सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन

 प्रसूतिका की मौत के बाद भी नहीं जागा विभाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में बंद हुई प्रसव सुविधा, परेशान हो रहीं प्रसूता


सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे पूरा अस्पताल, मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग कर रहा छलावा, जिम्मेदार मौन 




कटनी | जनपद पंचायत रीठी की बड़ी पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत बड़गांव में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब दो माह से प्रसव सुविधा बंद है। बताया गया कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गावों की हजारों प्रसूताएं इसी स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित थी। लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में मची अंधेरगर्दी के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में एक भी महिला नर्स उपलब्ध नहीं है। लिहाजा प्रसव पूर्व होने वाली जांच एवं प्रसव सुविधा पूर्ण रूप से बंद है। महिलाओं को मजबूरन भटकना पड़ रहा है। बताया गया कि पूर्व में पदस्थ महिला नर्सों के अवकाश पर जाने के बाद से अस्पताल परिसर सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही नर्स। बड़गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेशभर में लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल रहा है। बावजूद इसके जिले के हिटलरशाह जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण अंचलों के मरीजों स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विकास खंड की कमान संभाल रहे बीएमओ की भूमिका सवालों के घेरे में दिखाई पड़ रही है। 

 *दर्जनों गांवों के लोगों के साथ छलावा*

सूत्रों की मानें तो रीठी विकास खंड के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव की व्यवस्था को स्ट्रेचर तक पहुंचाने में विभाग के ही कुछ कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही है। बताया गया कि यहां पदस्थ कर्मचारियों को मनमाने ढंग से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर रखा गया है। जिसके चलते रीठी जनपद की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त ग्राम पंचायत बड़गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। प्रदेश सरकार के राज में बिना डॉक्टर और बिना दवाईयों के सरकारी अस्पताल चल रहे हैं, जो समझ से परे है। स्वास्थ्य विभाग बड़गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों के साथ छलावा कर रहा है। जिस ओर ना तो जिम्मेदार अधिकारियों की नजर जा रही है और ना ही जनप्रतिनिधियों की।

*..तो बच जाती वर्षा की जान*

ग्रामीणों का कहना है कि बीते 9 अक्टूबर को रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेड़ा निवासी वर्षा आदिवासी पति रज्जन आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर रीठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस में मौत हो गई थी। महिला की मौत के लिए मृतका के पति ने कहा कि प्रसव पीड़ा होने पर वाहन के लिए फोन किया था लेकिन समय से वाहन नहीं पहुंचा। उसे अस्पताल लाने में काफी देर हो गई जिसके कारण उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में चिकित्सक और नर्स की तैनाती होती तो समय पर वर्षा का सुरक्षित प्रसव हो जाता और उसे इलाज मिल जाता तो शायद उसकी मौत नहीं होती। क्योंकि ग्राम भेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव से लगा हुआ है यहां के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने महज दस मिनट का समय लगता है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में नर्स ना होने के कारण प्रसूता वर्षा आदिवासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी लाया जा रहा था, इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने प्रसूतिका की जान ले ली। 

विभागीय सूत्र बताते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में वर्तमान व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में पदस्थ एक स्टाफ नर्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उक्त नर्स की राजनैतिक गलियारे में पकड़ मजबूत होने व बीएमओ की खास होने के चलते उसने भी बड़गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बाए-बाए कर लिया। ग्रामीणों ने प्रसूतिकाओं को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में स्टाफ नर्स की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

*इनका कहना है -*

बड़गांव में पदस्थ नर्सों के अवकाश पर जाने से दिक्कत आई है। वहां रीठी से एक नर्स को भेजा गया था। लेकिन परिसर में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण वो सेवाएं नहीं दे सकी। अब पानी की समुचित व्यवस्था कराई गई है और जल्द ही एएनएम और नर्स को पदस्थ कर व्यवस्थाएं सभांली जाएंगी। 

*मेघेनद्र श्रीवास्तव, बीएमओ रीठी*

टिप्पणियाँ

popular post

खुशियों की दास्तां, घूंघट से बाहर निकल आजीविका संवर्धन गतिविधि से लखपति दीदी बनीं प्रेमवती

 खुशियों की दास्तां, घूंघट से बाहर निकल आजीविका संवर्धन गतिविधि से लखपति दीदी बनीं प्रेमवती ढीमरखेड़ा |  कभी घर की चहार दीवारी में कैद रहकर घूंघट में रहने वाली विकासखण्ड कटनी के ग्राम पंचायत कैलवारा की श्रीमती प्रेमवती पटेल ने  स्व-सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बन गई हैं।। स्व-सहायता समूह की आजीविका संवर्धन गतिविधि के माध्यम से दुकान की विस्तारित स्वरूप देकर और कृषि कार्य में आधुनिक तकनीक की मदद से प्रेमवती अब हर माह 22 हजार रूपये  की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई हैं। प्रेमवती पटेल बताती है कि समूह से जुड़ने के पहले उनकी मासिक आमदनी हर माह करीब 8 हजार रूपये ही थी। परिवार चलाना भी मुश्किल हो पा रहा था, बच्चों  की देख-रेख में भी कठिनाई हो रही थी और पति कि छोटी दुकान थी, जो बहुत ज्यादा चलती भी नहीं थी। ऐसे में स्व -सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके लिए तरक्की  के द्वार खुल गए ।प्रेमवती ने 10 महिलाओं के साथ मिलकर संकट मोचन स्व-सहायता समूह गठित किया और वे स्वयं इस समूह की अध्यक्ष चुनीं गईं। उन्होंने इस समूह से जुड़कर  कृषि कार्य में उन्नत बीज...

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की शिकायतों के बाद डीईओ पृथ्वी पाल सिंह पर गिरी गाज, कटनी से हटाए गए, स्कूल शिक्षा विभाग ने जबलपुर किया तबादला, विवादों में घिरी रही कार्यशैली

 जिला पंचायत उपाध्यक्ष की शिकायतों के बाद डीईओ पृथ्वी पाल सिंह पर गिरी गाज, कटनी से हटाए गए, स्कूल शिक्षा विभाग ने जबलपुर किया तबादला, विवादों में घिरी रही कार्यशैली ढीमरखेड़ा ।  कटनी जिले में पदस्थापना के बाद से ही लगातार विवादों में रहने वाले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह को आखिरकार राज्य सरकार ने हटा दिया है। उन्हें जबलपुर जिले में कार्यालय संयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर कटनी में किसी भी जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आज शाम या कल तक नए जिला शिक्षा अधिकारी की पद स्थापना कर दी जाएगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह कटनी जिले में अपना 3 साल का निर्धारित समय भी पूरा कर चुके थे, लेकिन ऊपर तक पहुंच होने के कारण उन्हें हटाया नहीं जा रहा था। कटनी में पिछले 3 साल के दौरान शिक्षा विभाग में हुई अनियमितताओं की शिकायत जबलपुर से लेकर राजधानी तक पहुंची थी। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने भी वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत राज्य सरकार से की थी। स्थानीय स्तर पर...

समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 19 से, खरीदी 6 जुलाई से होगी शुरू

 समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 19 से, खरीदी 6 जुलाई से होगी शुरू कटनी । राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी। कृषक 19 जून से 6 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे, इसके बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन किया जाएगा।