विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने ढीमरखेड़ा में हुई समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं श्री कोरी
विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने ढीमरखेड़ा में हुई समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं श्री कोरी
कटनी | जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। समग्र ईकेवाईसी, निर्माणाधीन अपूर्ण निर्माण एवं विकास कार्य और आवास पूर्णता, श्रमिक नियोजन और लेवर बजट में वृद्धि, मनरेगा योजना अंतर्गत सामग्री भुगतान, एक बगिया मां के नाम, जल संवर्धन सहित एजेंडा के अनुसार अन्य विषयों पर प्रगति लाएं। इस आशय के निर्देश जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यजुवेंद्र कोरी ने बुधवार को मंगल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं योजना प्रभारी अधिकारियों को दिए।उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हर सिमरनप्रीत कौर द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को निरंतर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ श्री कोरी ने न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को विशेष रूप से सजग रहकर प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री अजय केसरवानी, आरपी मार्को,अभिषेक भार्गव, संतोष पाठक, धर्मेंद्र पटेल, अजिताभ सिंह ,केपी परोहा, विनोद एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें