाइल पहुंची कलेक्ट्रेट

 संजय सत्येंद्र पाठक के जतन के कारण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के नवीन भवन की फाइल पहुंची कलेक्ट्रेट                                             ढीमरखेड़ा   |  ढीमरखेड़ा जनपद ढीमरखेड़ा भवन की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने विगत दिवस पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का ध्यान आकर्षित कराया था तो तत्काल विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पत्राचार करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद का ध्यान आकर्षित कराया बहरहाल जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के खस्ताहाल भवन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा के द्वारा फाइल जिला पंचायत कटनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास भेजा गया जिसको जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए फाइल को कलेक्टर के पास पहुंचा दिया है। वही जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे एवं जनपद सदस्यो ने पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को धन्यवाद दिया है। बहुत जल्द ही जनपद पंचायत भवन की स्वीकृति प्राप्त हों जायेगी ।

अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन

 अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन ढीमरखेड़ा | जिले मे अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किये जाने एवं उनके वेतन भुगतान संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जिले स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार समिति में एस.एम.मरावी  प्रभारी सहायक संचालक, कल्पना मिश्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीहटाई, वी.एल. रोहित प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं रेखा तिवारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल जिहुली  को रखा जाकर सप्ताह में मंगलवार एवं बुधवार को कार्यालयीन समय मे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कटनी में उपस्थित रह कर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।