सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उमरियापान खेल विकास समिति ने कलेक्टर को अभिनंदन पत्र प्रदान कर किया सम्‍मानित

 उमरियापान खेल विकास समिति ने कलेक्टर को अभिनंदन पत्र प्रदान कर किया सम्‍मानित कटनी |  तहसील ढ़ीमरखेड़ा के उमरियापान क्षेत्र के खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए बड़ी पहल करते हुये कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा ग्राम मड़ेरा में खेल मैदान निर्माण के लिए 3.74 हेक्‍टेयर शासकीय भूमि को खेल मैदान हेतु प्रदान किये जाने पर शुक्रवार को खेल विकास समिति, उमरियापान के पदाधिकारियों ने कलेक्‍टर को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। इस दौरान शहडोल सांसद प्रतिनिधी पद्मेश गौतम भी मौजूद रहे। खेल विकास समिति, उमरियापान के अध्‍यक्ष आशीष चौरसिया एवं अन्‍य सदस्‍यगणों ने कलेक्टर श्री तिवारी के इस कार्य के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि "आपके इस महान कार्य ने न केवल स्थानीय जनों में खेल के प्रति रुचि रखने वाले ढीमरखेड़ा क्षेत्र के युवाओं का सपना साकार किया, बल्कि लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर जनमानस की अपेक्षाओं को भी पूरा किया है। आपका अनुकरणीय साहस खेल प्रेमियों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।  खेल विकास समिति ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कामना की है कि कलेक्टर श्री ...

ग्राम बड़ा कछारगांव में सिलौड़ी चौकी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन

 ग्राम बड़ा कछारगांव में सिलौड़ी चौकी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कटनी  |  सिलौड़ी चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 06 जनवरी 2026 को ग्राम बड़ा कछारगांव स्थित बघराजी रोड पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच कैलाश चंद्र जैन की विशेष उपस्थिति रही। ग्राम चौपाल में गणमान्य नागरिकों में ओंकार उपाध्याय, शैलेश जैन सहित लगभग 50 ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक उपायों, कानून-व्यवस्था, अपराध से बचाव, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों तथा पुलिस से सहयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सुझाव एवं समस्याएं भी सुनी गईं तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। चौपाल का उद्देश्य पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय और विश्वास को मजबूत करना रहा। ग्राम चौपाल में सिलौड़ी चौकी का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा एवं जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

अगर इस देश में न्याय जिंदा होता तो संसद की आधी कुर्सियां खाली होती और जेलों में पैर रखने की जगह नहीं बचती

 अगर इस देश में न्याय जिंदा होता तो संसद की आधी कुर्सियां खाली होती और जेलों में पैर रखने की जगह नहीं बचती मध्यप्रदेश |  राजनीति, प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर गहराते अविश्वास का प्रतीक बनता जा रहा है। आम नागरिक के बीच यह चर्चा तेज है कि क्या कानून सबके लिए समान है, या फिर ताकत और पद के आगे न्याय अक्सर कमजोर पड़ जाता है। देश की संसद, जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है, वहीं कई जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आपराधिक मामलों के आरोप वर्षों से लंबित हैं। चुनाव जीतने के बाद भी इन मामलों का निपटारा नहीं हो पाता, और आरोपी खुलेआम सत्ता के गलियारों में घूमते नजर आते हैं।सवाल यह उठता है कि जब कानून बनाने वाले ही कानून के घेरे में हों, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा वहीं दूसरी ओर, जेलों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। छोटे अपराधों में पकड़े गए गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग के लोग वर्षों तक विचाराधीन कैदी बनकर जेलों में सड़ते रहते हैं। उनके पास न तो महंगे वकील होते हैं, न ही राजनीतिक संरक्षण ।  न्याय की धीमी गति उनके जीवन की सबसे बड़ी सजा बन जाती है। न्यायपालिका की प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रह...

क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह छोटे कछारगांव और दियागढ़ यज्ञ में होंगे उपस्थित, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

 क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह छोटे कछारगांव और दियागढ़ यज्ञ में होंगे उपस्थित, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल कटनी ।  क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आगामी 08 जनवरी 2026 को छोटे कछारगांव और दियागढ़ में आयोजित होने वाले यज्ञ समारोहों में भाग लेंगे। यह जानकारी योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर ने संपादक राहुल पाण्डेय को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह दोनों ग्रामों के यज्ञ कार्यक्रमों में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे । क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए 08.01.2026 को छोटा कछारगांव तथा दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। योगेंद्र सिंह दादा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक श्री सिंह छोटा कछारगांव में आयोजित होने वाले यज्ञ में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करेंगे। इसके पश्चात वे दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार...

105 ऐलक गोसलसागर जी के अवतरण दिवस पर गोसलपुर की गौशाला में शांति विधान, भक्ताम्बर पाठ एवं गौसेवा का भव्य आयोजन

 105 ऐलक गोसलसागर जी के अवतरण दिवस पर गोसलपुर की गौशाला में शांति विधान, भक्ताम्बर पाठ एवं गौसेवा का भव्य आयोजन कटनी |  सिहोरा आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को गोसलपुर नगर की पावन धरती पर स्थित दिव्योदय तीर्थ एवं विद्यासागर सेवाश्रम समिति की गौशाला, सम्मेदगिरी गोसलपुर में नगर गौरव, गौशाला के संस्थापक, अभिनव खारवेल भिक्षु, उदयगिरि–खंडगिरी उद्धारक, 105 ऐलक गोसलसागर जी महाराज के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर एक गरिमामय एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल शांति विधान के मंगल पाठ से हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने विश्व शांति, गौवंश संरक्षण एवं समाज के कल्याण की कामना की। इसके पश्चात गौशाला परिसर में 60 दीपकों से ऐलक श्री गोसलसागर जी महाराज की भव्य आरती की गई। आरती के साथ-साथ भक्तों द्वारा भक्ताम्बर स्तोत्र का सामूहिक पाठ भी किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।अवतरण दिवस के अवसर पर गौशाला में निवासरत समस्त गौवंशों को औषधि युक्त गुड़ के लड्डुओं का वितरण किया गया। समिति द्वारा ...

क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह छोटा कछारगांव व दियागढ़ यज्ञ में होंगे शामिल

 क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह छोटा कछारगांव व दियागढ़ यज्ञ में होंगे शामिल ढीमरखेड़ा । क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए 08.01.2026 को छोटा कछारगांव तथा दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक श्री सिंह छोटा कछारगांव में आयोजित होने वाले यज्ञ में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करेंगे। इसके पश्चात वे दियागढ़ में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे, जहां श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों के साथ यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेंगे । विधायक की उपस्थिति से दोनों ग्रामों में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों द्वारा उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन समितियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, प्रशासन की मौजूदगी में की गई कार्रवाई

 शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, प्रशासन की मौजूदगी में की गई कार्रवाई ढीमरखेड़ा ।  ग्राम ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 324, रकबा 0.12 हेक्टेयर के अंश भाग पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा हटाया गया । उक्त भूमि पर शेख सुबराती एवं राजेश सोनी द्वारा मकान एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कर कब्जा किया गया था ।  मामले में न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 0032 के तहत दिनांक 23 दिसंबर 2025 को बेदखली आदेश पारित किया गया था ।न्यायालय के आदेश के पालन में दिनांक 7 जनवरी 2026 को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । कार्रवाई के दौरान संबंधित राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए बेदखली की प्रक्रिया पूर्ण की गई । कब्जा हटने के बाद शासकीय भूमि को पुनः अपने अधीन लेकर आवश्यक अभिलेखों में प्रविष्टि की गई । प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा नियमों के उल्लंघन पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।