सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

💥ब्रेकिंग न्यूज़💥 💥बड़ी घटना💥 अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, हादसे में मां बेटी की मौत दो अन्य राहगीर घायल,रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मगरधा में देर शाम हुई हृदय विदारक घटना, ग्राम में चारों तरफ फैला मातम।

 💥ब्रेकिंग न्यूज़💥 💥बड़ी घटना💥  अनियंत्रित डंपर घर में घुसा,  हादसे में मां बेटी की मौत दो अन्य राहगीर घायल,रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मगरधा में देर शाम हुई हृदय विदारक घटना, ग्राम में चारों तरफ फैला मातम।

रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला

 रेत में डस्ट मिलाकर हो रहा का निर्माण कार्य, जिम्मेदार बेखबर कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय का मामला ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के रीठी विकास खंड मुख्यालय हो रहे शासकीय निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है, अभी खेल मैदान के निर्माण कार्य अनियमितताओं का मसाला लगाने का मामला प्रकाश में आया ही था कि दूसरा मामला पोस्टमार्टम हाउस का सामने आ गया है। जहां ठेकेदार द्वारा रेत में डस्ट मिलाकर पोस्टमार्टम हाउस का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट भी लगाई जा रही है। देखा गया कि पहले से बनी बाउंड्री वॉल में छपाई कर नया करने का भी किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि उक्त निर्माण कार्य किस मद से, कितने रूपयों की राशि से और निर्माण कार्य कर कौन रहा इसका अता-पता भी किसी को नहीं है। निर्माण एजेंसी से मौके पर जानकारी दर्शाता बोर्ड तक नहीं लगाया है। ताकि मनमानी करने में खुली छूट मिली रहे।

अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा

 अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर, उपचार की तलाश में बछड़ा कटनी | ग्राम पहाड़ी निवार में शारदा चौक मुख्य मार्ग मिडिल स्कूल के पास एक बछड़े को किसी अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार ठोकर मारी गई। लिहाजा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल है और चलने फिरने में असमर्थ है। वाहन चालको के द्वारा ऐसा वाहन चलाया जाता हैं कि बेजुबान जानवर आएं दिन मौत के घाट उतर रहे हैं। स्मरण रहे कि यह कोई पहली घटना सड़क पर नहीं हुई बल्कि इसके पूर्व भी अनेकों बार यदा कदा जानकारियां सड़क में गायों के खत्म होने की या कहे बेजुबान जानवरो की आती रहती हैं। वही ताजा मामला निवार का सामने निकल के आ रहा हैं जहां एक बछड़ा घायल अवस्था में पड़ा हुआ हैं। ये बेजुबान जानवर तो बोल नहीं सकते पर इनकी मदद के लिए शासन प्रशासन या कहे समाजसेवियो को आगे आना चाहिए ताकि दर्द से कराह रहे बछड़े को उचित उपचार मिल सकें।

सेल्समैन हल्के राम सैनी के द्वारा राशन के वितरण में की जाती हैं घोर लापरवाही

 सेल्समैन हल्के राम सैनी के द्वारा राशन के वितरण में की जाती हैं घोर लापरवाही उमरियापान |  सहकारिता विभाग में नौकरी कर रहे सेल्समैनो की अगर मशीन चैक की जाएं तो कई कारनामों से पर्दा उठेगा। सेल्समैन हल्केराम सैनी की घोर लापरवाही को मशीन बयां कर रही हैं। फिंगर लगवाकर राशन की काला - बाजारी इनके द्वारा जमकर की जाती हैं। इनकी अनेकों बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारी इनके ऊपर कार्यवाही नहीं बल्कि अपनी कृपा बरसाते हैं। इनके द्वारा नमक का वितरण नहीं किया जाता जिसका कुछ समय पूर्व वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हल्केराम सैनी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। दो माह के फिंगर लगवाकर एक माह का राशन इनके द्वारा बाटा जाता हैं। इनकी पहुंच का पता इसी बात से लगाया जाता हैं कि अनेकों जगह में खरीदी प्रभारी के दायित्व में रहे लेकिन कभी ये केंद्र नहीं गए ऐसा लग रहा था मानों जैसे इनको पता ही नहीं हैं कि ये केंद्र प्रभारी हैं। खरीदी की कमान बिचौलियां के हाथ थी। खरीदी केंद्रों में सबसे ज्यादा नज़र अधिकारियों की बनी रहती हैं लेकिन खरीदी प्रभारी हल्केराम सैनी कुछ भी करे अधिकारियों को मतलब नहीं था अब सोचा जा सकता हैं कि क

विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर की जाती हैं राशन की काला - बाजारी

 विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर की जाती हैं राशन की काला - बाजारी ढीमरखेड़ा | सहकारी समिति खमतरा के अंतर्गत आने वाली उचित मूल्य दुकान पूर्व में देवरी - मारवाडी में पदस्थ विक्रेता मुकेश तिवारी के द्वारा जमकर काला - बाजारी की गई हैं। जब तक देवरी - मारवाडी में पदस्थ रहे तो ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत की जाती थी। लिहाजा अधिकारियों के द्वारा शिकायत को नज़र- अंदाज़ कर दिया जाता था। वहीं ग्रामीणों के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से राशन का वितरण किया जाता हैं। जब विक्रेता मुकेश तिवारी को लगा कि माजरा यहां बिगड़ सकता हैं तो तत्काल उचित मूल्य दुकान देवरी - मारवाडी से स्थानांतरण बिचुआ करवा लिया गया। जब मुकेश तिवारी देवरी - मारवाडी में पदस्थ थे तो नमक का वितरण तो किया ही नहीं जाता था और तो और दो माह की जगह पर एक माह का राशन वितरण किया जाता था। साजिश के तहत फिंगर लगवाकर राशन की हेरा - फेरी की जाती थी। सूत्रों की माने तो इनको नौकरी से कोई मतलब नहीं है फोन से इनकी नौकरी का कार्य चलता है। *ईओडब्ल्यू की हो जांच तो संपत्ति से उठेगा पर्दा* जब मुकेश तिवारी

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर कुंआ ग्राम राममय हों गया

  अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा को लेकर कुंआ ग्राम राममय हों गया  बहोरीबंद | 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे जिला कटनी की जनपद पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं के हनुमान ताल मोहल्ले के हनुमान मंदिर एवं खेरमाई के स्थान पर सुबह राम धुन एवं दोपहर 12:00 बजे से सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया है समस्त ग्राम - वासियों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण करें एवं धर्म लाभ लें । लिहाज़ा  शेषनाग धाम कुआ के राम जानकी मंदिर  में सुंदरकांड पाठ का आयोजन 17 तारीख से 22 तारीख तक  प्रतिदिन किया जा रहा है 22 तारीख को सुबह रामधुन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएंगा । प्रभात फेरी के उपरांत भंडारे का आयोजन होना हैं। क्षेत्रवासियों एवं ग्राम - वासियों से अनुरोध है कि शेषनाग धाम मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद प्राप्त करें   रिपोर्टर पारस गुप्ता

किराना व्यवसायी राजू गुप्ता का निधन

  किराना व्यवसायी राजू गुप्ता का निधन ढीमरखेड़ा | हरिओम किराना स्टोर्स उमरियापान के संचालक राजू गुप्ता का 50 वर्ष की उम्र में अस्वस्थता के चलते जबलपुर में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।